अमेरिका के 15 राज्यों में बर्फीले तूफान का खतरा:इमरजेंसी घोषित, 20 करोड़ लोगों पर संकट; 7000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल
अमेरिका में बर्फीले तूफान की चेतावनी के बाद 15 राज्यों में इमरजेंसी ने घोषित कर दिया है। वहीं दो दिनों में 7000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक, 20 करोड़ यानी करीब दो-तिहाई अमेरिकी इस तूफान की चपेट में आ सकते हैं। तूफान के डर से लोग ग्रॉसरी स्टोर पर जमा हो रहे हैं। कई दुकानों में पानी, अंडे, मक्खन और मीट की कमी हो गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान के साथ भारी बर्फबारी, बारिश और ठंड आएगी, जिससे हालात बेहद खतरनाक हो सकते हैं। ट्रांसपोर्टेशन अधिकारियों ने वीकेंड पर यात्रा में देरी और कैंसिलेशन की चेतावनी दी है। कई बड़े शहरों के एयरपोर्ट भी इससे प्रभावित हुए हैं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, शनिवार को अमेरिका में 3,200 से अधिक उड़ानें और रविवार को करीब 4,800 से उड़ानें रद्द हुईं। अमेरिका के कई इलाकों में 10 से 14 इंच तक बर्फबारी होने का अनुमान मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान अमेरिका के हाई प्लेन्स से शुरू होकर धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ेगा। इसके असर से मेम्फिस, नैशविल, वॉशिंगटन डीसी, बाल्टीमोर, फिलाडेल्फिया और न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में बर्फबारी होगी। सदर्न रॉकीज और प्लेन्स से लेकर मिड-अटलांटिक होते हुए नॉर्थ-ईस्ट तक भारी बर्फ गिरने का अनुमान है। NWS के अनुसार, कोलोराडो से लेकर वेस्ट वर्जीनिया और बोस्टन तक कई इलाकों में 12 इंट से ज्यादा बर्फ पड़ सकती है। न्यूयॉर्क शहर के आसपास के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह से सोमवार तक 10 से 14 इंच बर्फबारी हो सकती है और 30 मील प्रति घंटे की हवाएं चल सकती हैं। दक्षिण-पूर्वी अमेरिका के बड़े हिस्से में भी जमने वाली ठंड होगी। एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट कैंसिल की भीषण तूफान के कारण एयर इंडिया ने 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। यात्रा संबंधी सलाह में, एयरलाइन ने कहा कि रविवार की सुबह से सोमवार तक न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे उड़ान संचालन में दिक्कत हो सकती है। एयर इंडिया ने यात्रियों को अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करने और जरूरत पड़ने पर टिकट कैंसिल करने यह शिफ्ट करने जैसे दूसरे तरीकों पर विचार करने की सलाह दी है। बर्फ हटाने के लिए 1600 स्नो प्लो, 1 लाख 14 हजार टन नमक तैयार इमरजेंसी घोषित राज्यों में नेशनल गार्ड और रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है। न्यूयॉर्क गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि बर्फ हटाने के लिए पूरे राज्य में 1,600 से ज्यादा स्नो प्लो मशीन और 1,14,000 टन नमक तैयार है। नमक बर्फीली परत को पिघलाता है, जिससे सड़कों से बर्फ हटाने में आसानी होती है। होचुल ने लोगों से घर से काम करने, जरूरी सामान पहले से जमा करने की अपील की है। उन्होंने बर्फ हटाते समय सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। न्यूयॉर्क सिटी मेयर जोहरान ममदानी ने कहा कि 2 इंच बर्फ जमा होने पर हजारों सैनिटेशन वर्कर्स, 700 नमक स्प्रेडर और 2,200 स्नो प्लो तैनात किए जाएंगे। सबवे और बसें चलती रहेंगी, लेकिन लोग घर पर रहने की कोशिश करें। वर्जीनिया गवर्नर बोलीं- इलाके में कई दिन बिजली गुल हो सकती है वर्जीनिया गवर्नर एबिगेल स्पैनबर्गर ने कहा कि कई दिन बिजली गुल रह सकती है और इलाके से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है। टेक्सास गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि 2021 में हुए बड़े ग्रिड फेलियर की कोई आशंका नहीं है। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर कुछ आउटेज हो सकते हैं, लेकिन बड़े पैमाने पर बिजली गुल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लोकल पावर प्रोवाइडर तैयार हैं। वॉशिंगटन डीसी में मेयर म्यूरियल बोसर ने सुरक्षा के लिए नेशनल गार्ड्स की मांग है। ट्रम्प बोले- हमारी टीम तैयार, 300 जनरेटर और 6 लाख कंबल की व्यवस्था राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य और लोकल अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारी कर रही है। फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) भी पूरी तरह तैयार है। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मुझे इस हफ्ते अमेरिका में पड़ने वाली बहुत ठंडी लहर और बर्फबारी के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने तैयारियों को लेकर कहा कि “हमारी टीम राज्य और लोकल अधिकारियों के साथ काम कर रही है। FEMA पूरी तरह तैयार है।" FEMA ने 30 सर्च-एंड-रेस्क्यू टीम्स स्टैंडबाय पर रखी हैं। 70 लाख खाने के पैकेट्स और 6 लाख कंबल की व्यवस्था की है। 300 जनरेटर पहले से तैनात किए गए हैं।
ग्रोथ बढ़ाने के चक्कर में न करें ये गलती, ज्यादा खाद से पौधो को हो सकता हैं नुकसान
नए गार्डनर्स अक्सर सोचते हैं कि जितना ज्यादा खाद देंगे, पौधे उतने ही तेजी से बढ़ेंगे और ज्यादा फूल-फल देंगे। लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। पढ़ें, कैसे ज्यादा खाद पौधों की जड़ों को जला सकती है और उनका विकास रोक सकती है। हर गार्डनर चाहता है कि उसके पौधे तेजी से बढ़ें, हरे-भरे रहें …
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Mp Breaking News


















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)



