धुरंधर 2’ के टीजर पर आदित्य धर ने तोड़ी चुप्पी:बोले- जल्द आएगा टीजर; पहले बॉर्डर-2 के साथ अटैच होने की थी खबरें
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर 2’ को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। पहली फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक बेसब्री से ‘धुरंधर-2’ का टीजर का इंतजार कर रहे हैं। खबरें आई थीं कि धुरंधर-2 का टीजर बॉर्डर-2 के साथ रिलीज जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। अब इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने खुद टीजर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, शुक्रवार को एक फैन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में मीम शेयर किया था, जिसमें लिखा था- “आदित्य धर मजाक नहीं, टीजर जल्दी रिलीज करो।” आदित्य धर ने उस मीम को री शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जवाब दिया है। फैन के इस मीम पर रिएक्शन देते हुए आदित्य धर ने लिखा- “टीजर कुछ ही दिनों में रिलीज होगा।” हालांकि उन्होंने टीजर की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि यह 26 जनवरी को रिलीज हो सकता है। टीजर को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि उन्होंने किसी फिल्म या सीरीज का बेसब्री से इंतजार नहीं किया। वहीं, कई लोगों का मानना है कि ‘धुरंधर 2’ का टीजर अब तक का सबसे ज्यादा चर्चित टीजर बन सकता है। बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट के एंड-क्रेडिट सीन में यह साफ कर दिया गया था कि ‘धुरंधर' का सेकंड पार्ट 19 मार्च को रिलीज किया जाएगा। एंड-क्रेडिट सीन में आर माधवन द्वारा रणवीर सिंह के किरदार को जसकीरत सिंह रंगी कहे जाने के बाद फैंस ने इसे आदित्य धर की पिछली फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से जोड़ना शुरू कर दिया था। 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह एक्शन स्पाई थ्रिलर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने दुनियाभर में 1300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। फिल्म पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी अहम किरदारों में नजर आए हैं।
Border 2 Movie Review: 29 साल पुराना वाला फ्लेवर तो है, लेकिन टेस्ट में कमी
Border 2 Movie Review: साल 1997 में जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' ने देशभक्ति की जो परिभाषा लिखी, वह आज भी हर भारतीय के जहन में जिंदा है. ठीक 29 साल बाद, उसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए 'बॉर्डर 2' आज 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की नई टुकड़ी सरहद पर मोर्चा संभालती नजर आ रही है. फिल्म में पुरानी 'बॉर्डर' वाला फ्लेवर और गहरे इमोशन्स तो हैं, लेकिन क्या यह तकनीक की चकाचौंध के बीच उस 'मिट्टी की सोंधी खुशबू' और सादगी वाले ओरिजिनल टेस्ट को बरकरार रख पाई?
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18



















