Kal Ka Mausam: उत्तर भारत पर फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी का भी अलर्ट
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम का मिजाज अलग देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के एक्टिव होने की वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत कई इलाकों में बेमौसम बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. इस बदलाव से एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौटने के आसार हैं.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी का अलर्ट
राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों (NCR) में रहने वालों को अगले 24 घंटों में संभलकर रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने यहां तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, इस बारिश का एक फायदा यह होगा कि तेज हवाओं की वजह से दिल्ली के प्रदूषण (Pollution) में कमी आ सकती है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के आसपास रह सकता है. दिल्ली में अगले दो दिनों तक बादल गरजने और बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान रात का तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा। सुबह और रात में कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
यूपी और हरियाणा में कैसा रहेगा हाल?
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने की पूरी उम्मीद है. इसका सबसे ज्यादा असर सहारनपुर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद और अलीगढ़ जैसे शहरों में दिखेगा. वहीं, पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में बारिश तो शायद न हो, लेकिन वहां शीतलहर और कोहरे की वजह से ठंड काफी ज्यादा रहेगी. हरियाणा और पंजाब में भी 24 जनवरी तक आंधी और बारिश का अलर्ट है, जिससे ठिठुरन बढ़ जाएगी.
पहाड़ों पर बर्फबारी का 'ऑरेंज अलर्ट'
अगर आप पहाड़ों की सैर पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों जैसे चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. लाहौल-स्पीति, चंबा और धर्मशाला में भारी बर्फबारी हो सकती है, जबकि शिमला और मंडी जैसे मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. पहाड़ों पर हो रही इस बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों के तापमान पर पड़ेगा.
जम्मू-कश्मीर में जमा देने वाली ठंड
जम्मू-कश्मीर में मौसम का सबसे कड़ा रूप देखने को मिल रहा है. श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम जैसी जगहों पर तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे (माइनस में) चला गया है. घाटी में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है और अगले 4-5 दिनों तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. तेज बर्फीली हवाओं ने पूरी घाटी को अपनी चपेट में ले लिया है.
दक्षिण भारत का मौसम
हैरानी की बात यह है कि उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत के तमिलनाडु में भी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में यह अस्थिरता बनी रहेगी, इसलिए लोगों को ठंड और बारिश से बचाव की तैयारी रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी, दिल्ली-UP सहित इन-इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
सोनीपत से योगी का बड़ा ऐलान: बेटियों से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी माफी
हरियाणा के सोनीपत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और समाज को जागरूक होकर इन साजिशों का विरोध करना होगा।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Asianetnews






















