अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने तीसरी तिमाही में किया शानदार प्रदर्शन, एडजस्टेड पीएटी 30 प्रतिशत बढ़ा
अहमदाबाद, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। अक्टूबर से दिसंबर अवधि में कंपनी का एडजस्टेड कर के बाद मुनाफा (पीएटी) सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 574 करोड़ रुपए हो गया है।
वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत बढ़कर ऑल-टाइम हाई 6,945 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इसकी वजह कंपनी का मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन है।
एईएसएल ने कहा कि वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 20.7 प्रतिशत बढ़कर 2,210 करोड़ रुपए हो गया है। इसकी वजह कंपनी के ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और स्मार्ट मीटर सेगमेंट में मजबूत वृद्धि होना है।
वित्त वर्ष 26 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 16.2 प्रतिशत बढ़कर 20,737 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 15.9 प्रतिशत बढ़कर 6,354 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान एडजस्टेड पीएटी सालाना आधार पर 34.4 प्रतिशत बढ़कर 1,670 करोड़ रुपए हो गया है।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 26 के पहले नौ महीनों में कंपनी का पूंजीगत खर्च 1.24 गुना बढ़कर 9,294 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 25 के नौ महीनों में 7,475 करोड़ रुपए था।
इन नौ महीने की अवधि के दौरान कंपनी ने चार ट्रांसमिशन परियोजनाओं को चालू किया, जिसमें नॉर्थ करणपुरा ट्रांसमिशन (एनकेटीएल), खावड़ा फेज II पार्ट-ए, खावड़ा पूलिंग स्टेशन - 1 (केपीएस-1) और सांगोद ट्रांसमिशन शामिल हैं। वहीं, अप्रैल-दिसंबर की अवधि में कंपनी ने 61.2 लाख नए मीटर्स कंपनी ने लगाए हैं।
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, हमें एक और मजबूत तिमाही परिणाम देने पर बेहद खुशी है। चुनौतियों के बावजूद, हमारी मजबूत जमीनी क्रियान्वयन, केंद्रित संचालन एवं रखरखाव और पूंजी प्रबंधन जैसी प्रमुख शक्तियों ने परियोजना विकास के क्षेत्र में निरंतर प्रगति को बढ़ावा देने में मदद की है। हमने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान चार ट्रांसमिशन परियोजनाओं को चालू किया है।
उन्होंने आगे कहा, कंपनी ने लगभग 92.5 लाख मीटर का प्रभावशाली आंकड़ा हासिल किया है। आने वाले समय में हमारे सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं मजबूत बनी रहेंगी।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
नहीं चाहते कि समय से पहले आ जाए बुढ़ापा, आंवला में छिपे हैं कई सौंदर्य गुण
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आज की रफ्तार भरी जिंदगी में सेल्फ केयर के लिए समय नहीं बचता है, इसलिए स्किन को चमकदार बनाने के लिए महंगे क्रीम और ट्रीटमेंट की तरफ लोगों का रुझान बढ़ रहा है।
महंगे क्रीम और ट्रीटमेंट सिर्फ कुछ समय तक अस्थायी परिणाम देते हैं, ये स्किन को गहराई से पोषण न देकर सिर्फ ऊपर से साफ करने में कारगर होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में आपकी त्वचा को दूध सा चमकाने वाला एक छोटा और स्थायी समाधान मौजूद है? हम बात कर रहे हैं आंवला की।
आंवला को अभी तक बालों और पेट के लिए लाभकारी बताया गया है, लेकिन ये सिर्फ पेट के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी संजीवनी की तरह काम करता है। आंवला का सेवन झुर्रियां, ड्राई स्किन और समय से पहले आने वाले बुढ़ापा को रोकने में मदद करता है और पूरे शरीर को डिटॉक्स भी करता है। कुल मिलाकर छोटा सा आंवला संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संजीवनी है।
आंवला वैसे तो पूरे शरीर के लिए संजीवनी की तरह काम करता है, लेकिन ये स्किन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आंवला में विटामिन सी बहुत ज्यादा होता है। ये त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है जिससे त्वचा में कसाव और ग्लो दोनों आता है। इसमें पॉलीफेनॉल्स भी होते हैं, जो त्वचा को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और फ्री रेडिकल्स से मुक्त करते हैं। जब त्वचा में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है तो झुर्रियां जल्दी नहीं आती।
आंवला में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं और प्राकृतिक ग्लो को बरकरार रखते हैं। इसके अलावा, आंवला का सेवन रक्त की शुद्धि भी करता है। रक्त की शुद्धि त्वचा को चमकदार और ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। आंवला में हॉर्मोन को संतुलित रखने की क्षमता भी होती है। हॉर्मोन के असंतुलन से त्वचा से जुड़ी परेशानी बढ़ जाती हैं, जैसे मुहांसे आना और अनचाहे बाल का चेहरे पर आना। आंवला इन सभी परेशानियों से स्थायी रूप से निजात दिलाता है।
आंवला में संतरे की तुलना में 20 गुना ज्यादा विटामिन सी होता है। अगर आप पूरे साल आंवला का सेवन करना चाहते हैं तो इसे सुखाकर पाउडर भी बना सकते हैं। सर्दियों में फ्रेश आंवला के सेवन के साथ गर्मियों में उसका पाउडर स्किन और पेट दोनों के लिए लाभकारी है। आंवला का सेवन अचार या जूस की तरह भी किया जा सकता है। कुछ बेसिक मसालों के साथ आंवला का स्वाद बहुत बढ़ जाता है और उसका कड़वापन भी कम हो जाता है।
--आईएएनएस
पीएस/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation






















