Responsive Scrollable Menu

कांग्रेस नेता ने 10 बार पैर पकड़ माफी मांगी,VIDEO:पानीपत में महिला से मोबाइल नंबर मांगने का आरोप, ग्रामीणों ने पकड़ा तो बोला- तू मेरी बहन

पानीपत बस स्टैंड का एक वीडियो सामने आया है जिसमे कांग्रेस के एक नेता की लोग जमकर क्लास ले रहे हैं। नेता बार-बार एक महिला के पैरों की तरफ झुककर फिर घुटनों पर बैठकर माफी मांगते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है प्राइवेट बस में महिला का मोबाइल नंबर मांगने से उपजे विवाद के बाद ये सारा हंगामा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया। हालांकि इस संबंध में महिला की ओर से किसी थाने में शिकायत देने की बात सामने नहीं आई है। वीडियो में दिख रहे सतपाल वाल्मीकि इसराना हलके से कांग्रेस के टिकट के दावेदारों में शामिल रहे थे। हालांकि इस घटना और वायरल वीडियो को लेकर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया या पक्ष नहीं आया। दैनिक भास्कर एप की टीम ने जब उनका पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्होंने इतना ही कहा- किसी शोक सभा में हूं, अगली सुबह बात करूंगा। पूरे घटनाक्रम से जुड़े PHOTOS... यहां पढ़िए, क्या है पूरा मामला... टिकट की दौड़ में थे शामिल सतपाल वाल्मीकि इसराना विधानसभा क्षेत्र से सक्रिय राजनीति में हैं और 2024 के चुनावों में कांग्रेस की ओर से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए भी असहज स्थिति पैदा हो गई। वहीं स्थानीय विपक्ष अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

Continue reading on the app

नारनौल में रामभद्राचार्य की कथा के भव्य इंतजाम:30 एकड़ में पंडाल, 35 हजार की सीटिंग, हाई-प्रोफाइल मेहमान; RSS प्रमुख समेत कई CM आमंत्रित

नारनौल के श्याम मंदिर -जौरासी धाम में शनिवार से रामकथा व 151 कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ शुरू होगा। इसकी तैयारियों की भव्यता सबको चौंका रही है। 30 एकड़ में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है। 15 किलोमीटर एरिया में पुलिस सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। आयोजनों की सिक्योरिटी इंतजाम इससे अलग हैं। कथा व्यास जगद्गुरु रामभद्राचार्य को कथास्थल तक लाने के लिए डिफेंडर व रेंज रोवर समेत कई महंगी गाड़ियों का काफिला रहेगा। करीब 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है, हालांकि एंट्री सिर्फ उन्हीं को मिलेगी, जिन्हें संस्था पास जारी करेगी। आयोजन स्थल की भव्यता के साथ ही मेहमान की लिस्ट भी चौंकाने वाली है। इनमें RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत हरियाणा, महाराष्ट्र, यूपी, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के गवर्नरों और CM समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। कथा का आयोजन करवा रहे माइनिंग कारोबारी विनीत पिलानिया पर 6 दिसंबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड हुई थी। ED की यह कार्रवाई तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के करीबियों पर हुई थी। सबसे पहले जानिए कौन करवा रहा यह आयोजन चित्रकूट के नाम से संस्था, हरियाणा के खनन कारोबारी अध्यक्ष यह आयोजन आर्यवर्त सेवा न्यास चित्रकूट की ओर करवाया जा रहा है। नारनौल से सात किलोमीटर दूर स्थित जोरासी गांव में बने श्याम बाबा के मंदिर के पास आयोजन होगा। यह रामकथा रोजाना शाम को तीन बजे से छह बजे तक होगी। इस कथा से पहले शुक्रवार को शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। संस्था मूलरूप से चित्रकूट की है, जिसके संस्थापक विनीत पिलानिया हैं, जो माइनिंग का काम करते हैं। वे मूलरूप से चरखी दादरी के रहने वाले हैं। उनका यहां पर माइनिंग का कारोबार है। संस्था का गठन करीब एक साल पूर्व ही हुआ था। इसके अन्य पदाधिकारी भी माइनिंग से जुड़े लोग हैं। 3 महीने की तैयारियों में जानिए क्या 6 खास इंतजाम हुए एंट्री पाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संस्था के पदाधिकारियों ने शहर की अन्य धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर आयोजन का जिम्मा लिया हुआ है। करीब तीन माह से इसकी तैयारियां की जा रही थीं। संस्था की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए हैं। अब उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है। सात अलग-अलग रंग के पास जारी किए गए हैं। ये पास अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग रंगों के हैं। इन पास को दिखाने के बाद ही कथा स्थल पर एंट्री मिलेगी। 30 एकड़ में पंडाल, जयपुर से लाइटें मंगवाई करीब 30 एकड़ में पंडाल लगा हुआ है। कथास्थल व हवन स्थल को वाटर प्रूफ पंडाल से ढका है, ताकि बारिश व सर्दी से बचाव हो सके। लाइटिंग के लिए अलवर व जयपुर से विशेष लाइटें मंगाई गई हैं। 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पंडाल के बाहर ग्राउंड भी काफी बड़ा बनाया गया है, जहां पर लोगों के सुनने के लिए स्क्रीन लगाई गई हैं। 50 जगह कैमरे, विशेष कंट्रोल रूम में कनेक्शन सिक्योरिटी के लिए 50 जगह कैमरे लगाए गए हैं। पंडाल में जगह-जगह कैमरों के अलावा रास्तों पर भी कैमरे लगे हैं। जिनके संचालन के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। नारनौल व निजामपुर की ओर 6 जगह पार्किंग बनाई गई हैं। 8 दिन डायवर्ट रहेगा रूट, भारी वाहनों पर रोक 30 जनवरी तक नारनौल से निजामपुर रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। नारनौल की तरफ से निजामपुर जाने वाले वाहन अब मांदी से होते हुए निजामपुर की ओर जाएंगे। निजामपुर से नारनौल आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे 148-बी से होते हुए बाइपास का प्रयोग करके नारनौल की तरफ भेजा जाएगा। डिफेंडर-रेंज रोवर काफिले में चलेंगे कथा व्यास रामभद्राचार्य शुक्रवार को ही नारनौल पहुंच गए। वो विनीत पिलानिया की सेक्टर एक स्थिति कोठी में ठहरे हैं। वे रोजाना गाड़ियों के काफिले के साथ कथास्थल तक जाएंगे। रामभद्राचार्य के जाने-आने के लिए जो काफिला रहेगा उसमें डिफेंडर, रेंज रोवर जैसे कई महंगी गाड़ियां रहेंगी। पुलिस सिक्योरिटी के साथ प्राइवेट इंतजाम भी प्रशासन की ओर से एसपी पूजा वशिष्ठ दो बार आयोजन स्थल का जायजा ले चुकी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इस 15 किलोमीटर के नारनौल-निजामपुर रोड पर जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा आयोजकों की ओर से प्राइवेट सुरक्षाकर्मी भी लगाए हैं। जिनमें मेल-फीमेल दोनों हैं। ये खास ड्रेस कोड में तैनात रहेंगे। अब जानिए आयोजकों की मेहमान लिस्ट में कितने बड़े नाम शामिल हरियाणा में पहली बार हो रहा आयोजन ​​​​​​​आर्यवर्त सेवा न्यास के प्रवक्ता कपिल भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश में ही इस तरह का पहला आयोजन सेवा न्यास की ओर से हो रहा है। सेवा न्यास की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई हैं। कई राज्यों में निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। हालांकि कौन हस्ती किन दिन मेहमान रहेगी, ये शेड्यूल अभी सार्वजनिक नहीं किया है। मेहमानों की लिस्ट में भागवत समेत कई गवर्नर व सीएम RSS प्रमुख मोहन भागवत, यूपी CM योगी आदित्यनाथ, हरियाणा CM नायब सैनी, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा गवर्नर असीम घोष, राजस्थान गवर्नर हरी भाऊ किशन राव, मध्यप्रदेश गवर्नर मंगू भाई छगन भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री मनोहर खट्टर, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान समेत कई राजनीतिक हस्तियां आमंत्रित हैं। हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के भी आने की संभावना है। जन्म से दृष्टिबाधित रामभद्राचार्य, कठोर टिप्पणियों के लिए मशहूर जगद्गुरु रामभद्राचार्य एक संस्कृत विद्वान और हिंदू धर्मगुरु हैं। वे जन्म से ही दृष्टिबाधित हैं, फिर भी अपनी असाधारण विद्वत्ता के लिए जाने जाते हैं। उन्हें रामभक्ति परंपरा के प्रमुख आचार्य के रूप में माना जाता है। रामानंद संप्रदाय में उन्हें जगद्गुरु की उपाधि मिली है। उन्होंने संस्कृत, हिंदी और अवधी में कई रचनाएं की हैं। वे जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट का संचालन करते हैं। उन्हें 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। वे ज्वलंत मुद्दों पर अपनी तीखी और कठोर टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में, प्रयागराज में माघ मेले में चल रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रकरण में उन्होंने तल्ख रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने स्वयं नियमों का उल्लंघन किया है। उनके साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने अन्याय किया है। वे बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने वाले बयान का भी समर्थन कर चुके हैं। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- नारनौल में शराब-खनन कारोबारियों के घर रेड:पूर्व सरपंच को साथ ले गई ED; गैंगस्टर चीकू और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के करीबी हरियाणा के नारनौल में NIA के निशाने पर आने के बाद तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के करीबियों ED की रेड हुई थी। ED रामपुरा गांव के पूर्व सरपंच नरेश उर्फ नरसी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

  Sports

पहली बार हेड कोच बने सौरव गांगुली और टीम फाइनल में, बंगाल टाइगर का साउथ अफ्रीका में जादू चल गया

Sourav Ganguly SA20 final: प्रीटोरिया कैपिटल्स के SA20 के फाइनल में पहुंचने के बाद हेड कोच सौरव गांगुली ने कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता से कोच ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का सम्मान हासिल करता है. सौरव गांगुली पहली बार किसी टीम के हेड कोच बने हैं. Sat, 24 Jan 2026 23:57:03 +0530

  Videos
See all

वक ने बच्चे को एकांत में ले जाकर लूटा गहना | #silvertheft #viralvideo #theft #shortsviral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T20:15:00+00:00

बर्फ की चादर में लिपटा गुलमर्ग, पर्यटक खुश |#Gulmarg #Snowfall #Kashmir #Tourism #snowfall #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T20:15:01+00:00

गुलमर्ग में घाटी में बर्फबारी से सैलानियों में खुशी |#Gulmarg #Snowfall #Kashmir #Tourism #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T20:15:04+00:00

रास्ते पर अकेली युवती पर हमला, बहादुरी से बच गई | #viralvideo #womensafety #bravery #crimevideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T20:00:15+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers