ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग ने मचाया तांडव, लोगों को शहर छोड़ने का आदेश, सड़कें भी हुईं बंद
सिडनी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण में लगी बड़ी जंगल की आग का असर अब आवाजाही पर भी हो रहा है। आग की वजह से इलाके में सड़कें बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही आस-पास के शहरों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। हालात का आकलन करते हुए इसकी तैयारी पहले ही कर ली गई थी।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के डिपार्टमेंट ऑफ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (डीएफईएस) ने शुक्रवार सुबह जारी एक अलर्ट जारी कर कहा कि राज्य के दक्षिणी कोस्ट पर पर्थ से 420 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में फिट्जगेराल्ड रिवर नेशनल पार्क में लगी आग से जान और घरों को खतरा है।
लगभग 2,000 की आबादी वाले रेवेन्सथोर्प सहित आस-पास के कई शहरों के रहने वालों और आने-जाने वालों को आदेश दिया गया है कि अगर रास्ता साफ है तो वे वहां से निकल जाएं। डीएफईएस के अलर्ट में कहा गया, आप खतरे में हैं और बचने के लिए तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है।
इसके साथ ही जो लोग रुकना चाहते हैं, उन्हें बहुत ज्यादा गर्मी के खतरे की वजह से घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। यह आग 16 जनवरी को नेशनल पार्क में बिजली गिरने से लगी थी और शुक्रवार सुबह तक 60,000 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन जल चुकी थी।
रेवेन्सथोर्प के पश्चिम में एक मेन हाईवे बंद कर दिया गया है, और उत्तर में न्यूडेगेट शहर में एक इवैक्यूएशन सेंटर खोला गया है। फिट्जगेराल्ड रिवर नेशनल पार्क की झाड़ियों में लगी आग शुक्रवार सुबह दक्षिण-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में लगी चार बड़ी आग में से एक थी।
पर्थ से करीब 120 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में बसे चार छोटे शहरों के करीब 1,500 लोगों को खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं। जंगल में लगी आग बेकाबू होकर उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ रही है। इसी वजह से लोगों को इन शहरों को खाली करने के लिए कहा गया है।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि फिट्जगेराल्ड रिवर नेशनल पार्क से 60 किलोमीटर उत्तर में डन रॉक नेचर रिजर्व और नेशनल पार्क से 130 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में ग्रीन रेंज नाम के छोटे से शहर के पास आग लगने की वजह से कम लेवल की इमरजेंसी वॉर्निंग जारी की गई है। दोनों आग की चेतावनी वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वे हालात पर नजर रखें और तुरंत वहां से निकलने के बारे में सोचें।
--आईएएनएस
केके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
IPL 2026 से पहले लगी CSK की लॉटरी, टीम के तूफानी बल्लेबाज ने 19 चौके और 9 छक्के ठोक जड़ी डबल सेंचुरी
IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. सीएसके ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया है, जबकि 10 बार उसने फाइनल में जगह बनाई है. अब आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 की नीलामी में उस खिलाड़ी पर दांव लगाया, जिसे आईपीएल में खरीदने से टीमें कतराती थीं.
उस खिलाड़ी को कभी उसके भारी वजन, कभी खराब फिटनेस और कभी फॉर्म न होने की वजह से बार-बार रिजेक्ट किया गया. अब आईपीएल 2026 की नीलामी में सीएसके ने उस खिलाड़ी को 75 लाख रुपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान हैं, जिन्होंने आज दोहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
सरफराज ने लगाया दोहरा शतक
आपको बता दें कि, रणजी ट्रॉफी 2026 में हैदराबाद और मुंबई के बीच ग्रुप डी का मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऐसे में मुंबई के लिए पहली पारी में सरफराज खान ने धमाल मचाया और दोहरा शतक लगाया. सरफराज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 164 बॉल में 11 चौके और 5 छक्कों के साथ 142 रन बनाए.
सरफाराज ने खेली 227 रनों की पारी
आज सरफराज खान ने 219 बॉलों में 19 चौके और 9 छक्कों के साथ 227 रनों की पारी खेली. सरफराज की इस पारी की बदौलत उनकी टीम मुंबई ने पहली पारी में 123.2 ओवर में 560 रन बना लिए हैं. सरफराज के अलावा टीम के लिए सिदेश लाड ने 104 रनों की पारी खेली.
TAKE A BOW, SARFARAZ KHAN. ????♂️
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 23, 2026
He smashed 227 runs from 219 balls including 19 fours and 9 Sixes for Mumbai in this Ranji Trophy - What a remarkable Knock by Sarfaraz Khan. pic.twitter.com/pZdZgcXGK0
रक्षण रेड्डी ने चटकाए 4 विकेट
इस मैच में हैदराबाद के लिए रक्षण रेड्डी ने 24 ओवर में 107 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. रोहित रायडू ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया. इस समय मैच में इनिंग ब्रेक जारी है, इसके बाद हैदराबाद की टीम अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरेगी.
ये भी पढ़ें : Ranji Trophy में आज कैसा रहा भारत के स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन, गिल हुए फ्लोप, सरफराज ने मचाया धमाल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation



















