केंद्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 10,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-IV के तहत केंद्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 10,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी। यह जानकारी ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से गुरुवार को दी गई।
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बताया कि इससे अलग-थलग पड़े लगभग 3,270 बस्तियों को कनेक्टिविटी और आवश्यक सेवाओं तक पहुंच प्राप्त होगी।
मंत्रालय ने बयान में कहा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-IV के तहत जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 10,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क परियोजनाओं की मंजूरी दी गई है, जो विकसित भारत के लिए ग्रामीण विकास विभाग की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।
बयान में आगे कहा गया कि दूरस्थ पहाड़ियों से लेकर ग्रामीण समुदायों के मध्य तक फैली ये सड़कें मात्र अवसंरचना में सुधार का प्रतीक नहीं हैं; बल्कि ये प्रगति के लिए महत्वपूर्ण मार्ग हैं, जो अनेक अवसर खोलती हैं और समावेशी विकास को बढ़ावा देती हैं। इन सड़कों के निर्माण से लगभग 3,270 पहले से अलग-थलग पड़े क्षेत्रों को कनेक्टिविटी और आवश्यक सेवाओं तक पहुंच मिलेगी। ऐसा अनुमान है कि स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और बेहतर आजीविका तक पहुंच प्रदान करके ये सड़कें ग्रामीण जीवन को गहराई से बदल देंगी और एक विकसित भारत की नींव को मजबूत करेंगी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना–IV के तहत वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में 500 से अधिक, पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 250 से अधिक, विशेष श्रेणी के क्षेत्रों (जनजातीय अनुसूची V, आकांक्षी जिले/ब्लॉक, मरुस्थलीय क्षेत्र) में 25,000 असंबद्ध बस्तियों और वाम उग्रवाद से प्रभावित जिलों में 100 से अधिक आबादी वाली बस्तियों को कनेक्टिविटी प्रदान की जानी है।
इस योजना का उद्देश्य उन बस्तियों को 62,500 किलोमीटर लंबी, हर मौसम में उपयोग योग्य सड़कें उपलब्ध कराना है जो अभी तक आपस में जुड़ी नहीं हैं। इन सड़कों के साथ-साथ आवश्यक पुलों का निर्माण भी किया जाएगा।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
UPW vs GG WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को दिया 154 का लक्ष्य, सोफी डिवाइन ने खेली अर्धशतकीय पारी
UPW vs GG WPL 2026: यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 14वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में यूपी ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए हैं. गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने शानदार पारी खेली और सोफी डिवाइन ने अर्धशतक लगाया. अब यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 154 रनों की जरूरत है.
क्रांति गौड़ ने गुजरात को दिए शुरुआती झटके
इस मैच में गुजरात जायंट्स के लिए बेथ मूनी और डैनी व्याट-हॉज ने पारी की शुरुआत की लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाईं. डैनी व्याट 23 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठी. उन्होंने 8 बॉल में 3 चौकों के साथ 14 रन बनाए. उन्हें क्रांति गौड़ ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. इसके बाद अनुष्का शर्मा भी 14 रन बनाकर क्रांति गौड़ का शिकार बनीं. टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर भी 5 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बन गईं.
Kranti Gaud backs it up with another one ☝️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 22, 2026
She gets Anushka Sharma caught behind ????#GG 52/2 after the powerplay.
Updates ▶️ https://t.co/Nlx8ASrDqO #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvUPW | @UPWarriorz pic.twitter.com/uVflKMdaeX
बेथ मूनी ने संभाली गुजरात की पारी
इसके बाद बेथ मूनी ने गुजरात जायंट्स की पारी संभाली और लगभग 13 ओवर तक एक छोर संभाले रखा. उनका साथ सोफी डिवाइन दिया. मूनी ने टीम के लिए 34 बॉल में 5 चौकों के साथ 111.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. बेथ सोफी एक्लेस्टोन के 13वें ओवर की 4 गेंद पर किरण नवगिरे को कैच थमा बैठीं. इसके बाद भारती फूलमाली 5 रन के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं.
1⃣2⃣ overs done ✅
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 22, 2026
Sophie Devine and Beth Mooney with the acceleration ????#GG are 86/3.
Updates ▶️ https://t.co/Nlx8ASrDqO #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvUPW | @Giant_Cricket pic.twitter.com/CCCS0wroBk
डिवाइन ने अंतिम ओवर्स में खेली धमाकेदार पारी
टीम के लिए सोफी डिवाइन ने बेहतरीन पारी खेली और अंतिम ओवर में रन बनाए. डिवाइन ने 42 बॉल में 2 चौके और 3 छक्के के साथ 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. गुजरात के लिए कनिका आहूजा ने 6, काश्वी गौतम ने 11 और रेणुका सिंह ने 1 रन बनाया. यूपी के लिए क्रांति गौड़ और सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें : UPW vs GG WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गुजरात जायंट्स करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां देखें प्लेइंग-11
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation




















