Responsive Scrollable Menu

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 16 राज्यों में इमरजेंसी का ऐलान, करीब पांच हजार उड़ान कैंसिल

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह तक कम से कम 16 राज्यों ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अमेरिका में इसकी वजह से उड़ान सेवा भी बाधित हुई है। तूफान से निपटने और तैयारी के लिए रिसोर्स जुटाने और बाकी चीजों के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

जिन राज्यों में इमरजेंसी की घोषणा की गई है, उनमें डेलावेयर, मिसौरी, अर्कांसस, लुइसियाना, मिसिसिपी, टेनेसी, अलबामा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना, वर्जीनिया, न्यूयॉर्क, केंटकी, मैरीलैंड, न्यू जर्सी और कैंसस शामिल हैं।

इसके साथ ही हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अमेरिकी मीडिया फ्लाइट अवेयर के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह 2 बजे तक रविवार के लिए तय 5,100 से ज्यादा विमानें कैंसिल हो गई हैं। कैंसलेशन की संख्या बढ़ती जा रही है; शुक्रवार रात से अब तक लगभग 1,000 और विमानें कैंसिल हुई हैं।

विमान बुक करने वाली साइट का कहना है कि अब तक शनिवार की लगभग 3,200 उड़ानों को कैंसिल किया जा चुका है। इससे पहले ट्रंप सरकार के दौरान हुए सबसे लंबे शटडाउन के दौरान ऐसा हुआ था। पिछले साल 9 नवंबर को शटडाउन के पीक के दौरान एयरलाइनों ने 1,900 से ज्यादा विमानों को कैंसिल किया था।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा था, मुझे रिकॉर्ड कोल्ड वेव और शीत तूफान के बारे में जानकारी दी गई है जो इस हफ्ते अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में आएगा। ट्रंप सरकार स्टेट और लोकल अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेट कर रही है। एफईएमए जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। सुरक्षित रहें और गर्म रहें!

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगातार हालात की जानकारी दी जा रही है। एक अधिकारी ने कहा, राष्ट्रपति पूरे दिन अपडेट ले रहे हैं और सभी विभागों के साथ लगातार संपर्क में हैं। ट्रंप प्रशासन मिलकर हालात पर नजर रखे।

वहीं, 28 फेमा अर्बन सर्च एंड रेस्क्यू टीमें भी तुरंत तैनाती के लिए तैयार हैं। संभावित लंबे समय तक बिजली गुल रहने और सड़कों के बंद होने को देखते हुए फेमा ने दक्षिण और पूर्वी इलाकों में आपातकालीन सामान पहले से पहुंचा दिया है। इनमें 70 लाख से ज्यादा भोजन पैकेट, 20 लाख लीटर से अधिक पानी, 6 लाख से ज्यादा कंबल और 300 से अधिक जनरेटर शामिल हैं।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

U19 World Cup के इतिहास में इस टीम ने पहली बार जीता मैच, 5 साल पहले किया था डेब्यू

U19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला. इस मैच ऐसी दो टीमों का आमना-सामना हुआ, जिन्हें अपनी पहली जीत की तलाश की. इसमें से एक टीम ने तो 5 साल पहले टूर्नामेंट में डेब्यू किया था. Sat, 24 Jan 2026 23:36:08 +0530

  Videos
See all

झूले की जिद बनी तमाशा, पत्नी चढ़ी टावर पर | #PublicSpectacle #ThrillStunt #Shorts #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T20:00:13+00:00

देशभक्ति का नज़ारा, सलाल डैम तिरंगे में रंगा | #SalalDam #JammuKashmir #Tiranga #IndianFlag #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T19:45:05+00:00

Sambhal Masjid Chaos: 'साठा' का खतरनाक नेटवर्क..योगी फोर्स करेगी ध्वस्त ! | UP Police | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T19:46:11+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: India-Brazil के बीच स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप पर चर्चा ! | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T19:30:08+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers