Responsive Scrollable Menu

Amazon Layoffs: एक और बड़ी छंटनी की तैयारी, 16 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार।

अक्टूबर में आई रिपोर्ट्स के बाद से ही अमेज़न के कर्मचारियों के बीच अनिश्चितता का माहौल बना हुआ था। अब ऐसा लग रहा है कि वही आशंकाएं सच होती दिख रही हैं। बता दें कि पहले संकेत मिले थे कि कंपनी आने वाले महीनों में करीब 30 हजार पदों में कटौती कर सकती है, जिसमें से लगभग 14 हजार नौकरियों पर शुरुआती दौर में असर पड़ा था।

मौजूद जानकारी के अनुसार अब दूसरी और बड़ी लहर की तैयारी की जा रही है। कॉरपोरेट प्लेटफॉर्म्स पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक अमेज़न 27 जनवरी 2026 से लगभग 16 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आंतरिक संकेत और कर्मचारियों की पोस्ट इस दिशा में इशारा कर रही हैं।

गौरतलब है कि अगर यह आंकड़े सही साबित होते हैं, तो पिछले कुछ महीनों में अमेज़न से जाने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब 30 हजार के आसपास पहुंच सकती है। इससे पहले साल 2023 में भी कंपनी लगभग 27 हजार पदों में कटौती कर चुकी है, जिसे उस समय टेक सेक्टर की सबसे बड़ी छंटनियों में गिना गया था।

कई कर्मचारियों का मानना है कि इस नई कटौती की एक बड़ी वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का तेजी से बढ़ता इस्तेमाल है। अमेज़न सहित कई टेक कंपनियां अब एआई के जरिए कामकाज को ज्यादा ऑटोमेट कर रही हैं, जिससे कुछ भूमिकाओं की जरूरत कम हो रही है।

कर्मचारियों द्वारा ब्लाइंड जैसे प्लेटफॉर्म पर साझा की गई जानकारियों के अनुसार, एडब्ल्यूएस और कॉरपोरेट टीमों में काम करने वालों को मैनेजमेंट की ओर से पहले ही संकेत मिलने लगे हैं। कुछ पोस्ट में यह भी कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट प्लान यानी PIP पर रखा गया है, उन्हें दूसरों से पहले इस फैसले की सूचना दी जा सकती है।

फिलहाल अमेज़न की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कंपनी के भीतर बढ़ती चर्चाएं यह साफ कर रही हैं कि आने वाले हफ्ते हजारों कर्मचारियों के लिए बेहद अहम और अनिश्चित रहने वाले हैं।

Continue reading on the app

मिंट ग्रीन लहंगा में Monalisa का कातिल अंदाज,फैंस बोले-गुरु गर्मी आ गई

मोनालिसा का ग्रीन एम्ब्रॉयडर्ड लेहंगा लुक ट्रेडिशनल ग्लैम बनकर उभरा है। फ्लोरल ब्लाउज, चोकर, बैंगल्स संग स्मोकी मेकअप में भोजपुरी क्वीन ने शानदार स्टाइल शो ऑफ किया है। ओपन हेयर, सिड्यूसिव पोज़ ऑरेंज बैकग्राउंड में वे परफेक्ट नज़र आ रही हैं।

Continue reading on the app

  Sports

23 पारी 468 दिन बाद चमके सूर्या , तूफानी फिफ्टी गेंदबाजों को दहलाया, आखिरकार सूर्यग्रहण हुआ खत्म

Suryakumar Yadav smashed fifty: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 92 रनों की नाबाद पारी खेली. लंबे समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे सूर्यकुमार का टीम इंडिया के लिए 468 दिनों पार फिफ्टी लगाई है. आखिरी बार उन्होंने साल 2024 टीम इंडिया के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी. Fri, 23 Jan 2026 23:24:43 +0530

  Videos
See all

UN council meets for emergency Iran protests meeting. #Iran #MiddleEast #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T21:00:49+00:00

Shankaracharya Controversy : शंकराचार्य पर फूटा महंत राजू दास का गुस्सा ! #shankaracharya #rajudas #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T21:04:04+00:00

Are ICE immigration agents acting outside the law? | BBC Americast #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T22:00:04+00:00

NATO vs TRUMP: Gaza Peace Board पर छिड़ा घमासान! क्या है ये 'डर और डील' की रणनीति? Top News | War #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T22:00:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers