Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में भयंकर बारिश! इतना ज्यादा गिरेगा पारा! | IMD Alert | Rain |
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में भयंकर बारिश! इतना ज्यादा गिरेगा पारा! | IMD Alert | Rain | #WeatherUpdate #DelhiWeather #IMDAlert #ColdWave #FogUpdate #BreakingNews #WeatherNews #DelhiNCR #RainAlert #Winter2026 दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है, सुबह से ही कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। बदलते मौसम का असर ट्रैफिक और दैनिक जीवन पर भी देखने को मिल रहा है, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले घंटों में बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में और बारिश की संभावना है, देखिए पूरी खबर | news18 live | aaj ka taaja khabar | आज की ताजा खबर | up live news | news18 up live news | up news live | aaj ke taaja khabar | hindi hews | latest news | news in hindi | hindi samachar | hindi khabar | n18oc_uttar_pradesh SUBSCRIBE to get the Latest News & Updates - http://bit.ly/News18UP News18 Mobile App - https://onelink.to/desc-youtube Follow Us on Social Media: Website: https://bit.ly/3auydBL Twitter: https://twitter.com/News18UP https://twitter.com/News18_UK Facebook: https://www.facebook.com/News18UP/ https://www.facebook.com/News18UK/ About Channel: News18 UP Uttarakhand is one of India's leading Hindi news channel and can be watched live on YouTube. News18 UP Uttarakhand news channel is a part of Network 18. Topics such as politics, education, health, environment, economy, business, sports, and entertainment are covered by this channel. The channel gives nationwide coverage. News18 UP Uttarakhand ,भारत का एक मात्र भरोसेमंद और लोकप्रिय न्यूज़ चैनल है। यह चैनल नेटवर्क १८ का हिस्सा है। यह चैनल उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी क्षेत्रीय खबरों के साथ साथ सरकार, राजनीति, पर्यावरण , खेल-कूद से जुड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खबरें प्रसारित करता है|
अमेरिका में 5 साल के बच्चे को हिरासत में लिया:स्कूल से लौटते समय गाड़ी से उतारा, फिर पिता गिरफ्तार; डिटेंशन सेंटर भेजा
मिनेसोटा के कोलंबिया हाइट्स में मंगलवार को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) एजेंट्स ने एक 5 साल के बच्चे लियाम कोनेजो रामोस को पिता के साथ हिरासत में लिया गया। दोनों को टेक्सास के इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर भेजा गया है। लियाम की स्कूल सुपरिंटेंडेंट जेना स्टेनविक ने बताया, “एजेंट्स ने चलती गाड़ी से बच्चे को उतारा। फिर उन्होंने उसे घर का दरवाजा खटखटाने को कहा, ताकि पता चले कि अंदर कोई है या नहीं।” जेना ने इसे 5 साल के बच्चे का इस्तेमाल करना बताया। गिरफ्तारी के डर से पिता ने मां को दरवाजा खोलने से मना किया। हालांकि कुछ देर बाद माता-पिता ने अपने बच्चे को घर के अंदर लाने की मंशा से दरवाजा खोला, तभी बाहर मौजूद एजेंट्स ने पिता को गिरफ्तार किया। वहीं बच्चे को घर में मौजूद दूसरे लोगों को सौंपने से इनकार कर उसे भी अपने साथ ले गए। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मिनियापोलिस लीडर्स से मुलाकात के दौरान घटना पर बात की। उन्होंने कहा कि “बच्चा सिर्फ डिटेन हुआ है, गिरफ्तार नहीं।” वेंस ने कहा कि एजेंट्स बच्चे को ठंड में छोड़ नहीं सकते थे और गैरकानूनी व्यक्ति को गिरफ्तार करना जरूरी है। 6 हफ्तों में मिनेसोटा में 3,000 गिरफ्तारियां हुईं, इनमें 400 बच्चे लियाम अपने स्कूल जिले का चौथा छात्र है जिसे ICE ने हिरासत में लिया है। स्कूल अधिकारियों और परिवार के वकील के मुताबिक परिवार 2024 में अमेरिका आया था। उनपर साइलम केस चल रहा है, लेकिन उन्हें देश छोड़ने का कोई आदेश नहीं था। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के अधिकारी के मुताबिक पिछले 6 हफ्तों में यहां करीब 3,000 गिरफ्तारियां हुई हैं। चिल्ड्रेंस राइट्स की लीशिया वेल्च ने डिटेंशन सेंटर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वहां बच्चे बढ़ गए हैं। कई बच्चे 100 दिनों से ज्यादा समय से डिटेन हैं। दिसंबर में सरकार ने माना कि करीब 400 बच्चों की हिरासत हुई। इनमें ज्यादातर बच्चे बीमार हैं, कुपोषित और गंभीर तकलीफ में हैं। स्कूल सुपरिटेंडेंट बोली- बच्चे को क्यों हिरासत में लिया, वह अपराधी नहीं होमलैंड सिक्योरिटी की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉफलिन ने गुरुवार को ऑनलाइन बयान में कहा कि पिता ने खुद बच्चे को अपने साथ रखने की इच्छा जताई थी। उनके अनुसार, पिता और बच्चा दोनों इस समय टेक्सास के डिली स्थित इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में साथ हैं। स्कूल अधिकारियों ने बताया कि परिवार 2024 में अमेरिका आया था और उनका असाइलम केस अभी एक्टिव है। उन्हें देश छोड़ने का कोई आदेश नहीं दिया गया था। कोलंबिया हाइट्स पब्लिक स्कूल की सुपरिटेंडेंट जेना स्टेनविक ने सवाल उठाया कि 5 साल के बच्चे को क्यों हिरासत में लिया गया? आप यह नहीं कह सकते कि यह बच्चा किसी तरह का हिंसक अपराधी है। प्रवक्ता बोली- बच्चे को टारगेट नहीं किया, सुरक्षा के लिए साथ लाए मैकलॉफलिन ने कहा कि इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने बच्चे को टारगेट नहीं किया था, बल्कि उसके पिता एड्रियन अलेक्जेंडर कोनेजो एरियास को गिरफ्तार किया जा रहा था। बच्चे की सुरक्षा के लिए एक एजेंट उसके साथ रुका रहा। ICE के मुताबिक, माता-पिता को यह विकल्प दिया जाता है कि वे अपने बच्चों के साथ डिपोर्ट हों या बच्चों को अपनी पसंद के किसी व्यक्ति के हवाले करें। गिरफ्तारी से स्कूलों में डर का माहौल कोलंबिया हाइट्स पब्लिक स्कूल में प्री-के से 12वीं तक करीब 3,400 छात्र पढ़ते हैं। अधिकतर छात्र इमिग्रेंट परिवारों से हैं। स्कूल सुपरिटेंडेंट स्टेनविक के मुताबिक, हाल के दिनों में एक 17 साल का छात्र, एक 10 साल का बच्चा और एक अन्य 17 साल का छात्र भी हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो हफ्तों में स्कूलों में उपस्थिति काफी गिर गई है। एक दिन करीब एक-तिहाई छात्र स्कूल नहीं आए। उनका आरोप है कि ICE एजेंट स्कूलों के आसपास गश्त कर रहे हैं, बसों का पीछा कर रहे हैं और बच्चों को उठा रहे हैं, जिससे छात्रों और परिवारों में गहरा डर और ट्रॉमा है। महिलाओं-बच्चों के लिए खास बनाया गया डिटेंशन सेंटर, लाइब्रेरी-जिम मौजूद साउथ टेक्सास फैमिली रेजिडेंशियल सेंटर अमेरिका का सबसे बड़ा इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर है। यह टेक्सास राज्य के डिली शहर में स्थित है। यह मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों को हिरासत में रखने के लिए बनाया गया है, खासकर मध्य अमेरिका से आए प्रवासियों को, जो अक्सर शरण की मांग करते हैं। इनपर इमिग्रेशन केस जैसे डिपोर्टेशन या शरण की सुनवाई चल रही होती है। यह रेजिडेंशियल स्टाइल में बनाया गया है। इसमें कॉटेज-जैसे घर, खेल का मैदान, लाइब्रेरी, जिम, कैफेटेरिया, मेडिकल सुविधाएं और स्कूल जैसी सुविधाएं हैं। इसमें 1500 से 2000 हजार लोगों को रखा जाता है। मिनेसोटा के हालात पर एक नजर… अप्रवासियों की गिरफ्तारी के बाद मिनियापोलिस में हिंसा भड़की थी ट्रम्प पिछले कई हफ्तों से मिनेसोटा के डेमोक्रेट नेताओं से नाराज हैं। उन्होंने राज्य में रहने वाले अप्रवासी और सोमाली मूल के लोगों को कचरा बताते हुए देश से बाहर फेंकने जैसी टिप्पणी भी की है। ट्रम्प प्रशासन मिनेसोटा के मिनियापोलिस इलाके में करीब 3,000 अधिकारियों को तैनात कर चुका है। डोनाल्ड ट्रम्प ने 2025 में सत्ता संभालने के बाद बड़े पैमाने पर अवैध अप्रवासियों की गिरफ्तारी और डिपोर्टेशन की सख्त मुहिम शुरू की है। ये एजेंट हजारों लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं। स्थानीय लोग इसे नस्लीय भेदभाव और आतंक मान रहे हैं। इन अधिकारियों के खिलाफ दिन-रात विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मिनियापोलिस शहर में प्रदर्शनकारियों और एजेंट्स के बीच झड़पें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। यह तनाव तब और बढ़ गया जब बुधवार को एक फेडरल अधिकारी ने एक वेनेजुएला नागरिक को गोली मार दी। उस व्यक्ति पर आरोप था कि वह ट्रैफिक चेक से भाग रहा था और उसने एजेंट पर हमला किया था। इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) क्या है? ICE अमेरिका की एक फेडरल एजेंसी है। यह देश में अवैध इमिग्रेशन की रोकथाम, डिपोर्टेशन (देश से बाहर भेजना) और क्रॉस बॉर्डर क्राइम्स पर कार्रवाई करती है। यह एजेंसी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के तहत काम करती है। ICE की स्थापना साल 2003 में हुई थी। 9/11 आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए DHS बनाया और उसी के तहत ICE को गठित किया गया। इसका मकसद देश के भीतर सुरक्षा से जुड़े इमिग्रेशन अपराधों पर सख्त निगरानी था। कैसे काम करती है ICE- अवैध इमिग्रेशन पर कार्रवाई बिना वैध वीजा/दस्तावेज के रह रहे लोगों की पहचान। इमिग्रेशन कानूनों का उल्लंघन करने वालों की गिरफ्तारी। डिटेंशन सेंटर में रखना और बाद में डिपोर्टेशन। ICE का काम कोर्ट या प्रशासनिक आदेश के बाद व्यक्ति को उसके देश वापस भेजना होता है। अमेरिका के कुछ शहरों और राज्यों ने खुद को सैंक्चुरी सिटी घोषित किया है। यहां ICE को लोकल प्रशासन के साथ मिलकर काम करना होता है। इसका मकसद प्रवासी समुदाय में डर कम करना और जनता में स्थानीय पुलिस का भरोसा बनाए रखना है। --------------------------- ये खबर भी पढ़ें… रिपोर्ट-ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद का इस्तेमाल कर फैमिली बिजनेस बढ़ाया: एक साल में संपत्ति ₹12,800 करोड़ बढ़ी, भारत में 8 प्रोजेक्ट चल रहे मिनेसोटा के कोलंबिया हाइट्स में मंगलवार को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) एजेंट्स ने एक 5 साल के बच्चे लियाम कोनेजो रामोस को पिता के साथ हिरासत में लिया गया। दोनों को टेक्सास के इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर भेजा गया है। पूरी खबर पढ़ें…
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18




















