दूसरे टी-20 में अक्षर पटेल का खेलना मुश्किल:आज कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका, रायपुर में पहली बार खेलेगा न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा और मैच 7:00 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया पहले वनडे में जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले मैच में चोटिल हुए स्पिन-ऑलराउंडर अक्षर पटेल का आज का मुकाबला खेलना मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में बदलाव तय है। अगर टीम मैनेजमेंट पिच को ध्यान में रखता है, तो चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। रायपुर की पिच पर गेंद पुरानी होने के साथ स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। टीम इंडिया ने 53% मैच जीते भारतीय टीम हेड टु हेड रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड से आगे है। टीम ने 48% मैच जीते हैं, जबकि 53% मैच गंवाए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 मैच भारतीय टीम ने जीते, जबकि कीवियों ने 10 जीते हैं। 2 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका और 1 मैच टाई रहा। होम वैन्यूज पर भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत ज्यादा है। टीम ने घर में 66% मैच जीते हैं। टीम ने 12 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में उसे हार झेलनी पड़ी है। अभिषेक भारत के टॉप स्कोरर अभिषेक शर्मा सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने एक मैच में 84 रन बनाए हैं। अभिषेक पिछले साल भी भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने दो मैचों में दो विकेट लिए हैं। डफी ने न्यूजीलैंड के लिए 2 विकेट लिए न्यूजीलैंड के लिए सीरीज में अब तक ग्लेन फिलिप्स और जैकब डफी सबसे असरदार खिलाड़ी साबित हुए हैं। बल्लेबाजी में फिलिप्स ने पहले मैच में 78 रन की पारी खेली है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 195.00 रहा। वहीं, गेंदबाजी में डफी ने दो विकेट अपने नाम किए। पिच रिपोर्ट रायपुर की यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है और रन बनाना थोड़ा आसान रहेगा। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और अतिरिक्त उछाल मिलने की संभावना है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी और गेंद को ग्रिप मिलने लगेगी, जिससे गेंदबाजों को फायदा होगा। रायपुर में अब तक सिर्फ एक ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। यह मुकाबला 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, जिसे भारत ने 20 रन से जीता था। वेदर रिपोर्ट रायपुर का मौसम 23 जनवरी को अच्छा रहने वाले वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। यहां पर हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। शाम के समय मौसम ठंडा हो जाएगा और मैच में बारिश का कोई अनुमान नहीं हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती। न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।
चांदी एक दिन में ₹19,386 सस्ती हुई:फ्लाइट्स कैंसिल होने से इंडिगो का मुनाफा 78% घटा, सिल्वर-ETF में 24% तक गिरावट
कल की बड़ी खबर चांदी से जुड़ी रही। चांदी की कीमत गुरुवार को करीब ₹19 हजार प्रति किलो गिर गई। चांदी सुबह 3,03,584 रुपए पर खुली और 2,99,711 रुपए पर बंद हुई। कल ये 3,19,097 लाख रुपए पर बंद हुई थी और कारोबार के दौरान इसने 3,20,075 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, दिसंबर में पायलटों की कमी और 2500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल होने से इंडिगो का मुनाफा 78% कम हो गया है। इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में सिर्फ 550 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (नेट प्रॉफिट) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,448 करोड़ रुपए रहा था। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. आज चांदी ₹19,386 और सोना ₹3,099 सस्ता हुआ: एक किलो चांदी घटकर ₹3 लाख पर आई, सोना ₹1.51 लाख/10g बिका चांदी की कीमतों में गुरुवार 22 जनवरी को गिरावट रही। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, चांदी 5% या करीब ₹19 हजार प्रति किलो गिर गई। चांदी सुबह 3,03,584 रुपए पर खुली और 2,99,711 रुपए पर बंद हुई। कल ये 3,19,097 लाख रुपए पर बंद हुई थी और कारोबार के दौरान इसने 3,20,075 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. फ्लाइट्स कैंसिल होने से इंडिगो का मुनाफा 78% घटा: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹550 करोड़ रहा, दिसंबर में 2,507 फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं दिसंबर में पायलटों की कमी और 2500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल होने से इंडिगो का मुनाफा 78% कम हो गया है। इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में सिर्फ 550 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (नेट प्रॉफिट) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,448 करोड़ रुपए रहा था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंडिगो का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.2% बढ़कर 23,471 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 22,110 करोड़ रुपए रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. वनतारा को ट्रिब्यूट वाली लग्जरी वॉच लॉन्च: घड़ी के अंदर अनंत अंबानी के साथ शेर-बंगाल टाइगर के मिनिएचर लगे; कीमत ₹12.5 करोड़ लग्जरी वॉचमेकर जैकब एंड कंपनी ने अपनी नई वॉच 'ओपेरा वनतारा ग्रीन कैमो' लॉन्च की है। यह घड़ी गुजरात में अनंत अंबानी के वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और कंजर्वेशन प्रोजेक्ट वनतारा को ट्रिब्यूट है। घड़ी के डायल पर अनंत अंबानी की छोटी मिनिएचर लगी है, जिसके साथ शेर और बंगाल टाइगर की सूक्ष्म आकृतियां लगाई गई हैं। घड़ी में ग्रीन कैमो मोटिफ के साथ 21.98 कैरेट के 397 कीमती स्टोन्स लगे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. सिल्वर-ETF में 24% तक गिरावट, लेकिन चांदी सिर्फ 4% गिरी: बजट से पहले बढ़ी सट्टेबाजी बनी वजह; जानें अब निवेश करना कितना सही भारतीय शेयर बाजार में 22 जनवरी को सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में अचानक भारी बिकवाली देखने को मिली। टाटा सिल्वर ईटीएफ (Tata Silver ETF) जैसे फंड्स करीब 24 प्रतिशत तक टूट गए, जबकि इसी दौरान मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के भाव में केवल 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि जब चांदी की असली कीमत केवल 4% गिरी, तो उसे ट्रैक करने वाले ETF 24% कैसे गिर गए? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह गिरावट चांदी के कमजोर होने की वजह से नहीं, बल्कि बजट से पहले भारतीय बाजार में स्पेकुलेटिव प्रीमियम अनवाइंडिंग के कारण हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. फोनपे ने अपडेटेड DRHP फाइल किया: ₹12,000 करोड़ के IPO को सेबी की मंजूरी; वॉलमार्ट 9% हिस्सेदारी बेचेगी, माइक्रोसॉफ्ट एग्जिट होगी भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने अपने IPO के लिए नए डॉक्यूमेंट्स यानी अपडेटेड DRHP (UDRHP) फाइल किया है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कंपनी को बाजार में लिस्ट होने की मंजूरी भी दे दी है। यह IPO पूरी तरह से 'ऑफर फॉर सेल' (OFS) होगा, यानी कंपनी कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी। बल्कि इसके पुराने निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी की इस IPO के जरिए करीब 12,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. महिंद्रा थार ₹20,000 तक महंगी हुई: बेस मॉडल ₹9.99 लाख में मिलेगा; पेट्रोल और डीजल के 2WD-4WD वैरिएंट्स के दाम बढ़े महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी थार की कीमत ₹20,000 तक बढ़ा दी है। हालांकि, इसके एंट्री लेवल यानी बेस वैरिएंट (AXT डीजल 2WD) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है और यह अब भी ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल है। बढ़ी हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। इस बदलाव के बाद, थार के टॉप-स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल (LXT डीजल 4WD AT) की कीमत ₹17.19 लाख तक पहुंच गई है। वहीं, पेट्रोल 2WD ऑटोमैटिक वैरिएंट अब ₹14.19 लाख का हो गया है। थार मुख्य रूप से दो ट्रिम्स- AXT और LXT में आती है, जिसमें 2-व्हील ड्राइव (2WD) और 4-व्हील ड्राइव (4WD) के ऑप्शन मिलते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
















.jpg)




