Responsive Scrollable Menu

Border 2 के अहान शेट्टी ने 11 साल इस फेशन डिजाइनर को किया था डेट, जानें क्यों हुए अपने बचपन के प्यार से अलग?

Ahan Shetty Relationship: बॉर्डर 2 को लेकर जहां फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है वहीं एक्टर अहान शेट्टी की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ गई है. सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने अपनी लाइफ का एक लंबा और खास चैप्टर 11 साल बाद बंद कर दिया है. अहान बचपन से फैशन डिजाइनर तान्या श्रॉफ को डेट कर रहे थे. दोनों एक ही स्कूल में पढ़े, साथ बड़े हुए और सालों तक हर फैमिली फंक्शन और खास मौके पर साथ नजर आए. लेकिन नवंबर साल 2023 के आसपास ये रिश्ता खत्म हो गया. इस ब्रेकअप की वजह क्या रही ये आज भी दोनों ने नहीं बताया और ना ही उन्होंने इस पर खुलकर कुछ कहा.

'अहान फिलहाल सिंगल हैं'

इस बीच सुनील शेट्टी ने पहली बार बेटे के ब्रेकअप को कंफर्म करते हुए बताया कि, 'अहान फिलहाल सिंगल हैं.' जूम से बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा कि, 'अहान असल जिंदगी में बेहद शांत, विनम्र और रियल इंसान हैं. घर में सब उसे ‘जेन बॉय’ कहते हैं.' सुनील ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, 'शायद अभी वो इसलिए इतना शांत है क्योंकि वो सिंगल है. शादी और बच्चे होने के बाद जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है.' एक्टर ने ये भी कहा कि, 'अहान स्क्रिप्ट्स बहुत सोच-समझकर चुनता है और इमोशंस को खुद पर हावी नहीं होने देता.

 

ये भी पढ़ें: Border 2: सनी देओल की फिल्म पर गल्फ कंट्रीज ने लगाया बैन, जानें क्यों UAE-सऊदी में रिलीज नहीं होगी फिल्म?

Continue reading on the app

भारत का विद्युत ट्रांसमिशन नेटवर्क 5 लाख सर्किट किलोमीटर के पार: केंद्र

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने बिजली क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, देश का राष्ट्रीय बिजली ट्रांसमिशन नेटवर्क अब 5 लाख सर्किट किलोमीटर (सीकेएम) से ज्यादा लंबा हो गया है। इसके साथ ही बिजली को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने की क्षमता भी बढ़कर 1,407 जीवीए हो गई है।

विश्व के सबसे बड़े सिंक्रोनस राष्ट्रीय ग्रिड ने 14 जनवरी 2026 को यह उपलब्धि हासिल की, जब राजस्थान में भादला द्वितीय से सीकर द्वितीय सबस्टेशन तक 765 केवी की 628 सीकेएम ट्रांसमिशन लाइन शुरू की गई, जिसका उद्देश्य राजस्थान के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से बनने वाली सौर बिजली को देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाना है।

नई ट्रांसमिशन लाइन के शुरू होने से 1,100 मेगावाट अतिरिक्त बिजली को भादला, रामगढ़ और फतेहगढ़ सोलर पावर कॉम्प्लेक्स से बाहर भेजा जा सकेगा, जिससे सौर ऊर्जा का बेहतर उपयोग संभव होगा।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2014 के बाद से देश के बिजली ट्रांसमिशन नेटवर्क में 71.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 220 केवी और उससे ऊपर की 2.09 लाख सर्किट किलोमीटर नई ट्रांसमिशन लाइनें जोड़ी गई हैं। साथ ही बिजली रूपांतरण क्षमता में 876 जीवीए की बढ़ोतरी हुई है।

आज भारत की अंतर क्षेत्रीय बिजली ट्रांसफर क्षमता 1,20,340 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। इससे देश के एक हिस्से में बनी बिजली को आसानी से दूसरे हिस्से तक पहुंचाया जा सकता है। यही वजह है कि वन नेशन–वन ग्रिड–वन फ्रीक्वेंसी का सपना साकार हो सका है।

फिलहाल, देश में कई अंतर-राज्य बिजली ट्रांसमिशन परियोजनाएं चल रही हैं, जिनके पूरा होने पर लगभग 40,000 सर्किट किलोमीटर नई लाइनें और 399 जीवीए की अतिरिक्त क्षमता जुड़ जाएगी।

इसके अलावा, राज्यों के अंदर चल रही परियोजनाओं से भी करीब 27,500 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनें और 134 जीवीए की क्षमता बढ़ने की उम्मीद है। इससे बिजली ग्रिड और ज्यादा मजबूत और भरोसेमंद बनेगी।

ट्रांसमिशन क्षमता में यह बढ़ोतरी नवीकरणीय ऊर्जा, जैसे सौर और पवन ऊर्जा, को बढ़ावा देने में मदद करेगी, जिसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता हासिल करना है।

बयान में आगे कहा गया है कि 5 लाख सर्किट किलोमीटर का यह आंकड़ा दिखाता है कि सरकार देश में सस्ती, भरोसेमंद और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है, साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा को तेजी से जोड़ने पर भी जोर दे रही है।

--आईएएनएस

डीबीपी/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

टाटा स्टील मास्टर्स: डी गुकेश ने गुयेन को हराया, फेडोसीव ने अर्जुन एरिगैसी को चौंकाया

Tata Steel Masters: डी गुकेश ने टाटा स्टील मास्टर्स में थाई दाई वान गुयेन को हराकर पहली जीत दर्ज की, एरिगैसी को व्लादिमीर फेडोसीव से हार मिली, गुकेश संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंचे हैं. Thu, 22 Jan 2026 23:32:12 +0530

  Videos
See all

Donald Trump launches his 'board of Peace'. But who's on it? | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T22:30:16+00:00

8th Pay Commission Latest News : सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में होगा बड़ा इजाफा? | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T22:30:18+00:00

Navneet Rana News : इस देश में भगवा और नीला चलेगा- नवनीत राणा #navneetrana #owaisi #aimim #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T22:01:25+00:00

Navneet Rana vs Sahar Sheikh : Owaisi की पार्षद को नवनीत ने ललकारा ! #navneetrana #bmcelection #bmc #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T22:18:46+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers