Responsive Scrollable Menu

Kerala में PM Modi की गारंटी: LDF-UDF के कुशासन का होगा अंत, BJP लाएगी विकास का युग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चुनाव वाले राज्य तिरुवनंतपुरम के अपने दौरे के बाद कहा कि केवल भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए ही विकासशील केरलम के सपने को साकार कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यूडीएफ और एलडीएफ को राज्य के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि कल तिरुवनंतपुरम का दौरा अविस्मरणीय था। केवल भाजपा-एनडीए ही विकासशील केरलम के सपने को साकार कर सकता है, जबकि यूडीएफ और एलडीएफ को विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है।
 

इसे भी पढ़ें: PM Modi के वंशवाद वाले बयान पर DMK का पलटवार, 'देश में BJP नहीं, RSS का शासन है'


एक दिन पहले, प्रधानमंत्री ने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और एक यात्री ट्रेन सहित चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन किया। तिरुवनंतपुरम में एक सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की सराहना की और कहा कि यह वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) द्वारा दशकों से की गई उपेक्षा का अंत और विकास और सुशासन के एक नए युग की शुरुआत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए दोनों मोर्चों की आलोचना भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने ही अलग-अलग तरीकों से केरल को भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और तुष्टीकरण की राजनीति के दुष्चक्र में धकेल दिया है। भले ही वे अलग-अलग झंडे और चिन्हों का इस्तेमाल करते हों, लेकिन उनकी मूल राजनीतिक रणनीति और एजेंडा लगभग एक जैसे ही हैं: व्यापक भ्रष्टाचार, जवाबदेही का अभाव और विभाजनकारी सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना। दोनों पार्टियां भली-भांति जानती हैं कि सत्ता में आने का उनका अवसर हर पांच साल में फिर से आता है, फिर भी मूल मुद्दे अनसुलझे ही रहते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु को फंड: Manickam Tagore का Modi सरकार पर आरोप, 'बड़ी पाई लेकिन छोटा हिस्सा'


उन्होंने आगे कहा कि दशकों से, एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने ही तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की है, जिससे शहर बुनियादी सुविधाओं और अवसंरचना से वंचित रहा है। वामपंथी और कांग्रेस लगातार हमारे लोगों की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहे हैं। हालांकि, हमारी भाजपा टीम ने पहले ही एक विकसित तिरुवनंतपुरम की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इस शहर के लोगों से मैं कहता हूं: विश्वास रखें - वह बदलाव जो लंबे समय से प्रतीक्षित था, आखिरकार आने वाला है।

Continue reading on the app

Ballia में मामले की जांच के लिए रिश्वत लेने वाले दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बलिया जिले में एक मामले की जांच के लिए रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बांसडीह रोड थाने में थाना प्रभारी वंश बहादुर सिंह की तहरीर पर उप निरीक्षक रमाशंकर यादव के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 13 में शुक्रवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी)ओमवीर सिंह ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि आरोप है कि बांसडीह रोड थाना में जैनेन्द्र पाल के खिलाफ दर्ज मामले की जांच करते हुए उप निरीक्षक रमाशंकर यादव ने मुकदमे के वादी से अनुचित धन लाभ प्राप्त किया।

मामले की प्रारंभिक जांच करने वाले अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है आरोपी पुलिस उप निरीक्षक ने 17 हजार रुपये अनुचित तरीके से प्राप्त किए और उसने बाद में दस हजार रुपये लौटा भी दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने आरोपी उपनिरीक्षक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया।

Continue reading on the app

  Sports

U19 World Cup के इतिहास में इस टीम ने पहली बार जीता मैच, 5 साल पहले किया था डेब्यू

U19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला. इस मैच ऐसी दो टीमों का आमना-सामना हुआ, जिन्हें अपनी पहली जीत की तलाश की. इसमें से एक टीम ने तो 5 साल पहले टूर्नामेंट में डेब्यू किया था. Sat, 24 Jan 2026 23:36:08 +0530

  Videos
See all

AAJTAK 2 । 25 JANUARY 2026 । AAJ KA RASHIFAL । आज का राशिफल । मिथुन राशि । GEMINI । Daily Horoscope #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T23:30:18+00:00

AAJTAK 2 । 25 JANUARY 2026 । AAJ KA RASHIFAL। आज का राशिफल । मकर राशि । CAPRICORN । Daily Horoscope #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T23:30:21+00:00

AAJTAK 2 । 25 JANUARY 2026 । AAJ KA RASHIFAL । आज का राशिफल । मीन राशि । PISCES। Daily Horoscope #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T23:30:20+00:00

AAJTAK 2 । 25 JANUARY 2026 । AAJ KA RASHIFAL । आज का राशिफल । तुला राशि । LIBRA । Daily Horoscope #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T23:30:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers