Responsive Scrollable Menu

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच निर्यात में लगातार पांचवें महीने गिरावट दर्ज

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कंगाल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गोते खा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2025 में पाकिस्तान का निर्यात 20.4 फीसदी गिर गया। आर्थिक संकट से घिरे पाकिस्तान के निर्यात में लगातार पांचवीं महीने गिरावट देखी गई।

पाकिस्तान के आर्थक संकट से जूझने के कई कारण हैं। पड़ोसी मुल्कों के साथ सीमा पर तनाव की वजह से व्यापार के लिए बॉर्डर का बंद होना इन कारणों में से एक है। चाहे भारत हो या फिर अफगानिस्तान, पाकिस्तान का दोनों ही मुल्कों के साथ सीमा पर भारी तनाव है। एक चीन के भरोसे पर पाकिस्तान के लिए व्यापार काफी महंगा पड़ रहा है।

द मालदीव इनसाइडर के एक आर्टिकल के मुताबिक, एक्सपोर्ट दिसंबर 2024 में लगभग 2.91 बिलियन डॉलर से घटकर लगभग 2.32 बिलियन डॉलर रह गया। दूसरी ओर, आयात में बढ़ोतरी जारी रही, जो लगभग 2 परसेंट बढ़कर 6.02 बिलियन डॉलर हो गया। इससे महीने का ट्रेड डेफिसिट लगभग 24 फीसदी बढ़कर 3.7 बिलियन डॉलर हो गया।

एक्सपोर्ट से होने वाली कमाई में लगातार कमी गहरी संरचनात्मक दिक्कतों की ओर इशारा करती है। इसमें प्रोडक्ट में कम डाइवर्सिफिकेशन, कॉम्पिटिटिवनेस में कमी और ग्लोबल वैल्यू चेन में ठीक से इंटीग्रेशन न होना शामिल है। एक्सपोर्ट में गिरावट का मतलब है विदेशों में मर्चेंडाइज की बिक्री से काफी फॉरेन एक्सचेंज जेनरेट करने में लंबे समय से मिल रही नाकामी।

पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 (जुलाई-दिसंबर) के पहले छह महीनों में निर्यात से होने वाली कमाई लगभग 8.7 फीसदी घटकर 15.18 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि आयात 11.3 परसेंट बढ़कर 34.39 बिलियन डॉलर हो गया।

इस समय के लिए ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 19.2 बिलियन डॉलर हो गया, जो पिछले साल के इसी समय के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा है। दशकों के डेटा के अनुसार, पाकिस्तान का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट एक छोटी रेंज में ही रहा है, और बढ़ती इंपोर्ट डिमांड या क्षेत्रीय प्रतिद्वियों के साथ तालमेल नहीं बिठा पाया है।

हाल के सालों में, पाकिस्तान की सरकारों ने अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और पेमेंट बैलेंस को सपोर्ट करने के लिए विदेशी ऑफिशियल फ्लो, विदेशी वर्कर से भेजे गए पैसे और कभी-कभी वित्तीय लोन पर बहुत ज्यादा भरोसा किया है।

हालांकि, इन उपायों ने एक्सपोर्ट डायनामिक्स की अंदरूनी कमजोरी को छिपा दिया, न कि उनके असली कारणों को ठीक किया है। दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार, यह कमजोरी अब ठोस आर्थिक दबाव में बदल रही है। एक्सपोर्ट में तेज गिरावट के साथ अगर इंपोर्ट में बढ़ोतरी देखें, तो पाकिस्तान के ट्रेड बैलेंस पर दबाव बढ़ गया है।

--आईएएनएस

केके/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

ह्वांगयान द्वीप के निकट विदेशी मालवाहक जहाज का बचाव अभियान

बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के दक्षिणी थिएटर कमान को दक्षिण चीन के सानशा शहर स्थित समुद्री सुरक्षा ब्यूरो से सूचना प्राप्त हुई कि गुरुवार शाम लगभग साढ़े 9 बजे फिलीपींस से चीन के क्वांगतोंग प्रांत की ओर जा रहा एक विदेशी बल्क कैरियर जहाज ह्वांगयान द्वीप के उत्तर-पश्चिम में लगभग 55 समुद्री मील की दूरी पर असंतुलित होकर झुक गया और उससे संपर्क टूट गया। जहाज पर कुल 21 चालक दल के सदस्य सवार थे।

सूचना मिलते ही दक्षिणी थिएटर कमान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बचाव अभियान के लिए आवश्यक संसाधन तैनात किए। हादसे वाले समुद्री क्षेत्र में व्यापक और निरंतर खोज अभियान के लिए सैन्य विमानों की व्यवस्था की गई, जबकि निकटवर्ती क्षेत्र में मौजूद चीन के दो तटरक्षक पोतों को भी तत्काल सहायता के लिए घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।

शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे तक, कुल 17 लोगों को बचा लिया गया था, जिनमें से 14 की स्थिति स्थिर बताई गई है, दो लोगों की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो चुकी है और एक व्यक्ति का उपचार जारी है। शेष लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

टीम इंडिया ने सिर्फ 92 गेंदों पर चेज किया 209 रन का टारगेट, कप्तान सूर्या ने खेली मैच विनिंग पारी

IND vs NZ 2nd T20I: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में टीम इंडिया ने 209 रन के टारगेट को काफी आसानी से हासिल कर लिया. Fri, 23 Jan 2026 22:27:32 +0530

  Videos
See all

UK PM Keir Starmer calls Donald Trump's remarks about Nato troops 'insulting' | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T17:05:56+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | Kerala में पीएम Modi का जबरदस्त रोड शो | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T17:12:58+00:00

Punjab Congress में दलित vs जट्ट सिख, Charanjit Singh Channi के बयान पर Raja Warring का पलटवार ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T17:03:56+00:00

Liz Hurley and Anna Wintour among mourners at Valentino's funeral in Rome. #Valentino #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T17:10:43+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers