ना मौसम की परवाह-ना हालात का डर, जज्बा ऐसा आफतें भी मान जाएं हार, सैनिकों की परेड ने जीता देश का दिल
Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों जांबाज सैनिकों की एक परेड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. कठिन मौसम और विपरीत हालात के बावजूद सैनिकों का अनुशासन, एकता और बुलंद हौसला साफ नजर आता है. तेज बारिश, ठंड या मुश्किल जमीन कुछ भी उनके कदमों को रोक नहीं पाता. हर कदम के साथ उनका जज्बा यही संदेश देता है कि देश की रक्षा के लिए वे किसी भी चुनौती से पीछे हटने वाले नहीं हैं. इस प्रेरणादायक वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और कमेंट्स में सैनिकों को सलाम कर रहे हैं. यूजर्स लिख रहे हैं कि यही असली देशभक्ति है, जहां कर्तव्य सबसे ऊपर होता है. कई लोगों का कहना है कि ऐसे दृश्य युवाओं को प्रेरित करते हैं और यह याद दिलाते हैं कि हमारी सुरक्षा के पीछे सैनिकों का कितना बड़ा बलिदान छिपा है. आप भी देखें ...
पंजाबियों के साथ थिरकी लड़की, बीच सड़क नगाड़ा गाने पर किया धमाकेदार डांस, नजारा देख रुक गई भीड़!
Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जबरदस्त डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क पंजाबियों के साथ बॉलीवुड गाने ‘नगाड़ा’ पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है. ढोल की तेज बीट्स पर लड़की की एनर्जी, एक्सप्रेशन्स और स्टेप्स इतने जबरदस्त हैं कि राह चलते लोग भी रुककर यह नजारा देखने लगते हैं. देखते ही देखते सड़क मानो डांस फ्लोर में बदल जाती है और माहौल पूरी तरह जश्न में डूब जाता है. वीडियो में दिख रहा जोश और मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है. आसपास मौजूद लोग तालियां बजाते और वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इस क्लिप को लाखों बार देखा जा चुका है और यूजर्स कमेंट्स में लिख रहे हैं कि पंजाबी म्यूजिक में वो ताकत है जो किसी को भी नाचने पर मजबूर कर दे. आप भी देखें ...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18





















