Responsive Scrollable Menu

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का हाईएस्ट टी-20 टोटल:अभिषेक ने चौथी बार 8+ सिक्स लगाए, संजू का एक हाथ से डाइविंग कैच; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स

भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बुधवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 238 रन बनाए, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 190 रन ही बना सकी। इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चौथी बार एक पारी में 8 या उससे ज्यादा छक्के लगाए। वहीं न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत में ही भारत को बड़ी सफलता मिली, जब पहले ओवर में संजू सैमसन ने डेवोन कॉन्वे का एक हाथ से डाइविंग कैच लपक लिया। पढ़िए पहले टी-20 के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स... 1. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर नागपुर में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 238/7 रन बनाया। इससे पहले भारत का बेस्ट स्कोर 234/4 रन था, जो अहमदाबाद में 2023 में बना था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 5 बार 200+ का स्कोर बनाया है। 2. सूर्या ने 1774 दिनों में 100वां टी-20 मैच खेला सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद सिर्फ 1774 दिनों में अपना 100वां टी-20I मैच खेल लिया, जो फुल मेंबर देशों के खिलाड़ियों में इस मुकाम तक पहुंचने का सबसे तेज रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम था, जिन्हें 100 टी-20 खेलने में 2410 दिन लगे थे। 3. अभिषेक की न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज टी-20 फिफ्टी अभिषेक शर्मा ने टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल (ऑकलैंड, 2020) और रोहित शर्मा (हैमिल्टन, 2020) के नाम था, जिन्होंने 23-23 गेंदों में अर्धशतक लगाए थे। अभिषेक 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले बैटर भी बने। उन्होंने यह कारनामा 8 बार किया है। अभिषेक के बाद फिल सॉल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 7-7 बार 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी पूरी की है। 4. अभिषेक ने चौथी बार अपनी पारी में 8+ सिक्स लगाए टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 8 या उससे ज्यादा छक्कों वाली पारियों की बात करें, तो अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में सबसे आगे निकल चुके हैं। उन्होंने अब तक 4 बार यह कारनामा किया है, जबकि रोहित शर्मा और संजू सैमसन 3-3 पारियों के साथ उनके पीछे हैं। अभिषेक शर्मा ने टी-20 क्रिकेट (इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट मिलाकर) में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। अब मोमेंट्स... 1. 805 दिन बाद वापसी पर ईशान का चौका ईशान किशन ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 805 दिन बाद वापसी करते हुए आते ही चौका लगा दिया। उन्होंने काइल जैमिसन की फुल लेंथ डिलीवरी को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार चौके के लिए भेजा। हालांकि, ईशान 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जैकब डफी की गेंद पर मार्क चापमन ने कैच लेकर पवेलियन भेजा। इससे पहले ईशान ने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। 2. सूर्या, हार्दिक और ईशान ने अपनी पहली बॉल पर चौक लगाया ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने अपनी-अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया। ईशान ने जेमिसन की फुल लेंथ गेंद पर सीधा शॉट खेला। बॉल इनफील्ड के ऊपर से निकलते हुए बाउंड्री तक पहुंच गई। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर आते ही आगे बढ़कर जैकब डफी की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर कवर के जरिए क्लासिक बैकफुट ड्राइव लगाया। वहीं हार्दिक पांड्या ने स्पिनर मिचेल सैंटनर पर पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर सीधा शॉट खेला और चौका मिल गया। 3. संजू ने एक हाथ से कैच लपका न्यूजीलैंड की पारी की दूसरी ही बॉल पर अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉन्वे को पवेलियन भेज दिया। फुल लेंथ गेंद पर कॉन्वे ने कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर की तरफ गई। संजू सैमसन ने बाई ओर डाइव लगाई और एक हाथ से जमीन के बेहद करीब शानदार कैच लपक लिया। इसके साथ ही अर्शदीप ने टी-20 इंटरनेशनल में कॉन्वे को चौथी बार आउट किया। कॉन्वे बिना खाता खोले आउट हो गए। 4. रिंकू ने चापमन का कैच छोड़ा 11वें ओवर में मार्क चैपमैन को जीवनदान मिला। जसप्रीत बुमराह की बॉल पर रिंकू सिंह से चैपमैन का कैच छूट गया। कीवी बैटर बड़ा शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल स्क्वैयर लगे के ऊपर खड़ी हो गई। लेकिन, रिंकू सिंह हाई कैच नहीं पकड़ सके। 5. अक्षर पटेल की उंगली पर बॉल लगी 16वें ओवर में अक्षर पटेल के उंगली पर बॉल लगी। ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अभिषेक शर्मा ने उनका ओवर पूरा किया। डेरिल मिचेल ने बॉल की दिशा में तेज शॉट खेला था। अक्षर ने इसे रोकने का प्रयास किया और बॉल उसी उंगली पर लगी, जिससे वे बॉल स्पिन कराते हैं।

Continue reading on the app

ठेठ देसी अंदाज में होंगी रेसलर दीपक की विवाह रस्में:7 दिन पहले बान होंगे, देसी घी का चूरमा परोसेंगे; मंगेतर UPSC की तैयारी कर रहीं

ओलिंपियन रेसलर दीपक पूनिया 3 फरवरी को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने ठेठ देसी अंदाज में शादी की रस्में निभाने का फैसला लिया है। सारी रस्में झज्जर के गांव छारा में होंगी। 7 दिन पहले बान बैठाएंगे। बिना दहेज शादी होगी। मेहमानों को भी देसी घी का चूरमा, दूध जलेबी जैसे व्यंजन परोसे जाएंगे। सारा खाना देसी घी में ही तैयार होगा। दीपक आर्मी में सूबेदार हैं। उनका रिश्ता पिता के पुराने दोस्त की बेटी शिवानी से तय हुआ। दोनों की रिंग सेरेमनी 28 सितंबर 2025 को हुई थी। रिंग सेरेमनी प्रोग्राम में सिर्फ दोनों परिवार और करीबी ही शामिल हुए। शिवानी UPSC की तैयारी कर रही हैं। उनका IAS अफसर बनने का सपना है। शिवानी और दीपक के पिता अच्छे दोस्त हैं। दोनों परिवारों ने दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए दोनों बच्चों का रिश्ता तय किया। शादी समारोह में आने वाले मेहमानों में लंबी लिस्ट पहलवानों की ही है। इसलिए सारा खाना देसी घी में तैयार होगा। शुद्धता पर खास ध्यान होगा। अब जानिए…शादी में क्या 3 खास आकर्षण रहेंगे अखाड़े में ही हुई दोनों के पिता की हुई दोस्ती सुभाष पूनिया ने बताया कि अनूप सिंह प्रॉपर्टी का काम करते हैं। जब दीपक अखाड़े में प्रैक्टिस करने जाता था, वहीं अनूप सिंह से मुलाकात हुई। पहली बार 2020 में मिले। फिर दोस्ती हो गई। सुभाष बताते हैं-जब बेटे के लिए रिश्ते आने लगे तो मैंने अनूप से कहा कि अपना बेटा है, आपकी बेटी है, क्यों न दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल लें। अनूप ने तुरंत हां कर दी। शिवानी एमए-बीएड, आगे भी तैयारी कर रहीं सूबेदार दीपक पूनिया की होने वाली पत्नी शिवानी ने रोहतक के जाट कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स से एमए किया है। इसके अलावा उन्होंने बीएड की। अब एमएड की तैयारी है। साथ ही UPSC की भी तैयारी है। सुभाष कहते हैं शिवानी हमारी बहू ही नहीं बेटी जैसी है, वो जितना चाहे पढ़े। शिवानी बोलीं- दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ रिश्ता ​​​​​​​रिंग सेरेमनी के बाद एक इंटरव्यू में शिवानी ने बताया कि उनका खेलों से कोई नाता नहीं रहा है। वह शुरू से ही पढ़ाई में ध्यान रखती आई हूं। अब उनका लक्ष्य IAS अफसर बनने का है। इसके लिए सेल्फ स्टडी कर रही हैं। मेरे पापा दीपक के पिता के साथ 5-6 साल से साथ में काम कर रहे हैं। दोनों परिवारों ने आपसी रजामंदी से यह रिश्ता हुआ। दीपक पूनिया का केतली पहलवान से ओलिंपियन तक का सफर जानिए… शादी के लिए PWL को छोड़ा पिता सुभाष पूनिया ने बताया कि दीपक को प्रो रेसलिंग लीग (PWL) में महाराष्ट्र की टीम में शामिल किया गया। दीपक पूनिया को ग्रेड ए के पहलवानों में शामिल किया गया। और बेस प्राइस 12 लाख रुपए रखा गया था। हालांकि दीपक पूनिया ने शादी के कारण इस लीग को नहीं खेला।

Continue reading on the app

  Sports

24 घंटे का समय... बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से चमत्कार की उम्मीद, बीसीबी बोला- विश्व कप कौन नहीं खेलना चाहता

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम आईसीसी से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं. आईसीसी ने साफ तौर पर कह दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप के मैच जो बांग्लादेश को भारत में खेलने हैं वो तय समय के मुताबिक भारत में ही खेले जाएंगे. जबकि बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि उसके विश्व कप के सभी मैच जो भारत में होने हैं उन्हें श्रीलंका में श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं. Thu, 22 Jan 2026 05:01:02 +0530

  Videos
See all

Criminal को Catch करेगा "Special Glasses" #shorts #viralvideo #timesnownavbharat #republicday #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:16:42+00:00

Trade Deal पर ट्रम्प EXCLUSIVE | PM Modi | #pmmodi #donaldtrump #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:14:13+00:00

Viral Video: अनूपपुर बालक छात्रावास में DJ पार्टी, पुलिस ने कराया बंद | #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:12:47+00:00

Aaj ki Taza Khabar LIVE: Trump on PM Modi | America Vs Iran | World News | Yogi Weather Update #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:12:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers