Responsive Scrollable Menu

स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले अफसर की दिल्ली वापसी, कौन हैं IAS संजीव खिरवार, बनाए गए MCD कमिश्नर

गृह मंत्रालय ने वर्ष 1994 बैच के एजीएमयूटी कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संजीव खिरवार को  दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का आयुक्त नियुक्त किया। यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश में दी गई। संजीव खिरवार मई 2022 में त्यागराज स्टेडियम से जुड़े विवाद को लेकर सुर्खियों में आए थे, जहां उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने स्टेडियम खाली करवाया और खिलाड़ियों के लिए इसे शाम को समय से पहले बंद करवा दिया ताकि वह परिसर का उपयोग अपने कुत्ते को टहलाने के लिए कर सकें। इस मामले में उन्हें दिल्ली से लद्दाख स्थानांतरित कर दिया गया था। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश को दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय को भेज दिया गया है। एमसीडी के पूर्व आयुक्त अश्विनी कुमार, जो 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, का स्थानांतरण दिल्ली से जम्मू-कश्मीर कर दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी खिरवार ऐसे समय में कार्यभार संभालेंगे, जब नगर निगम इस माह के अंत में निगम सदन में बजट पेश करने की तैयारी कर रहा है और उसे कई प्रशासनिक व वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। निगम के दैनिक कार्यों की निगरानी, नीतियों के क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय में नगर निगम आयुक्त अहम भूमिका निभाता है। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरी फंसी नेहा सिंह राठौर, घर पहुंची पुलिस ने थमाया नोटिस

विवाद के बाद भेजा गया था लद्दाख

विवाद के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खिरवार का तबादला लद्दाख कर दिया था। उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा, जो 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, का तबादला भी उसी समय अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया था। बाद में खबर आई कि विवाद के बाद केंद्र सरकार ने जनहित का हवाला देते हुए सिविल सेवा नियमों के तहत उन्हें अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब उन्हें दिल्ली वापस बुला लिया है और उन्हें एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया है। इस पद पर रहते हुए वे शहर की नागरिक सेवाओं, जिनमें स्वच्छता, सड़कें, बुनियादी ढांचा आदि शामिल हैं, की देखरेख करते हैं, क्योंकि नगर निगम कई बड़ी वित्तीय और प्रशासनिक चुनौतियों का सामना कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Make Family Great Again: अमेरिका में औसत घरेलू आय लगातार गिर रही, ट्रंप परिवार का 1 साल में कमाई का स्ट्राइक रेट 16,720 गुणा अधिक

कौन हैं संजीव खेरवार

खिरवार अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। एजीएमयूटी अधिकारियों का समूह विभिन्न केंद्र शासित प्रदेशों और कुछ राज्यों में सेवा प्रदान करता है। खिरवार ने अपने करियर में राजस्व और नागरिक प्रशासन सहित विभिन्न प्रशासनिक भूमिकाएँ निभाई हैं। अपने लंबे करियर के दौरान, उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है, जिनमें शामिल हैं:
दिल्ली सरकार में प्रधान सचिव (राजस्व) — एक वरिष्ठ प्रशासनिक पद जो राजस्व प्रशासन और जिला मजिस्ट्रेटों की देखरेख करता है।
दिल्ली पर्यावरण विभाग के सचिव — पर्यावरण नियोजन और कार्यक्रमों के प्रभारी।
दिल्ली में व्यापार एवं कर आयुक्त — वाणिज्यिक और कर प्रशासन से संबंधित कार्य।
अपने करियर के आरंभ में उन्होंने चंडीगढ़ में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के रूप में सेवा शुरू की। उनके पास कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.टेक और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री है।

Continue reading on the app

उड़ा दिया जाएगा, दावोस में पीस बोर्ड पर साइन करते हुए Hamas को ट्रंप की लास्ट वार्निंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह हथियार छोड़ने पर सहमत नहीं होता है तो उसे उड़ा दिया जाएगा। उन्होंने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान गाजा पर केंद्रित अपने "शांति बोर्ड" के हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता की। कई विश्व नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित इस उच्चस्तरीय समारोह में ट्रंप ने कहा कि हमास द्वारा निरस्त्रीकरण पर कोई समझौता नहीं होगा और इसे अपने नवस्थापित शांति ढांचे की पहली परीक्षा बताया। ट्रंप ने दावोस में पहले दिए गए अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि अगर हमास हथियार छोड़ने पर सहमत नहीं होता है, तो उन्हें उड़ा दिया जाएगा।  वाशिंगटन को अगले दो या तीन दिनों में, निश्चित रूप से अगले तीन हफ्तों में” पता चल जाएगा कि क्या समूह अनुपालन करने का इरादा रखता है।

इसे भी पढ़ें: Trump की गुंडई के बीच NATO देश पहुंचा भारत, एयरबस C295 पर बड़ा ऐलान

इस कार्यक्रम में बोर्ड ऑफ पीस चार्टर का औपचारिक शुभारंभ हुआ, जो एक ऐसी पहल है जिसे ट्रंप ने गाजा में युद्धविराम प्रवर्तन, पुनर्निर्माण और सुरक्षा समन्वय की देखरेख के लिए एक तंत्र के रूप में पेश किया है, साथ ही इसके दायरे को क्षेत्र से परे संघर्षों से निपटने के लिए विस्तारित किया है। हस्ताक्षर करने के लिए बहरीन और मोरक्को के नेता भी ट्रंप के साथ मौजूद थे, जबकि अन्य नेता भी दो-दो करके हस्ताक्षर करने के लिए आगे आए। अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव भी समारोह में उपस्थित थे। ट्रंप ने कहा कि हम जो कर रहे हैं वह बहुत महत्वपूर्ण है। मैं वास्तव में यहाँ आकर यह करना चाहता था, और मुझे इससे बेहतर जगह कोई और नहीं सूझी। दस्तावेजों के ढेर पर हस्ताक्षर करने के बाद, ट्रंप ने मुस्कुराते हुए उन्हें कैमरों के सामने लहराया और फिर अन्य नेताओं को हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रित किया। 

इसे भी पढ़ें: Make Family Great Again: अमेरिका में औसत घरेलू आय लगातार गिर रही, ट्रंप परिवार का 1 साल में कमाई का स्ट्राइक रेट 16,720 गुणा अधिक

ट्रम्प ने शांति बोर्ड के पहले अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने की घोषणा की और इस संस्था का व्यापक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि इसमें अब तक की सबसे महत्वपूर्ण संस्थाओं में से एक बनने की क्षमता है," और साथ ही यह भी कहा कि इसका नेतृत्व करना उनके लिए "सम्मान की बात" है। "यह संस्था बहुत अच्छे से काम कर रही है। लगभग हर देश इसका हिस्सा बनना चाहता है। उन्होंने दावा किया कि एक बार बोर्ड पूरी तरह से गठित हो जाने के बाद, हम लगभग वह सब कुछ कर सकते हैं जो हम चाहते हैं और साथ ही इस बात पर जोर दिया कि यह संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर काम करेगी।

Continue reading on the app

  Sports

6 गेंद पर चाहिए थे 20 रन... आखिरी ओवर में गेंदबाज ने इंग्लैंड के जबड़े से छीन ली जीत

sri lanka snatched victory from england: इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे. उसके 9 विकेट गिर चुके थे. जेमी ओवरटन 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे. लेकिन आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर ओवरटन आउट हो गए. इस जीत से श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. Thu, 22 Jan 2026 23:59:53 +0530

  Videos
See all

Ukraine's President Zelensky has said documents aimed at ending the war "are nearly ready". #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T19:00:33+00:00

बीच सड़क मचा बवाल, घर तक पीछा कर पीटा–दहशत का माहौल | #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T19:00:42+00:00

Cyber Crime के खिलाफ Ghaziabad Police का बड़ा एक्शन, 195 फर्जी ऐप्स को किया Ban #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T19:00:33+00:00

Punjab के Barnala में Vasant Panchami की रौनक, पतंग और डोर के लिए दुकानों पर भारी भीड़ #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T19:00:24+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers