जब नशे में सलमान खान ने इस डायरेक्टर को पार्टी में जड़ा थप्पड़, बाद में खुद मांगी माफी
Subhash Ghai Birthday Special: 24 जनवरी 2026 को मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में डायरेक्टर का नाम एक बार फिर बॉलीवुड के एक पुराने और चर्चित किस्से के कारण सुर्खियों में है. बात उस दौर की है जब एक पार्टी में सलमान खान और सुभाष घई के बीच बड़ा विवाद हो गया था. सलमान खान जहां अपने स्टारडम और हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं वहीं उनका गुस्सैल स्वभाव भी अक्सर चर्चा में रहा है. कहा जाता है कि उस रात सलमान ने जरूरत से ज्यादा शराब पी ली थी और बात इतनी बढ़ गई कि एक्टर ने भरी पार्टी में सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया.
सलमान खान ने मांगी माफी
इस पूरे मामले का खुलासा बाद में सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि झगड़े के अगले दिन सलमान (Salman Khan) खुद उनके पास आए और पूरी घटना बताई. सलमान को अपनी गलती का एहसास हो चुका था और उन्होंने माना कि शराब इस झगड़े कि बड़ी वजह थी. सलीम खान ने बिना देर किये बेटे को सलाह दी कि गलती मानो और सुभाष घई से माफी मांगी. पिता की बात मानते हुए सलमान ने डायरेक्टर को फोन किया और उनसे दिल से सॉरी कहा. जिसके बाद ये मामला संभल गया और रिश्तों में सुधार हुई.
लड़ाई के बाद इस फिल्म में साथ किया था काम
दिलचस्प बात ये है कि इस विवाद के कुछ साल बाद सलमान खान और सुभाष घई ने फिल्म 'युवराज' में साथ काम भी किया. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा पाई लेकिन दोनों के रिश्ते पहले से काफी बेहतर हो चुके थे. आपको बता दें अब सुभाष घई सलमान खान के कई करीबी दोस्तों में से एक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 10 साल की है रानी मुखर्जी की बेटी, अब तक छिपा रखा है चेहरा, सोशल मीडिया पर एक भी तस्वीर मौजूद नहीं?
Murder in Delhi: शाहदरा के कैफे में घुसकर 24 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, सिर के आरपार निकली बुलेट
Murder in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दो दिन पहले दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या की घटना के बाद अब शाहदरा इलाके से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. मौजपुर क्षेत्र में शुक्रवार (23 जनवरी) देर रात 24 साल के युवक फैजान उर्फ फज्जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, यह वारदात रात करीब 11:28 बजे हुई, जहां युवक को 3 गोली मारी गई. एक गोली तो उसके सिर पर इस तरह मारी गई कि बुलेट खोपड़ी के आरपार हो गई.
#WATCH | Shahdara | Visuals from the area in Maujpur where a firing incident took place at 11.28 pm yesterday, resulting in the death of a 24-year-old man, Faizan @ Fazzi. https://t.co/BM2lePj8S2 pic.twitter.com/XFv8NmCWhr
— ANI (@ANI) January 23, 2026
परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
मृतक फैजान के भाई सलमान ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि उनके भाई को तीन गोलियां मारी गईं, जबकि पुलिस केवल दो राउंड फायर होने की बात कह रही है. सलमान ने दावा किया कि हमलावरों ने पूरी दो मैगजीन खाली कर दीं.
#WATCH | Delhi | On his brother, 24-year-old Faizan @ Fazzi, shot dead in the Maujpur area, Salman says, "My brother was shot three times, but the police said that two magazine rounds were fired. One bullet hit him in the head and went right through. Two bullets hit him in the… https://t.co/BM2lePj8S2 pic.twitter.com/32ooFQqPwh
— ANI (@ANI) January 23, 2026
सलमान के अनुसार, एक गोली फैजान के सिर में लगी जो आर-पार निकल गई, जबकि दो गोलियां उसकी छाती में लगी थीं. उन्होंने यह भी बताया कि फैजान के हाथों पर कट के निशान थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस पर चाकू से भी हमला किया गया था. सलमान ने भावुक होते हुए कहा कि उनके भाई ने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा.
परिवार का आरोप
परिजनों के मुताबिक, फैजान एक सीधा-सादा युवक था. उसने किसी से लोन लिया था, जिसे समय पर चुकाने में वह असमर्थ था. इसी बात को लेकर आरोपी बाप-बेटे उनके घर आए थे और झगड़ा किया था. इस दौरान परिवार को धमकियां भी दी गई थीं. सलमान ने बताया कि उन्होंने भजनपुरा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. परिवार अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि वे सिर्फ इंसाफ चाहते हैं और दोनों बाप-बेटे को जल्द गिरफ्तार किया जाए. फिलहाल हत्या के बाद से दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
Shahdara | Delhi Police says, "A firing incident was reported at PS Welcome at 11.28 pm today. On reaching the spot at 'Mr King Lounge and Café', Maujpur, one injured person, identified as Faizan @ Fazzi (24yrs.) S/o Sehroj Alam R/o JMC Welcome, was found. He was immediately…
— ANI (@ANI) January 23, 2026
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है. हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. मृतक फैजान वेलकम इलाके का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- Noida Engineer Death: नोएडा हादसे के बाद सवालों के घेरे में प्राधिकरण, दफ्तर पर ताला और बढ़ाई गई सुरक्षा
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















