Responsive Scrollable Menu

क्यों होता है स्लिप डिस्क? आयुर्वेद से जानिए कारण और बचाव के तरीके

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आजकल पीठ दर्द की शिकायत बहुत आम हो गई है और इसका सबसे बड़ा कारण बन रहा है स्लिप डिस्क। आयुर्वेद में इसके पीछे के कारण और उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

आसान शब्दों में कहें तो हमारी रीढ़ की हड्डियों के बीच की इंटरवर्टिब्रल डिस्क कभी-कभी अपनी जगह से खिसक जाती है या दब जाती है, जिससे नसों पर दबाव पड़ता है। इसका असर पीठ और पैरों में दर्द, झनझनाहट या कमजोरी के रूप में दिखता है। आयुर्वेद इसे कटिग्रह या कटिशूल जैसी अवस्थाओं से जोड़ता है और इसके कारणों को शरीर की दोष संरचना से समझता है।

स्लिप डिस्क अक्सर गलत आदतों और जीवनशैली की वजह से होती है। लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठना, खासकर कंप्यूटर या मोबाइल पर काम करते हुए, रीढ़ की हड्डियों पर दबाव डालता है। भारी सामान उठाते समय गलत तरीके से उठाना भी डिस्क को खिसकने पर मजबूर कर सकता है।

उम्र बढ़ने के साथ डिस्क का प्राकृतिक रूप से कमजोर होना, मोटापा और शरीर पर अतिरिक्त भार, चोट या झटका और मांसपेशियों की कमजोरी जैसी बातें इसे और बढ़ा देती हैं।

आयुर्वेद में इसका कारण वात दोष का असंतुलन माना जाता है। वात दोष जब बढ़ता है, तो शरीर की लचक और सहनशीलता कम हो जाती है। इसी वजह से रीढ़ की हड्डियां और डिस्क कमजोर हो जाती हैं। आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से इसे सुधारने के लिए केवल दर्द कम करना ही नहीं, बल्कि शरीर की लचीलापन और मांसपेशियों को मजबूत करना भी जरूरी है।

बचाव के लिए कुछ आसान उपाय अपनाए जा सकते हैं। लंबे समय तक बैठने से बचें और हर 30-40 मिनट पर थोड़ा चलें। नियमित हल्का व्यायाम, स्ट्रेचिंग, योग और प्राणायाम जैसे भुजंगासन, मकरासन और शवासन रीढ़ को मजबूत और स्थिर रखते हैं। आयुर्वेदिक तेल मालिश और गर्म सिकाई भी मांसपेशियों को आराम देती हैं और नसों पर दबाव कम करती हैं।

--आईएएनएस

पीआईएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Greater Noida जैसी घटना लेकिन... अमेरिका में तुरंत सख्त एक्शन! | #graternoida #shorts #breakingnews

Greater Noida जैसी घटना लेकिन... अमेरिका में तुरंत सख्त एक्शन! | #graternoida #shorts #breakingnews News18 India को Google पर फॉलो करे- https://news18.co/n18ig न्यूज़18 इंडिया भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल है। जो 24 घंटे आप तक देश और दुनिया की हर खबर पहुँचाता है। राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, खेल के साथ साथ आप तक वो हर खबर हम पहुँचाते हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए बने रहें हमारे साथ और सब्सक्राइब करें हमारा YouTube चैनल #News18IndiaNumber1 News18 India is India's No.1 hindi News Channel. We bring you the latest, most relevant and the news that concerns you from all over the world. Politics, Entertainment, Bollywood, OTT, Sports, News to Use, Technology, all the news that is important for you to know, we bring you that. Be with us as News18India viewer and subscribe our YouTube channel #News18IndiaNumber1 Subscribe our channel for the latest news updates: https://www.youtube.com/@news18India Like us: https://www.facebook.com/News18India/ Follow us: https://twitter.com/News18India News18 Mobile App https://onelink.to/desc-youtube Website https://hindi.news18.com/

Continue reading on the app

  Sports

Ishan-Surya के तूफान से बदले Team India के तेवर, Ashwin बोले- अब सबको लगेगा डर

न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की सनसनीखेज पारियों की सराहना की और ईशान किशन की घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बरकरार रखने के लिए उनकी प्रशंसा की। रायपुर में खेले गए मैच किसी वीडियो गेम क्रिकेट की तरह थे, जहां 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट गिरने के बाद, ईशान और सूर्यकुमार ने बेबस न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। ओस की मौजूदगी से परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए और भी अनुकूल हो गईं। भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, जिसमें ईशान की शानदार फॉर्म और सूर्यकुमार की वापसी भारत के लिए दो बड़ी सकारात्मक बातें हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Ishan Kishan की तूफानी Batting पर बोले Suryakumar Yadav- मुझे गुस्सा आ रहा था


यह सूर्यकुमार का अक्टूबर 2024 के बाद पहला अर्धशतक था। 2025 में बल्ले से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, उन्होंने 19 पारियों में मात्र 218 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 13.62 और स्ट्राइक रेट 120 के आसपास रहा। दूसरी ओर, दो साल से अधिक समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे ईशान ने वहीं से शुरुआत की जहां उन्होंने झारखंड की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) जीत के दौरान छोड़ा था। उस ट्रॉफी में उन्होंने 10 पारियों में 57.44 के औसत और 197 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर किया था, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल थे।

अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर अश्विन ने कहा, "ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की। बस वाह! उन्होंने ठीक वैसे ही बल्लेबाजी की जैसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में की थी। उन्होंने वहां चयन की चिंता नहीं की थी। यहां भी, वे शतक बना सकते थे लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा। यही बात उन्हें दूसरों से अलग करती है।" अश्विन ने यह भी कहा कि टीम इंडिया पिछले डेढ़ दशक से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में "नरम क्रिकेट" खेल रही थी, जिसमें उपलब्धियों पर अधिक और पावरप्ले का अधिकतम लाभ उठाने पर कम ध्यान दिया जाता था। लेकिन अब टीम इंडिया न केवल सही तरीके से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है, बल्कि बाकी सभी टीमों से दस गुना बेहतर खेल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की मजबूत बल्लेबाजी पंक्ति के कारण टी20 विश्व कप में उतरने वाली टीमों में डर का माहौल रहेगा।
 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli के टेस्ट संन्यास पर मनोज तिवारी का बड़ा दावा, बयान से बढ़ी बहस


उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ दशक में हमने टी20 क्रिकेट में कई बार नरम रुख अपनाया है। हम खेल को आगे नहीं बढ़ा पाए। हमने पावरप्ले का फायदा उठाने की कोशिश नहीं की। टी20 टीम में जो भी जरूरत होती है, हम अब उसमें दस गुना बेहतर कर रहे हैं, और वो भी सिर्फ एक बल्लेबाज की कमी से। पांच-छह साल पहले, अगर हम 6 विकेट पर 2 रन बना लेते, तो हम 43 रन पर 2 या 48 रन पर 2 रन बनाकर पावरप्ले खत्म कर देते। भारत ने कभी पलटवार नहीं किया। बिना कोई विकेट खोए 2 विकेट गिरने के बाद पावरप्ले में 75 रन बनाए। कोई यह नहीं कहेगा कि यह अच्छी टीम है, यह तो चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम है। इस बल्लेबाजी लाइन-अप को देखकर सभी टीमें डरेंगी।
Sat, 24 Jan 2026 12:43:28 +0530

  Videos
See all

Jammu-Srinagar में Ramban और Chanderkot इलाके में बर्फबारी के कारण हाईवे बंद | Snowfall | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T07:08:28+00:00

Agra 7.5 Crore Theft: गर्लफ्रेंड के चक्कर में बना चोर, 7 करोड़ के गहने किए साफ, पुलिस ने धरदबोचा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T07:12:27+00:00

Delhi के Maujpur के Cafe में हमलावरों ने बरसाईं गोलियां, युवक की हत्या, आरोपी फरार #shortsvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T07:09:57+00:00

Breaking News: Sunidhi Chauhan गोवा के कॉन्सर्ट में नहीं गा पाएंगी ये गाने, इवेंट से पहले एडवाइजरी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T07:10:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers