गोल्ड और सिल्वर ETFs 21% तक लुढ़के
ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका, ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल नहीं करेगा। पिछले हफ्ते ट्रंप ने उन यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिन्होंने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध किया। धमकी के बाद सोने और चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ी थीं
पलाश मुच्छल पर 40 लाख के फ्रॉड का आरोप:रुपए लेकर फिल्म नहीं बनाई; दो महीने पहले क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टूटी थी
म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले एक्टर और प्रोड्यूसर विद्न्यान माने ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत में फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर पैसे लेने और वापस न करने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है और प्राथमिक जांच चल रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, विद्न्यान माने ने मंगलवार को सांगली के एसपी को आवेदन देकर पलाश मुच्छल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। शिकायत के मुताबिक, 5 दिसंबर 2023 को सांगली में पलाश मुच्छल और विद्न्यान माने की मुलाकात हुई थी। इस दौरान माने ने फिल्म प्रोडक्शन में इंवेस्ट करने की इच्छा जताई थी। आरोप है कि पलाश मुच्छल ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नजरिया’ में प्रोड्यूसर के तौर पर इंवेस्ट करने का ऑफर दिया था। प्रॉफिट देने का वादा कर रुपए लिए थे माने का आरोप है कि मुच्छल ने कहा था कि फिल्म के OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद 25 लाख रुपए के इंवेस्ट पर 12 लाख रुपए का प्रॉफिट मिलेगा। इसके साथ ही फिल्म में एक भूमिका देने का भी ऑफर दिया गया था। दोनों की इसके बाद दो बार और मुलाकात हुई। मार्च 2025 तक विद्न्यान माने ने अलग-अलग किस्तों में कुल 40 लाख रुपए पलाश मुच्छल को दिए। फिल्म पूरी नहीं हुई, पैसे वापस नहीं मिले माने के मुताबिक, फिल्म प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने सांगली पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है। शिकायत के आधार पर प्राथमिक जांच चल रही है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। स्मृति मंधाना से शादी टूटने को लेकर भी चर्चा में रहे पलाश पलाश मुच्छल इससे पहले क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी टूटने को लेकर चर्चा में आए थे। दोनों की शादी 23 नवंबर 2025 को तय थी, जो टूट गई। शादी के दिन स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसी कारण शादी टाल दी गई थी। इसके बाद पलाश मुच्छल की तबीयत भी खराब हो गई और उन्हें भी अस्पताल जाना पड़ा, जिसके चलते तब शादी पोस्टपोन कर दी गई थी। 7 दिसंबर 2025 को को स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शादी कैंसिल होने की बात कही थी। ---------- ये खबर भी पढ़ें… स्मृति मंधाना और पलाश की शादी टूटी:क्रिकेटर ने स्टेटस लगाकर दी जानकारी, पलाश ने कहा- मूव ऑन करूंगा भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पलाश मुछाल के साथ शादी टलने के बाद चुप्पी तोड़ी है। मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा बयान जारी किया और इस बात की जानकारी दे दी है कि पलाश मुछाल के साथ उनकी शादी रद्द हो गई है। वहीं पलाश ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई और लिखा कि जिंदगी में मूव ऑन करूंगा। पूरी खबर पढ़ें…
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Moneycontrol




















