Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Recap: मायरा और वाणी के बीच फंसी अभीरा, इस हफ्ते पोद्दार हाउस में शुरू हुआ नया ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Week Recap: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. पिछले हफ्ते मायरा का बर्थडे हाईलाइट रहा था, जिसमें काफी ड्रामा देखने को मिला था और सप्ताह के अंत तक अरमान के सामने मेहर की सच्चाई सामने आ गई थी और सभी लोगों को पता चल गया था की वाणी के असली माता-पिता कौन है. वहीं, इस हफ्ते वाणी और मायरा के बीच अभीरा फंसती नजर आए. एक तरफ जहां अभीरा को वाणी की चिंता थी, वहीं दूसरी तरफ सभी घरवाले उसे घर से दूर भेजना चाह रहे थे.
वाणी-मायरा के बीच फंसी अभीरा
दरअसल, अभीरा वाणी की देखभाल कर रही है, जो विद्या और दादी सा को पसंद नहीं आ रहा है. विद्या वाणी को कुछ ऐसा कह देती है, जिस वजह से वो घर छोड़कर चले जाती है. फिर अभीरा उसे ढूंढती है, दूसरी ओर मेहर वाणी को देख लेती है और उसे कार से मारने की कोशिश करती है. लेकिम अभीरा वाणी को बचा लेती है. दूसरी ओर मायरा और वाणी के बीच में डांस कंपटीशन होता है, जिसमें दोनों के बीच अभीरा फंस जाती है. क्यों कही ना कही मायरा को लग रहा है कि उसकी मां का प्यार वाणी को मिल रहा है, जो उसे पसंद नहीं आ रहा. वहीं, अरमान फैसला लेता है कि वाणी को बोर्डिंग स्कूल भेजा जाएगा.
प्रेग्नेंसी में पपीता खा लेगी कियारा
दूसरी ओर कियारा की लाइफ में भी ड्रामा चल रहा है. जहां बार-बार सुरेखा उसे सुना रही है, जिस वजह से वो परेशान होती है. फिर शो में अचानक कियारा के पेट में दर्द होता और उसकी मां मनीषा और पिता भी घर आते हैं. तब मनीषा को पता चलता है कि सुरेखा ने कियारा को पपीते की सबजी खिलाई थी, जिस वजह से मनीषा गुस्सा हो जाती है. लेकिन बाद में डॉक्टर बताती है कि कियारा की पुरानी नशे की आदत की वजह से उसके पेट में दर्द है और प्रेग्नेंसी में दिक्कत हो रही है. अब शो में आगे देखने को मिलेगा कि कैसे सुरेखा कियारा का सच जानकार रिएक्ट करेगी. दूसरी ओर वाणी के जाने से अभीरा का हाल क्या होगा.
ये भी पढ़ें- YRKKH: प्रेग्नेंसी में कियारा का पपीता खिला देगी सुरेखा, शो में आएगा जबरदस्त द्विस्ट
डांस करते वक्त शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी संग हुआ Oops मूमेंट, वायरल हुआ वीडियो
O Romeo Trailer Launch: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म O Romeo का जबरदस्त बज बना हुआ है और फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्ससाइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच O Romeo का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देखकर ऑडियंस टोटली गदगद हो गई है. वहीं ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी ने कपल डांस किया, जहां दोनों की केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया. हालांकि इस फन मूमेंट में एक छोटा सा oops मूमेंट भी देखने को मिला, जब शाहिद का पैर तृप्ति के ऑउटफिट में फंस गया, लेकिन एक्टर ने बड़े स्मार्ट तरीके से सिचुएशन को बैलेंस कर लिया.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















