Responsive Scrollable Menu

1 फरवरी से शुरू होगा नया रियलिटी शो ‘द 50’:50 कंटेस्टेंट्स खेलेंगे 50 दिन सर्वाइवल गेम, देखें घर का पहला हाउस टूर

1 फरवरी 2026 से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर शुरू होने वाला नया रियलिटी शो ‘द 50’ दर्शकों को एक बिल्कुल अलग दुनिया में ले जाएगा। यह शो फ्रेंच सुपरहिट रियलिटी शो लेस सिंक्वांटे से प्रेरित है और इसे भारत में एक नए अंदाज में पेश किया जा रहा है। दैनिक भास्कर की टीम ने शो के सबसे खास हिस्से यानी ‘महल’ (The Palace) के अंदर का एक्सक्लूसिव टूर किया, जहां 50 कंटेस्टेंट्स अगले 50 दिनों तक सर्वाइवल की जंग लड़ते नजर आएंगे। लायन करेगा खेल का संचालन इस शो की सबसे बड़ी खासियत है ‘लायन’, जो पूरे गेम का संचालन करेगा। 50 कंटेस्टेंट्स लायन के इशारों पर खेलेंगे, रणनीति बनाएंगे और सर्वाइवल के लिए लड़ेंगे। लायन का डेन महल का सबसे ताकतवर और रहस्यमयी हिस्सा है, जहां से वह कंटेस्टेंट्स को नए-नए सरप्राइज गेम्स देगा। महल के अंदर हर जगह जानवरों के प्रतीक नजर आते हैं। शेर, लोमड़ी, चीता, भालू और अन्य जानवरों की मूर्तियां और डिजाइन यह याद दिलाते हैं कि यह सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट का खेल है। यहां दोस्ती भी होगी, धोखेबाजी भी, और हर पल नई रणनीतियां बनेंगी। एरीना: जहां होगी असली परीक्षा महल का सबसे खतरनाक हिस्सा है एरीना, जहां फिजिकल और मेंटल दोनों तरह के गेम्स होंगे। यह एरिया स्क्विड गेम की याद दिलाता है, लेकिन यहां मौत नहीं, बल्कि बुद्धि और स्ट्रेटजी की लड़ाई होगी। जो कंटेस्टेंट्स यहां हारेंगे, उन्हें भेजा जाएगा अनसेफ जोन में, जहां आगे का फैसला लायन करेगा। अनसेफ जोन: खतरे की घंटी अनसेफ जोन शो का सबसे डरावना हिस्सा है। यहां पहुंचना मतलब एलिमिनेशन का खतरा। भले ही यह जगह देखने में खूबसूरत हो, लेकिन यहां बैठने वाले कंटेस्टेंट्स के लिए समय बेहद मुश्किल होगा। यही वह जगह है जहां गेम का रुख बदल सकता है। रॉयल लेकिन वाइल्ड महल ‘द 50’ का महल राजस्थान की कारीगरी और जंगल की थीम का अनोखा मेल है। लकड़ी की नक्काशी, शेर के मुखौटे, झूमर, गैलरी और हर कोने में एनिमल किंगडम की झलक मिलती है। महल के अलग-अलग हिस्सों में सिटिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां कंटेस्टेंट्स बातचीत करेंगे, दोस्ती करेंगे और चालें चलेंगे। बेडरूम और लिविंग एरिया इस शो में कंटेस्टेंट्स को आम रियलिटी शोज की तरह एक बड़े हॉल में नहीं सुलाया जाएगा। यहां अलग-अलग बेडरूम्स हैं, जिनमें तीन से चार बेड लगे हैं। हर कमरे का रंग और थीम अलग है, कहीं ग्रीन टोन तो कहीं एक्वा ब्लू। हर जगह कैमरे लगे हैं, जो 24 घंटे कंटेस्टेंट्स की हर चाल पर नजर रखेंगे। किचन नहीं, बुफे एरिया ‘द 50’ में किचन नहीं होगा। लायन को अपने साम्राज्य में गंदगी पसंद नहीं है। इसलिए कंटेस्टेंट्स को खाना बुफे एरिया में मिलेगा। यहां भी रणनीति और बातचीत होगी, लेकिन किचन पॉलिटिक्स नहीं। कोई फिक्स नियम नहीं इस शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट है कि इसमें कोई तय नियम नहीं होंगे। एलिमिनेशन वोटिंग से नहीं, बल्कि स्ट्रेटजी और सोशल इंटेलिजेंस से होगा। गेम पूरी तरह अनप्रेडिक्टेबल रहेगा। जियो हॉटस्टार पर शो देखने वाले दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर सकेंगे। अगर उनका सपोर्ट किया गया कंटेस्टेंट जीतता है, तो दर्शक भी इनाम का हिस्सा बन सकते हैं। कौन-कौन हैं कंटेस्टेंट्स? शो में कई जाने-माने चेहरे नजर आएंगे, जिनमें दिव्या अग्रवाल, करण पटेल, उर्वशी ढोलकिया, शाइनी दोशी, फैसल शेख और मोनालिसा जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी 50 दिन तक सर्वाइवल की लड़ाई लड़ेंगे और प्राइज मनी बढ़ाने की कोशिश करेंगे। कब और कहां देखें शो? ‘द 50’ का प्रसारण 1 फरवरी 2026 से शुरू होगा। यह शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे स्ट्रीम होगा और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा।

Continue reading on the app

दूसरे टी-20 में अक्षर पटेल का खेलना मुश्किल:आज कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका, रायपुर में पहली बार खेलेगा न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा और मैच 7:00 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया पहले वनडे में जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले मैच में चोटिल हुए स्पिन-ऑलराउंडर अक्षर पटेल का आज का मुकाबला खेलना मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में बदलाव तय है। अगर टीम मैनेजमेंट पिच को ध्यान में रखता है, तो चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। रायपुर की पिच पर गेंद पुरानी होने के साथ स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। टीम इंडिया ने 53% मैच जीते भारतीय टीम हेड टु हेड रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड से आगे है। टीम ने 48% मैच जीते हैं, जबकि 53% मैच गंवाए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 मैच भारतीय टीम ने जीते, जबकि कीवियों ने 10 जीते हैं। 2 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका और 1 मैच टाई रहा। होम वैन्यूज पर भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत ज्यादा है। टीम ने घर में 66% मैच जीते हैं। टीम ने 12 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में उसे हार झेलनी पड़ी है। अभिषेक भारत के टॉप स्कोरर अभिषेक शर्मा सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने एक मैच में 84 रन बनाए हैं। अभिषेक पिछले साल भी भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने दो मैचों में दो विकेट लिए हैं। डफी ने न्यूजीलैंड के लिए 2 विकेट लिए न्यूजीलैंड के लिए सीरीज में अब तक ग्लेन फिलिप्स और जैकब डफी सबसे असरदार खिलाड़ी साबित हुए हैं। बल्लेबाजी में फिलिप्स ने पहले मैच में 78 रन की पारी खेली है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 195.00 रहा। वहीं, गेंदबाजी में डफी ने दो विकेट अपने नाम किए। पिच रिपोर्ट रायपुर की यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है और रन बनाना थोड़ा आसान रहेगा। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और अतिरिक्त उछाल मिलने की संभावना है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी और गेंद को ग्रिप मिलने लगेगी, जिससे गेंदबाजों को फायदा होगा। रायपुर में अब तक सिर्फ एक ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। यह मुकाबला 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, जिसे भारत ने 20 रन से जीता था। वेदर रिपोर्ट रायपुर का मौसम 23 जनवरी को अच्छा रहने वाले वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। यहां पर हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। शाम के समय मौसम ठंडा हो जाएगा और मैच में बारिश का कोई अनुमान नहीं हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती। न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।

Continue reading on the app

  Sports

नारनौल में रामभद्राचार्य की कथा: 30 एकड़ में पंडाल, RSS प्रमुख समेत कई CM आमंत्रित, आयोजक पर हो चुकी है ED की रेड

हरियाणा के नारनौल स्थित जौरासी धाम में शनिवार से जगद्गुरु रामभद्राचार्य की रामकथा और 151 कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम की तैयारियां और मेहमानों की सूची राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है। करीब 30 एकड़ में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है, जिसमें 35 हजार … Sat, 24 Jan 2026 07:09:10 GMT

  Videos
See all

"हमने बुरा ना मानते हुए" | #shankracharya #rambhadracharyaji #avimukteshwaranand #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T02:15:19+00:00

LIVE : अमन के सवालों में फंसे अविमुक्तेश्वरानंद | Avimukteshwaranand | Desh Nahi Jhukne Denge #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T02:13:53+00:00

Google Map ने दिखाया गलत रास्ता तो कुएं में जा गिरा शख्स, पुलिस ने किया रेस्क्यू | Lucknow | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T02:11:54+00:00

डोडा में लगातार बर्फबारी, हालात बिगड़े | #jammukashmir #doda #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T02:13:31+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers