उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत कार्यों में लापरवाही, अनुबंध शर्तों के उल्लंघन तथा गुणवत्ता मानकों का पालन न किए जाने के मामलों में कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत एफ.डी.आर. तकनीकी से वित्तीय वर्ष 2021-22 के बैच-02 में जनपद गाजीपुर में स्वीकृत पैकेज संख्या यूपी-29135, यूपी-29137, यूपी-29138, यूपी-29139 एवं यूपी-29140 के मार्गों का अनुबंध सं० 166/एसई/आरईडी-वाराणसी/2022-23 दिनांक 18.10.2022 द्वारा मैसर्स सिंगला गुप्ता एंड सन्स, 182, आर्यन बाजार, कैंट, प्रयागराज के पक्ष में निष्पादित किया गया था। इसी प्रकार, जनपद प्रयागराज में एफ.डी.आर. तकनीकी से वित्तीय वर्ष 2021-22 के बैच-02 में स्वीकृत पैकेज संख्या यूपी-03217, यूपी-03218 एवं यूपी-03166 के मार्गों का अनुबंध सं० 35/एसई/आरईडी-प्रयागराज/2022-23 दिनांक 31.08.2022 द्वारा उक्त फर्म के पक्ष में किया गया था।
अनुबंधित ठेकेदार द्वारा अनुबंध की शर्तों का पालन न किए जाने, गुणवत्ता एवं समयबद्धता में गंभीर लापरवाही तथा एसबीडी की शर्तों—क्लॉज 52.2(a), 52.2(e), 52.2(h), 52.2(i) एवं 52.2(j)—का उल्लंघन पाए जाने के कारण तथा एसबीडी के क्लॉज 52.3 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत सक्षम स्तर पर कार्रवाई की गई।
इसके फलस्वरूप- अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग परिमण्डल, प्रयागराज, वाराणसी द्वारा जनपद गाजीपुर के पैकेज संख्या यूपी-29135, यूपी-29137, यूपी-29138, यूपी-29139 एवं यूपी-29140 के अनुबंधों को अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमंडल-वाराणसी द्वारा कार्यालय पत्रांक 1236/ग्राअवि0/पीएमजीएसवाई/अनुबंध/2025-26 दिनांक 26.12.2025 के माध्यम से निरस्त किया गया।
जनपद प्रयागराज के पैकेज संख्या यूपी-03217, यूपी-03218 एवं यूपी-03166 के अनुबंधों को अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमंडल-प्रयागराज द्वारा कार्यालय पत्रांक 749/ग्राअवि0/सं0/पीएमजीएसवाई/2025-26 दिनांक 07.11.2025 के माध्यम से निरस्त किया गया। साथ ही, मुख्य अभियंता (पूर्वी क्षेत्र), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा कार्यालय पत्रांक 1507 दिनांक 25.10.2023 के माध्यम से अनुबंध शर्तों के अनुसार कार्य न किए जाने के कारण मैसर्स सिंगला गुप्ता एंड सन्स को 02 वर्ष के लिए डिबार किया गया है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित एवं समयबद्ध सड़कों का निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता या गुणवत्ता से समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी परियोजनाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाए।
अंकुर कौशिक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी लापरवाही पर त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी।
Continue reading on the app
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच चल रहे तनाव और मिडिल ईस्ट में फैली अशांति के बीच दुनिया उस वक्त हैरान रह गई थी जब अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दिल्ली पहुंच गए थे। इस खबर के सामने आते ही अमेरिका के वाशिंगटन से लेकर पाकिस्तान के इस्लामाबाद तक में जोरदार हड़कंप मच गया। ये दौरा ऐसे समय में हुआ जब खाड़ी देशों खासकर यूएई और सऊदी अरब के बीच तनाव बढ़ रहा है। साथ ही ईरान को लेकर क्षेत्रीय समीकरण भी बदल रहे हैं। लेकिन अब राष्ट्रपति अल नाहयान के दिल्ली दौरे के तीन दिन बाद यूएई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ईरान के खिलाफ यूएस की बड़ी तैयारी कर ली है। ट्रंप ने यूएई में डेल्टा फोर्स को रवाना कर दिया है।
अगले 48 घंटे में खामनेई के किडनैपिंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ सकती है। जॉर्डन, क़तर में डेल्टा फोर्स की तैनाती कर दी गई है। यानी चारों तरफ से ईरान को घेरने की तैयारी ट्रंप कर रहे हैं।ट्रंप ने ईरान की घेराबंदी कर ली है। 25,000 जवानों को तैनात किया गया है। पूरे मिडिल ईस्ट में जहां-जहां यूएस मिलिट्री बेस है सबको एक्टिव कर दिया गया है और इस वक्त 25,000 जवानों की तैनाती के साथ ही ईरान की घेराबंदी ट्रंप ने कर दी है। कहा जा रहा था कि क्या ईरान पर अमेरिका का हमला टल चुका है। लेकिन ये तैयारी देखकर ऐसा लग नहीं रहा है। मादरो को ट्रंप की सेना ने किडनैप करके वहां से एक तरह से पूरा तख्ता पलट किया। वैसा ही कुछ ईरान में होगा क्या?
ईरान में हाल में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में 3,117 लोगों की मौत हुई है। सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी। यह पहली बार है जब ईरान ने आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या बताई है। सरकारी टेलीविजन के मुताबिक देश में 28 दिसंबर को शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में 3,117 लोगों की मौत हुई है जबकि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार हिंसा में 4,560 लोग मारे गए हैं। बुधवार रात को ‘मार्टियर्स फाउंडेशन’ द्वारा जारी एक बयान में मृतकों की संख्या बताई गई थी। इसमें बताया गया कि मृतकों में से 2,427 नागरिक और सुरक्षा बल के जवान थे। बाकी मृतकों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। अमेरिका स्थित एक मानवाधिकार एजेंसी ने बुधवार को मृतकों की संख्या 4,560 बताई। समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ स्वतंत्र रूप से मृतकों की संख्या का आकलन करने में असमर्थ रही है।
Continue reading on the app