Responsive Scrollable Menu

बर्फ की सफेद चादर से ढंका माता वैष्णोदेवी का दरबार, सामने आया खूबसूरत वीडियो

Mata Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के त्रिकुट पर्वत पर विराजमान माता वैष्णो देवी के पावन धाम ने  श्रद्धालुओं को अद्भुत और अविस्मरणीय दृश्य का साक्षी बना दिया. भारी बर्फबारी ने माता के भवन और आसपास के क्षेत्रों को ऐसी सफेद चादर से ढक दिया है, मानो स्वयं प्रकृति ने अपने हाथों से दरबार का श्रृंगार किया हो. हिमपात से सजे पहाड़, चमकती बर्फ और शांत वातावरण ने पूरे धाम को अलौकिक आभा प्रदान कर दी है, जिसे देखकर हर भक्त भाव-विभोर हो उठा.

मौसम की मार, सुरक्षा की प्राथमिकता

कटरा समेत आसपास के इलाकों में सीजन की पहली बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी ने यात्रा मार्गों को फिसलन भरा बना दिया. इन हालातों को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला लिया है. प्रशासन ने यात्रियों को कटरा में ही रोक दिया है और मौसम सामान्य होने पर यात्रा बहाल करने की बात कही है.

बर्फ से ढका भवन, तस्वीरों में कैद दिव्यता

सुबह से जारी हिमपात ने माता के भवन, पवित्र मार्गों और वादियों को पूरी तरह से सफेद रंग में रंग दिया है. बर्फ से ढके ध्वज, छज्जे और मंदिर परिसर के दृश्य किसी दिव्य लोक का आभास कराते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में बर्फ के बीच जगमगाता दरबार श्रद्धालुओं की आस्था को और गहरा कर रहा है. हर ओर गूंजते ‘जय माता दी’ के जयकारे वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं.

 

पुरानी गुफा और हिमपात का दुर्लभ अवसर

इन दिनों भवन पर मौजूद श्रद्धालुओं के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है. माता की प्राचीन गुफा के द्वार भी दर्शन के लिए खुले हुए हैं. ऐसे में जो यात्री पहले से भवन तक पहुंच चुके हैं, उन्हें माता के आद्य स्वरूप के दर्शन के साथ-साथ बर्फबारी के इस दुर्लभ नजारे का भी अनुभव मिल रहा है. भक्तों का कहना है कि बर्फ के बीच किए गए दर्शन जीवन भर की स्मृति बन गए हैं.

आस्था के आगे नतमस्तक मौसम

यात्रा अस्थायी रूप से रुकी होने के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. कटरा में रुके भक्तों का कहना है कि वे श्राइन बोर्ड के फैसले का सम्मान करते हैं, क्योंकि सुरक्षा सबसे अहम है. उनका विश्वास है कि जब माता बुलाएंगी, तब दर्शन जरूर होंगे. आस्था, धैर्य और विश्वास के साथ श्रद्धालु मौसम के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं-इस भरोसे के साथ कि माता का आशीर्वाद अवश्य मिलेगा.

यह भी पढ़ें - वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई, त्रिकुटा पहाड़ियों पर बारिश के साथ बर्फबारी, नए रजिस्ट्रेशन पर लगाई पाबंदी

Continue reading on the app

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, रियल्टी स्टॉक्स में रहा दबाव

मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बड़ी बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 769.67 अंक या 0.94 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 81,537.70 और निफ्टी 241.25 अंक या 0.95 अंक की गिरावट के साथ 25,048.65 पर बंद हुआ।

बाजार में दबाव बनाने का काम रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी रियल्टी 3.34 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 2.27 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 1.92 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस 1.80 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा 1.69 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 1.54 प्रतिशत और निफ्टी कमोडिटीज 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में करीब सभी मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं।

सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, एचयूएल, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट गेनर्स थे। इटरनल, इंडिगो, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, बीईएल, एसबीआई, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल और एमएंडएम लूजर्स थे।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,045.65 अंक या 1.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,145.65 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 324.50 अंक या 1.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,352.75 पर था।

बाजार के जानकारों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी और पीएमआई के मजबूत आंकड़ों के बाद भी भारतीय इक्विटी मार्केट में बड़ी बिकवाली देखने को मिली। इसकी वजह डॉलर के मुकाबले रुपए का रिकॉर्ड लो और एफआईआई की ओर से लगातार बिकवाली करना है। इससे निवेशकों का सेंटीमेंट नकारात्मक बना हुआ है।

आने वाले समय में बाजार के लिए फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती और आम बजट अहम कारक होंगे।

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते भारतीय बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सेंसेक्स 28 अंक की मामूली बढ़त के साथ 82,335 और निफ्टी 55 अंक की बढ़त के साथ 25,344 पर खुला।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

23 पारी 468 दिन बाद चमके सूर्या , तूफानी फिफ्टी गेंदबाजों को दहलाया, आखिरकार सूर्यग्रहण हुआ खत्म

Suryakumar Yadav smashed fifty: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 92 रनों की नाबाद पारी खेली. लंबे समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे सूर्यकुमार का टीम इंडिया के लिए 468 दिनों पार फिफ्टी लगाई है. आखिरी बार उन्होंने साल 2024 टीम इंडिया के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी. Fri, 23 Jan 2026 23:24:43 +0530

  Videos
See all

Iran's Strict Warning to Trump: क्या Khamenei के जाल में फंस गए ट्रंप? | US-Iran Conflict | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:31:19+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | हर हिल स्टेशन पर क्यों होता है एक मॉल रोड? #mallroad #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:41:55+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | India की इकॉनमी..US-चीन से भी आगे निकलने वाली! | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:31:39+00:00

Inside Yemen's UAE-run secret prisons | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:31:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers