IND vs NZ: भारत ने जीत के साथ किया टी20 सीरीज में आगाज, न्यूजीलैंड को 49 रनों से हराया
IND vs NZ 1st T20 : भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया है. नागपुर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली. जबकि मार्क चैपमैन ने 39 रनों का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब
भारत के दिए 239 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पारी के दूसरे ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे को चलता किया. डेवोन कॉनवे खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद दूसरे ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. उन्होंने रचिन रवींद्र को चलता किया. रचिन 1 रन बनाकर चलते बने. न्यूजीलैंड ने 1 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. फिर टिम रॉबिन्सन 15 गेंद पर 21 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन के बीच चौथे विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन फिर 2 ओवरों में ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन चलते बने. फिलिप्स ने 40 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली. वहीं मार्क चैपमैन 24 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए.
ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 239 रनों का स्कोर खड़ा किया. अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं रिंकू सिंह 20 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें 4 चौका और 3 छक्का शामिल रहा. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. जबकि हार्दिक ने 16 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और काइल जैमीसन ने 2-2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: सूर्या ने T20 क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान, रोहित-विराट के क्लब में मारी एंट्री, पूरे किए 9000 रन
दावोस में ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया करीबी दोस्त, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जताया भरोसा
स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे 'वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम' (WEF) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. ट्रंप ने इंडियन मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी को अपना "करीबी दोस्त" बताया और संकेत दिया कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक बड़ा ट्रेड डील हो सकता है.
पीएम मोदी पर ट्रंप का प्यार
जब ट्रंप से भारत के साथ रिश्तों पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बहुत गर्मजोशी दिखा. ट्रंप ने कहा, “मेरे मन में आपके प्रधानमंत्री के लिए बहुत इज्जत है. वह एक बेहतरीन इंसान हैं और मेरे अच्छे दोस्त हैं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत और अमेरिका के बीच कोई डील होने वाली है, तो उन्होंने सकारात्मक अंदाज में कहा, “हम एक बहुत अच्छा सौदा करने जा रहे हैं.”
ट्रंप क्या मूड में हैं?
भले ही ट्रंप दोस्ती की बात कर रहे हों, लेकिन असलियत यह है कि पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर काफी खींचतान चल रही है. टैक्स (टैरिफ), ऊर्जा नीति और खेती से जुड़े मुद्दों पर बातचीत अटकी हुई है. ट्रंप प्रशासन ने भारतीय सामानों पर भारी टैक्स लगा रखा है, जिसकी वजह से रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट आई थी. हालांकि, डावोस में ट्रंप के बदले हुए सुर से लग रहा है कि वह बातचीत के मूड में हैं.
रूसी तेल पर ट्रंप की चेतावनी
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर सख्त रुख अपनाया था. उन्होंने दावा किया था कि भारत ने उनके दबाव में आकर रूस से तेल कम कर दिया है. ट्रंप ने यहां तक कहा था कि पीएम मोदी जानते हैं कि मैं इस बात से खुश नहीं हूं, इसलिए उन्होंने मुझे खुश करने के लिए यह कदम उठाया. उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अगर भारत अमेरिकी नीति के हिसाब से नहीं चला, तो वह टैक्स और बढ़ा सकते हैं.
भारत का दो टूक जवाब
दूसरी तरफ, भारत ने ट्रंप के इन दावों को साफ तौर पर नकार दिया है. भारत सरकार का कहना है कि उसने रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका को कोई वादा नहीं किया है. नई दिल्ली का स्टैंड साफ है कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतें और नेशनल इंटरेस्ट देखकर ही फैसले लेगा, किसी बाहरी दबाव में आकर नहीं.
क्या है असली विवाद की जड़?
फिलहाल अमेरिका ने भारत के कई सामानों पर करीब 50% तक का भारी टैक्स लगा रखा है. इसकी एक वजह रूस से दोस्ती और BRICS ग्रुप में भारत की मौजूदगी भी है. सबसे बड़ा झगड़ा खेती (Agriculture) के बाजार को लेकर है. अमेरिका चाहता है कि भारत अपना मार्केट उनके लिए खोले, लेकिन भारत अपने किसानों के हितों को देखते हुए इस पर झुकने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें- US की वजह से जिंदा है कनाडा, WEF टिप्पणी पर ट्रंप बोले- कार्नी को और ज्यादा आभारी होना चाहिए
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation













.jpg)



