जसप्रीत बुमराह को हर दूसरे मैच में क्यों मिल रहा है रेस्ट? पिछले 50 दिनों में खेले हैं सिर्फ इतने T20I मैच
Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज खेल रही है. यह सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है, जो वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं, लेकिन दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग 11 से जसप्रीत बुमराह बाहर हैं. इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया.
जसप्रीत बुमराह को दूसरे टी20 में दिया गया रेस्ट
जसप्रीत बुमराह को हर दूसरे मैच में रेस्ट दे दिया जा रहा है. पिछले 50 टी20 मैचों में जसप्रीत बुमराह सिर्फ 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 14 ओवर ही गेंदबाजी की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से प्लेइंग 11 में बदलाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बुमराह को आराम दिया गया है. उनकी जगह हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका मिला है. इसका मतलब साफ है कि बुमराह पूरी तरह से फिट हैं.
पिछले 50 दिन में सिर्फ 4 टी20I मैच खेले हैं जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह साल 2025 से लेकर अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 14 मुकाबले खेले हैं. जबकि इस दौरान टीम इंडिया ने कुल 23 टी20 मैच खेले हैं. इतना ही नहीं बुमराह वनडे मैच भी कम खेल रहे हैं, ताकि वो टी20 पर फोकस कर सकें. साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज का जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं थे. इसके बाद हाल में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे. उम्मीद थी कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के सभी मैच खेलेंगे, लेकिन अब उन्हें दूसरे मैच में आराम दिया गया है.
जसप्रीत बुमराह पिछले एक साल में कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 44.1 ओवर्स गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 23 की औसत से कुल 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनामी रेट 7.29 रहा है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में बुमराह ने 3 ओवर में 29 रन लुटाए थे, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए.
यह भी पढ़ें: पानी पीने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे भारतीय खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन, अजीबोगरीब तरीके से हुए Run-Out
नागालैंड में ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समझौता, दुर्गम इलाकों तक पहुंचेगी मेडिकल मदद
कोहिमा, 23 जनवरी (आईएएनएस)। नागालैंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। राज्य में ड्रोन तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को कोहिमा में योजना एवं परिवर्तन विभाग के अंतर्गत नागालैंड जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनजीआईएसआरएससी) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के बीच यह एमओए साइन हुआ। इसके तहत राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में ड्रोन तकनीक को शामिल किया जाएगा।
अधिकारी के अनुसार, यह सहयोग नागालैंड के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों, दूरदराज क्षेत्रों तथा सीमित पहुंच जैसी चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा। ड्रोन के जरिए आपातकालीन मेडिकल सप्लाई पहुंचाई जाएगी, साथ ही बीमारी फैलने की स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया संभव हो सकेगी।
ड्रोन तकनीक का उपयोग मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए वेक्टर कंट्रोल अभियानों में हवाई सहायता देने और जियोस्पेशियल मैपिंग के जरिए बेहतर योजना एवं निर्णय लेने में भी किया जाएगा।
समझौते के तहत एनजीआईएसआरएससी ड्रोन संचालन, क्षमता निर्माण, डेटा विश्लेषण और सभी नियामक प्रावधानों के अनुपालन की जिम्मेदारी निभाएगा, जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग लॉजिस्टिक सहयोग, समन्वय और तैनाती की योजना तैयार करेगा।
एनजीआईएसआरएससी के सीनियर प्रोजेक्ट डायरेक्टर म्हाथुंग किथान ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में उभरती तकनीकों को शामिल करना बेहद जरूरी है और ड्रोन तकनीक अपनाने से पहाड़ी राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधान निदेशक मेरेनिनला सेनलेम ने कहा कि यह सहयोग आपात स्थितियों और आपदाओं के दौरान राज्य की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि आपात स्वास्थ्य अभियानों और आपदा के समय आवश्यक मेडिकल सामग्री की समय पर आपूर्ति में यह पहल अहम भूमिका निभाएगी।
यह एमओए नागालैंड को तकनीक-सक्षम और मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली की ओर ले जाने वाला एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और जनकल्याण के लिए उभरती तकनीकों के उपयोग में अंतर-विभागीय सहयोग का एक मॉडल भी प्रस्तुत करता है।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation

















.jpg)





