आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ की शुरुआत की जिसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का नि:शुल्क चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
इस स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को शामिल किया गया है।
योजना का लाभ पंजाब का कोई भी निवासी उठा सकेगा, जिसके पास आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र हैं।
अधिकारियों के अनुसार, इस योजना में 2,500 से अधिक चिकित्सीय उपचार शामिल हैं और सरकारी अस्पतालों के साथ कुछ निजी अस्पतालों में भी इसका लाभ मिलेगा।
योजना की शुरुआत के बाद समारोह को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, “आज का दिन केवल पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है।”
भगवंत मान सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार वर्षों का यह कार्यकाल पंजाब के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
इस अवसर पर आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा और हरपाल सिंह चीमा भी मौजूद थे।
Continue reading on the app
धार जिले के भोजशाला-कमल मौला परिसर के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद, जिला कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि भोजशाला परिसर से संबंधित कोई भी व्यवस्था अदालत के आदेश को विस्तार से समझने और सभी संबंधित पक्षों से परामर्श करने के बाद ही कानून के अनुसार की जाएगी। कलेक्टर ने मीडिया और जनता से भी अपील की कि वे अदालत के आदेश की अपने मनमाने ढंग से व्याख्या न करें, और इस बात पर जोर दिया कि प्रशासन पहले औपचारिक रूप से पूरा आदेश प्राप्त करेगा और आगे कोई भी कदम उठाने से पहले उसका ध्यानपूर्वक अध्ययन करेगा।
कलेक्टर ने यहां पत्रकारों से कहा मैं मीडिया और जनता से अनुरोध करता हूं कि वे अदालत के आदेश की व्याख्या अपने हिसाब से न करें। हमें अदालत का आदेश प्राप्त होने दें। हम राज्य सरकार और अदालत में अपने प्रतिनिधि से इस पर चर्चा करेंगे ताकि इसका सही अर्थ समझ सकें और उसी के अनुसार कार्रवाई कर सकें। कल भी मैंने सुनवाई के बारे में कोई भी व्याख्या न करने की अपील की थी। अदालत का आदेश मिलने के बाद ही हम आधिकारिक तौर पर अपने आगे के कदम बताएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि सुनवाई के दौरान कई बातें सामने आईं; इसमें अलग-अलग स्थानों और अलग-अलग मार्गों का भी जिक्र है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि कोई व्याख्या न करें, आदेश का इंतजार करें। सभी पक्षों से बैठकर आदेश को समझने के बाद ही कानून के अनुसार आगे की व्यवस्था की जाएगी। मध्य प्रदेश के धार जिले में भोजशाला परिसर नामक एक विवादित स्थल है। हिंदुओं के लिए भोजशाला परिसर देवी वाग्देवी (सरस्वती) को समर्पित एक मंदिर है, जबकि मुसलमानों के लिए यह कमल मौला मस्जिद का स्थल है। 2003 में हुए एक समझौते के अनुसार, हिंदू मंगलवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक परिसर में पूजा करते हैं, जबकि मुसलमान शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नमाज अदा करते हैं।
Continue reading on the app