न्यूजीलैंड में भूस्खलन से मची तबाही, छुट्टी मनाने आए कई लोग लापता
वाशिंगटन, 22 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के बे ऑफ प्लेंटी क्षेत्र में माउंट मौंगानुई के नीचे स्थित एक हॉलिडे पार्क में गुरुवार को भूस्खलन हुआ, जिसमें कई लोग लापता हो गए। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।
यह हादसा उस समय हुआ, जब इलाके में भारी बारिश के बाद जमीन खिसक गई और छुट्टी मनाने आए लोगों के लिए बना कैंपग्राउंड मलबे की चपेट में आ गया।
आपातकालीन प्रबंधन मंत्री मार्क मिचेल ने इस घटना को एक त्रासदी बताया। उन्होंने कहा कि बीचसाइड हॉलिडे पार्क में बचाव और खोज अभियान लगातार जारी है।
न्यूजीलैंड अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग के कमांडर विलियम पाइके ने बताया कि शुरुआत में बचाव दल को मलबे के नीचे से कुछ आवाजें सुनाई दी थीं, लेकिन बाद में कोई आवाज नहीं आई। अब तक किसी भी जीवित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे यह भूस्खलन हुआ। मलबा कैंपर वैन, कारों, टेंटों, हॉट पूल और एक शॉवर ब्लॉक पर आ गिरा। इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
आपातकालीन सेवाएं अब भी यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि कोई व्यक्ति इलाके में फंसा न रह गया हो।
यह भूस्खलन टौरंगा शहर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद हुआ। आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक के 24 घंटों में वहां 270 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
भारी बारिश और बाढ़ ने नॉर्थ आइलैंड के कई हिस्सों को रातभर प्रभावित किया। हजारों लोग बिजली के बिना रह गए हैं, जबकि पूर्वी तट और नॉर्थलैंड के कुछ इलाकों में समुदायों का संपर्क कट गया है।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने प्रभावित इलाकों के लोगों से स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा सलाह मानने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, नॉर्थ आइलैंड में मौसम खतरनाक हालात पैदा कर रहा है। सरकार प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद कर रही है।
माउंट मौंगानुई क्षेत्र में इस हफ्ते भीषण तूफान और बाढ़ का असर देखा गया है। यहां 12 घंटों में ढाई महीने के बराबर बारिश दर्ज की गई, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
स्थानीय मेयर माहे ड्राइसडेल ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इस समय उनकी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करना है।
--आईएएनएस
वीकेयू/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
अभिषेक शर्मा 'L' शेप बनाकर क्यों करते हैं हर बार फिफ्टी और सेंचुरी का सेलिब्रेशन? वजह छू लेगी आपका दिल
Abhishek Sharma Celebration: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच नागपुर में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की. अभिषेक ने शानदार बैटिंग करते हुए 84 रन ठोके, जिससे भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद एक बार फिर अभिषेक अपने अंदाज में ही सेलिब्रेशन करते दिखे. तो आइए जानते हैं कि अभिषेक के इस स्पेशल सेलिब्रेशन उनकी सोच क्या है...
Abhishek Sharma ने खेली 84 रनों की तूफानी पारी
न्यूजीलैंड के साथ नागपुर में खेले गए पहले T20I मैच में अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर मैदान पर तलहका मचा दिया. ओपनिंग करने आए अभिषेक ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और महज 35 गेंदों पर 84 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए. इस दौरान अभिषेक का स्ट्राइक रेट 240 का रहा. उनकी इस पारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
A commanding performance! ????#TeamIndia win by 4⃣8⃣ runs in Nagpur to take a 1⃣-0⃣ lead in the 5-match T20I series ????
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BuAT0BluHk
अभिषेक शर्मा के सेलिब्रेशन का राज क्या है?
बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी बनाने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने अंदाज में सेलिब्रेशन किया. उन्होंने दाएं हाथ के ग्लव्स उतारे और हवा में L शेप बनाया और स्टेडियम के चारों तरफ दिखाया. उन्होंने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि वह हमेशा ही अपने बड़े स्कोर को ऐसे ही सेलिब्रेट करते हैं.
8⃣4⃣ runs
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
3⃣5⃣ deliveries
5⃣ fours and 8⃣ sixes
That was an absolutely breathtaking knock from Abhishek Sharma ????????
Updates ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @OfficialAbhi04 pic.twitter.com/P0gGYVLAWq
अब सवाल है कि वह इस तरह सेलिब्रेट क्यों करते हैं? एशिया कप के दौरान अभिषेक ने अपने इस सेलिब्रेशन के दौरान बात करते हुए बताया था कि, 'इसका मतलब लव है. जो इंडियन टीम के चाहने वाले हैं या फिर आईपीएल को चाहने वाले हैं ये लव उनके लिए है. ये लव इंडिया के लिए है.'
ये भी पढ़ें: ये हैं T20s में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, अभिषेक शर्मा इस नंबर पर हैं काबिज
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation


















.jpg)




