T20 World Cup 2026 से हटने के बाद बांग्लादेश को होगा भारी नुकसान, ICC देगी सजा, लगेगा करोड़ों का चूना
T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से होने वाला है. उससे पहले बांग्लादेश सरकार ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं खेलने का फैसला किया है. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों को जगह दी गई थी, जो 5-5 के चार ग्रुप में बांटी गईं थी. अब बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से हट चुका है. ऐसे में आईसीसी एक नई टीम का ऐलान बांग्लादेश की जगह पर करेगी. ऐसे में लगभग तय है कि स्कॉटलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मौका दिया जाएगा.
बांग्लादेश को उठाना पड़ेगा बड़ा खामियाजा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर तो हो गया है लेकिन उसे इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है. तो आज हम आपको बताएंगे कि, बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उसे क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.
बांग्लादेश को होगा करोड़ों का नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने के चलते बांग्लादेश को भारी नुकसान होने वाला है. बांग्लादेश को आईसीसी रेवेन्यू में 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 24 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा उसे ब्रॉडकास्टर का भी नुकसान होगा. उसके हाथों से स्पॉन्सरशिप भी जा सकती है.
???? CONSEQUENCES FOR BANGLADESH IF THEY DO NOT PLAY T20 WC 2026 ???? (PTI).
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 24, 2026
- 240 Crores loss of ICC revenue.
- Broadcaster's loss.
- Sponsorship loss.
- Board's income dropped nearly 60% or even more.
- India may not tour to Bangladesh in Aug-Sep, which are equal to 10 bilateral… pic.twitter.com/S8waBZGTEt
इसके साथ ही सबसे बड़े नुकसानों में से एक बांग्लादेश बोर्ड की इनकम में लगभग 60% या उससे भी ज्यादा की गिरावट आएगी. भारत अगस्त-सितंबर में बांग्लादेश का दौरा नहीं कर सकता है, जो दूसरे देशों के खिलाफ 10 बाइलेटरल मैच के बराबर का नुकसान बांग्लादेश को देगा.
आईसीसी ले सकता है बड़ा एक्शन
इसके साथ ही आईसीसी द्वारा भी बांग्लादेश को बड़ी सजा दे सकती है. आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को किसी टूर्नामेंट की मेजबानी देने पर प्रतिबंध लगा सकता है. बांग्लादेश ने साल 2011 में भारत के साथ मिलकर वर्ल्ड कप 2011 की मेजबानी की थी.
भारत के साथ बांग्लादेश के रिश्ते होंगे खराब
भारत में बांग्लादेश अपने खिलाड़ियों को खेलने के लिए नहीं भेज रहा है. इसके साथ ही वो बोल रहा है कि बांग्लादेश के खिलाड़ी भारतीय सरजमीं पर सुरक्षित नहीं है. ऐसे में दोनों देशों के खेल के मैदान पर रिश्ते खराब होंगे और बांग्लादेश को वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd T20: किस तारीख को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा अगला मैच, जानिए समय और स्थान
'अश्लील हरकत कर रहे थे मर्द', हरियाणा में मौनी रॉय के साथ हुई बदतमीजी, बोलीं- 'सदमे में हूं'
Mouni Roy Mistreated in Haryana: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हरियाणा के करनाल में हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान उनके साथ हुई एक परेशान करने वाली घटना को लेकर खुलकर बात की है. मौनी ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ की. इस पूरे मामले को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए साझा किया है. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'तस्वीरें लेने के नाम पर मेरी कमर पर हाथ रखा'
मौनी रॉय के अनुसार, जब वह मंच की ओर जा रही थीं, तब दर्शकों में मौजूद कई पुरुषों ने फोटो खींचने के बहाने उनकी कमर को छुआ. एक्ट्रेस ने लिखा, “पिछले दिन करनाल में एक इवेंट था और मैं मेहमानों के व्यवहार से बेहद निराश हूं, खासकर उन दो अंकल लोगों से जो दादा-दादी की उम्र के हैं. जैसे ही मैं मंच की ओर बढ़ी, कई पुरुषों ने तस्वीरें लेने के नाम पर मेरी कमर पर हाथ रख दिया. जब मैंने उनसे हाथ हटाने को कहा, तो उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया.”
स्टेज पर पहुंचते ही और बिगड़ी स्थिति
मौनी ने बताया कि मंच पर पहुंचने के बाद हालात और भी खराब हो गए. उनके मुताबिक, सामने खड़े दो पुरुषों ने अश्लील टिप्पणियां कीं, आपत्तिजनक इशारे किए और गालियां दीं. एक्ट्रेस ने लिखा, “दो अंकल मेरे सामने खड़े होकर अश्लील कमेंट कर रहे थे और गंदे इशारे कर रहे थे. मैंने पहले विनम्रता से उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया.” मौनी ने बताया कि वह परफॉर्मेंस के बीच में मंच से बाहर चली गई थीं, लेकिन फिर लौटकर उन्होंने अपनी प्रेजेंटेशनपूरी की. इसके बावजूद न तो वो लोग रुके और न ही आयोजकों या उनके परिवार के किसी सदस्य ने उन्हें वहां से हटाया.
नई कलाकारों को लेकर जताई चिंता
इस घटना से बेहद आहत मौनी रॉय ने इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नई लड़कियों को लेकर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, “अगर मेरे जैसी किसी के साथ ऐसा हो सकता है, तो मैं सोच भी नहीं सकती कि जो लड़कियां नई हैं और काम शुरू कर रही हैं, उन्हें किन हालातों का सामना करना पड़ता होगा. मैं अपमानित और सदमे में हूं और चाहती हूं कि इस असहनीय व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.”
‘कलाकार अपनी रोजी-रोटी कमाने आते हैं’
सख्त शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मौनी ने लिखा कि कलाकार केवल ईमानदारी से अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कहा, “हम कलाकार हैं और अपनी कला के जरिए ईमानदारी से काम करते हैं. सोचिए, अगर कोई इनके परिवार की महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार करे, तो ये क्या करेंगे? शर्म आनी चाहिए.”
वीडियो बनाने को लेकर भी लगाया आरोप
मौनी ने एक अन्य स्टोरी में बताया कि स्टेज ऊंचा होने के बावजूद कुछ लोग नीचे से गलत एंगल में वीडियो बना रहे थे. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने गालियां दीं. एक्ट्रेस ने लिखा,“मुझे अपने देश, अपने लोगों और अपनी परंपराओं से प्यार है, लेकिन यह व्यवहार बेहद शर्मनाक है. मर्द होने का घमंड! हम इन शादियों और कार्यक्रमों में खुशी बांटने जाते हैं, मेहमान होते हैं और बदले में ऐसा बर्ताव सहना पड़ता है.” इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग मौनी रॉय के समर्थन में सामने आए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Battle Of Galwan का पहला गाना Maatrubhumi रिलीज, सलमान खान के अंदाज ने जीता दिल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















