अदार पूनावाला खरीद सकते हैं RCB:बोले- लगाऊंगा बड़ी बोली; डियाजियो अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में, 31 मार्च तक होगा फैसला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ और पूनावाला फिनकॉर्प के चेयरमैन अदार पूनावाला ने IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि वे आने वाले कुछ महीनों में टीम के लिए एक मजबूत और बोली लगाएंगे। अदार पूनावाला ने टीम की तारीफ करते हुए लिखा, 'RCB IPL की बेहतरीन टीमों में से एक है।' यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस टीम में रुचि दिखाई है। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्होंने कहा था कि अगर सही कीमत मिली तो RCB एक शानदार इन्वेस्टमेंट साबित हो सकती है। डियाजियो कर रही है टीम का 'स्ट्रैटेजिक रिव्यू' RCB का मालिकाना हक फिलहाल शराब बनाने वाली दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनी 'डियाजियो' (Diageo) के पास है। डियाजियो ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में बताया है कि वह रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में अपने निवेश का 'स्ट्रैटेजिक रिव्यू' कर रही है। RCSPL ही वह मूल कंपनी है जो RCB की पुरुष और महिला दोनों टीमों का संचालन करती है। यह रिव्यू 31 मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद टीम की ओनरशिप में बदलाव हो सकता है। IPL की दूसरी सबसे महंगी टीम थी RCB साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब RCB लीग की दूसरी सबसे महंगी टीम थी। उस समय इसे 111.6 मिलियन डॉलर (करीब 450 करोड़ रुपए तब के हिसाब से) में खरीदा गया था। पिछले कुछ सालों में टीम की ब्रांड वैल्यू और लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है, जिससे अब इसकी कीमत कई हजार करोड़ रुपए होने का अनुमान है। पिछले दो साल टीम के लिए रहे हैं शानदार मैदान पर भी RCB का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में दमदार रहा है: स्टेडियम हादसे के कारण होम ग्राउंड पर सस्पेंस भले ही टीम खरीदने को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन आईपीएल 2026 के लिए RCB के होम ग्राउंड को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। पिछले साल जून में खिताबी जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से फिलहाल यह तय नहीं है कि इस साल टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच खेल पाएगी या नहीं। कौन हैं अदार पूनावाला? 45 साल के अदार पूनावाला दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख हैं। उनकी कंपनी ने कोरोना काल में 'कोविशील्ड' वैक्सीन बनाकर वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई थी। अदार पूनावाला अब हेल्थकेयर के साथ-साथ फाइनेंस और स्पोर्ट्स सेक्टर में भी अपना विस्तार करना चाहते हैं।
लाइव कॉन्सर्ट में आग से बाल-बाल बचे रैपर हनुमानकाइंड:कोच्चि में परफॉर्मेंस के दौरान फ्लेमथ्रोअर की लपट बेहद करीब पहुंची
केरल के कोच्चि में हाल ही में आयोजित रैपर हनुमानकाइंड के “होम रन” कॉन्सर्ट के दौरान वो आग से बाल-बाल बच गए। दरअसल, बोलगट्टी पैलेस एंड आइलैंड रिसॉर्ट में चल रहे हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस के बीच स्टेज पर लगाए गए फ्लेमथ्रोअर इफेक्ट से अचानक आग की तेज लपट रैपर के बेहद करीब आ गई। हनुमानकाइंड ने तुरंत खुद को पीछे खींच लिया और इस तरह वो बच गए। यह घटना 18 जनवरी की है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रैपर का यह वीडियो सामने आने के बाद उनके कई फैंस ने चिंता जताई कि कहीं हनुमानकाइंड को कोई गंभीर चोट तो नहीं लगी। हालांकि, रैपर ने खुद इस घटना पर प्रतिक्रिया देकर फैंस को राहत दी। जिस यूजर ने यह वीडियो पोस्ट किया था उसी पर कमेंट करते हुए हनुमानकाइंड ने लिखा, “मैं ठीक हूं, सब कुछ सही है फैमिली।” हनुमानकाइंड के गाने लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं और उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर के टाइटल ट्रैक में उनका रैप सॉन्ग लोगों के बीच काफी पसंद किया गया। हनुमानकाइंड, जिनका असली नाम सूरज चेरुकट है, 2024 में अपने हिट गाने “बिग डॉग्स” से अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके हैं। यह गाना स्पॉटिफाई ग्लोबल वायरल 50 में नंबर-1 तक पहुंचा था।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
















