Responsive Scrollable Menu

अवामी लीग ने यूनुस सरकार के जनमत संग्रह की आलोचना की, जनता को गुमराह करने का आरोप

ढाका, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की अवामी लीग ने मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर तथाकथित रेफरेंडम (जनमत संग्रह) कराने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ संवैधानिक नियमों का बड़ा उल्लंघन है, बल्कि लोगों को गुमराह करने की एक सोची-समझी कोशिश है।

अवामी लीग ने कहा कि बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनावों के साथ होने वाला रेफरेंडम यूनुस सरकार का रचा हुआ एक मजाक है और यह देश के संवैधानिक इतिहास पर एक काला ​​धब्बा बना रहेगा। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि बिना किसी जनादेश वाली सरकार देश के लोगों को अंधेरे में रखते हुए देश का भविष्य तय करने की कोशिश कर रही है।

अवामी लीग ने कहा, “जुलाई 2024 में एक चुनी हुई सरकार को हटाने के लिए पूरे देश में सुनियोजित दंगे करवाने के बाद से जिस तरह मुहम्मद यूनुस और उनकी सलाहकार परिषद सत्ता में बनी रही, वह बांग्लादेश के संवैधानिक इतिहास का एक शर्मनाक अध्याय बन गया है। यह विदेशी फंडेड तख्तापलट, जिसे इस्लामी आतंकवादी समूहों और सेना के समर्थन से किया गया।”

बांग्लादेश के संविधान के नियमों पर जोर देते हुए पार्टी ने कहा, “संविधान का आर्टिकल 7 साफ तौर पर कहता है कि रिपब्लिक की सारी ताकतें लोगों की हैं। इसी बुनियादी सिद्धांत पर रेफरेंडम का संवैधानिक सिस्टम टिका है, जहां नागरिक सीधा अपनी मर्जी जाहिर करते हैं। फिर भी यूनुस सरकार की, तीस सुधार प्रस्तावों की बातें सीक्रेट रखते हुए रेफरेंडम का प्रस्ताव देने की हिम्मत सीधे संविधान की भावना से टकराती है।”

अवामी लीग ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में लोगों को अंधेरे में रखकर जनता की राय लेना जनमत संग्रह नहीं, बल्कि एक दिखावा है। प्रस्तावित सुधारों की असलियत बताए बिना जनता की राय कैसे मांगी जा सकती है?

अंतरिम सरकार के रेफरेंडम की आलोचना करते हुए पार्टी ने कहा, “जब कोई वोटर बैलेट बॉक्स के सामने खड़ा होता है, तो क्या उससे यह उम्मीद की जाएगी कि वह बिना यह जाने कि वह किस पर वोट कर रहा है, हां या ना में वोट देगा? यह न सिर्फ गैर लोकतांत्रिक है बल्कि यह लोगों की समझ और अधिकारों का बहुत बड़ा अपमान है। संविधान द्वारा गारंटीकृत सूचना का अधिकार, पारदर्शिता का सिद्धांत और लोकतांत्रिक भागीदारी की बुनियादी शर्तें, सभी को कुचला जा रहा है।”

अवामी लीग ने कहा कि यूनुस सरकार का हर कदम बांग्लादेश के लोगों के संवैधानिक अधिकारों को कम कर रहा है। विदेशी लोगों के कहने पर इस्लामी उग्रवादियों के समर्थन से और सेना के अंदर के लोगों की मदद से यह गैर-कानूनी ढांचा अब संविधान और लोकतंत्र को पूरी तरह खत्म करने पर तुला हुआ है। तीस सुधार प्रस्तावों की बातें छिपाते हुए रेफरेंडम करवाना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि यह लोगों के साथ सीधा धोखा है।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

आखिरी पलों में किन परिस्थियों से जूझ रहा था इंजीनियर युवराज? दो नए वीडियो हो रहे वायरल

नोएडा के सेक्टर‑150 में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में घटनास्थल से जुड़े दो नए मिले हैं. ये अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल रहे हैं. इसमें बताया जा रहा है कि ये वीडियो उस समय के हैं, जब इंजीनियर ने बोलना बंद दिया था. वीडियो बनाने वाला शख्स खुद को रात 11:45 बजे से मौके पर मौजूद बताया. इस वीडियो में वह कह रहा है कि कार की 11:45 बजे पानी में गिरने की जानकारी मिली थी.

रेस्क्यू ऑपरेशन पर सवाल

वीडियो में मौजूद शख्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उसने पूरे घटनाक्रम को कैमरे में पर बताते हुए कहा कि मौके पर हालात को दिखाया गया है. वीडियो में फायर विभाग, पुलिस, एंबुलेंस और अन्य संसाधनों की मौजूदगी दिखाई गई.

रेस्क्यू के वक्त कई तस्वीरें सामने आईं 

इन वीडियो के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नई तस्वीरें भी मिलीं. इसमें घटनास्थल के हालात और मौके पर मौजूद टीमें देखी गई. दोनों वीडियो घटनास्थल की बताई जा रही हैं. 

Continue reading on the app

  Sports

MS Dhoni: बल्ला पकड़कर लौटे एमएस धोनी, शुरू की IPL 2026 की तैयारी, साथ दिखा टीम इंडिया का पुराना खिलाड़ी

पिछले कुछ सालों से लगातार ये चर्चा चलती रही है कि अगला सीजन धोनी का आखिरी हो सकता है. मगर इस बार माना जा रहा है कि ये वाकई धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे में धोनी भी इसमें कुछ कमाल करते हुए विदा लेना चाहेंगे और इसलिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. Sat, 24 Jan 2026 16:50:22 +0530

  Videos
See all

होमवर्क न करने पर टीचर ने छात्र को पीटा |#teacherabuse #schoolincident #viralvideo #breakingnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T11:34:28+00:00

Viral: कलयुग के कालनेमि कौन? Akhilesh का योगी पर निशाना | Avimukteshwaranand | N18S #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T11:40:51+00:00

Breaking News: Eastern Pacific Ocean में America ने Drug तस्करों पर घातक हमला किया | Donald Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T11:37:56+00:00

Ranbhoomi: Iran पर हमले के लिए America पूरी तरह तैयार | US-Iran Tension | Khamenei | Israel | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T11:35:52+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers