डाक विभाग का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 में राजस्व में 30 प्रतिशत की वृद्धि करना: Scindia
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि डाक विभाग ने चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 30 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य रखा है। डाक विभाग (डीओपी) की 2025-26 तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही समीक्षा के बाद मंत्री ने कहा कि छह में से पांच क्षेत्रों के राजस्व में वृद्धि दर्ज की गई जबकि अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण अंतरराष्ट्रीय डाक का राजस्व स्थिर रहा।
सिंधिया ने कहा, ‘‘ 2025-26 के लिए हमारा लक्ष्य 17,546 करोड़ रुपये है जिसका मतलब है कि हम वित्त वर्ष 2024-25 के 13,240 करोड़ रुपये से एक ही वित्त वर्ष में राजस्व में 30 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रख रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि 2023-2024 में यह 12,800 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 13,240 करोड़ रुपये हुआ जो केवल तीन प्रतिशत की वृद्धि है। सिंधिया ने कहा, ‘‘ इसलिए, 2023-2024 से 2024-25 की तुलना में वृद्धि दर मात्र तीन प्रतिशत है। इसे हम वित्त वर्ष 2025-26 में 10 गुना कर 30 प्रतिशत करने का इरादा रखते हैं।’’ मंत्री ने कहा कि विभाग वर्तमान में सरकार के लिए एक व्यय केंद्र है और अगले चार से पांच वर्ष में लाभ केंद्र बनने का लक्ष्य रखता है।
EXCLUSIVE: ट्रंप के बयान पर भारत की पहली प्रतिक्रिया! जेट डील और मोदी पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव?
अमेरिकी राष्ट्रपति के जेट डील को लेकर दिए गए बयान पर भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी भारत के लिए एक सकारात्मक संकेत है. विश्व आर्थिक मंच के दौरान दावोस में मनी कंट्रोल से एक्सक्लूसिव बातचीत में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते बहुत मजबूत हैं और दोनों देशों के बीच आपसी समझ बेहतर हुई है. उन्होंने बताया कि अमेरिका के साथ चल रही बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैश्विक उद्योग जगत भी भारत को लेकर काफी आशावादी है. सेमीकंडक्टर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में भारत बड़ी भूमिका निभा रहा है और कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां यहां निवेश करना चाहती हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत में इनोवेशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट तेजी से बढ़ रहा है. एआई आधारित सेवाओं और सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारत की प्रगति से दुनिया संतुष्ट है और आने वाले समय में भारत की भूमिका और मजबूत होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
News18
























