Responsive Scrollable Menu

कोलंबिया के 52 साल के गृहयुद्ध-अहिंसा की घटना पर मूवी:डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ‘व्हाइट’ को बताया भारत की गौरव गाथा, शांति का संदेश देगी फिल्म

‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ने 20 जनवरी को मुंबई में आर्ट ऑफ लिविंग के गुरुदेव श्री श्री रविशंकर से गहन चिंतन भरी मुलाकात की। निर्माता महावीर जैन संग ये बैठक उनकी नई अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर 'व्हाइट' पर केंद्रित रही, जिसे कोलंबिया के 52 साल के गृहयुद्ध-अहिंसा की सच्ची कहानी से प्रेरणा मिली है। इस मौके पर सिद्धार्थ आनंद ने कहा- व्हाइट कई मायनों में भारत की गौरव गाथा है। आज दुनिया बंटी हुई है, ये फिल्म बताएगी कि भारतीय मूल्य-दर्शन कैसे शांति का रास्ता दिखा सकते हैं।" गुरुदेव की मौजूदगी को "आत्मिक शक्ति" बताते हुए बोले, "उनके साथ बैठना संतुलन देता है। व्हाइट भी यही शांति का संदेश देगी।" राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विक्रांत मैसी और एक अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की टीम से सजी व्हाइट कोलंबिया में 52 वर्षों तक चले गृह संघर्ष और उसके अहिंसा व शांति के माध्यम से ऐतिहासिक समाधान की सच्ची कहानी से प्रेरित है। इस फिल्म को मोंटू बस्सी ने निर्देशित किया है। कोलंबिया और भारत में गहन शूटिंग शेड्यूल पूरे करने के बाद व्हाइट को एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म माना जा रहा है, जो वैश्विक दर्शकों के सामने भारत के दार्शनिक नेतृत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेगी। यह फिल्म अंग्रेजी और स्पैनिश भाषा में बन रही है और इसी साल रिलीज होगी।

Continue reading on the app

डीजीसीए ने एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस के लिए ईपीएल सेवा शुरू की

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को डीजीसीए मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस (एटीपीएल) के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस (ईपीएल) सेवाओं का शुभारंभ किया।

डीजीसीए की ओर से ईपीएल एटीपीएल सेवा के उद्घाटन को डिजिटल परिवर्तन की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस एक सुरक्षित डिजिटल लाइसेंस है जिसमें प्रामाणिकता सुनिश्चित करने, गड़बड़ी रोकने और त्वरित समय पर सत्यापन सक्षम करने के लिए आईसीएओ के अनुरूप सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं। ईपीएल को ईजीसीए मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए प्राप्त किया जा सकता है।

डीजीसीए ने फरवरी 2025 में वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) और फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर (प्रतिबंधित) लाइसेंस (एफआरटीओएल) को शुरू करने के साथ ईपीएल की शुरुआत की थी। एटीपीएल के लिए ईपीएल सेवाओं के शुभारंभ के साथ, डीजीसीए विमानन क्षेत्र के लिए दक्षता, पारदर्शिता और सुधरी हुई सेवाओं के वितरण को बेहतर करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

इससे पहले, डीजीसीए ने एयरलाइन इंडिगो पर दिसंबर 2025 में बड़े पैमाने पर हुई उड़ान विघटन की घटनाओं के लिए 22.20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था।

नियामक के अनुसार, इंडिगो ने 3 से 5 दिसंबर के बीच 2,507 उड़ानें रद्द कीं और 1,852 उड़ानों में देरी हुई, जिससे देश भर के हवाई अड्डों पर तीन लाख से अधिक यात्री फंस गए।

यह अव्यवस्था व्यापक असुविधा पैदा करने के साथ ही एयरलाइन की संचालन क्षमता और तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

डीजीसीए द्वारा लगाए गए कुल जुर्माने में 1.80 करोड़ रुपए का एकमुश्त दंड शामिल है, जो नागरिक उड्डयन नियमों के कई उल्लंघनों के लिए है।

इसके अलावा, डीजीसीए ने 68 दिनों तक संशोधित फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियमों का पालन नहीं करने के लिए रोजाना 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इससे 20.40 करोड़ रुपए का अतिरिक्त दंड जुड़ गया, और कुल जुर्माना 22.20 करोड़ रुपए हो गया।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

WPL में UPW vs GG:गुजरात लगातार तीन हार के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे, यूपी से सीजन में दूसरी बार होगा सामना

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 14वां मैच आज यूपी वॉरियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। लीग के बचे हुए सभी 11 मैच अब वडोदरा में ही खेले जाएंगे। दोनों टीमों का सीजन में दूसरा बार सामना होगा। पिछले मैच में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया था। प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा। 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालिफाई कर चुकी है जबकि दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर रेस में बनी हुई है। मुंबई, यूपी, दिल्ली और गुजरात के चार अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर यूपी गुजरात से ऊपर हैं। गुजरात लगातार तीन हार के बाद सबसे नीचे है। UPW और GG के बीच 8वां मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में गुजरात जायंट्स का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, जिसने 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स को 3 मैचों में जीत मिली है। लिचफील्ड ने 200 से ज्यादा रन बनाए WPL-2026 में यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी फीबी लिचफील्ड ने बखूबी संभाली है। उन्होंने 5 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 78 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। गेंदबाजी में शिखा पांडे यूपी वॉरियर्स की टॉप बॉलर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने मिडिल ओवर्स में टीम को जरूरी ब्रेकथ्रू दिलाए हैं। डिवाइन गुजरात की टॉप विकेट टेकर गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी की कमान एश्ले गार्डनर ने संभाली है। उन्होंने 5 मैचों में 191 रन बनाए हैं। गार्डनर टीम के लिए तेज रन बनाने वाली अहम खिलाड़ी साबित हुई हैं। गेंदबाजी में सोफी डिवाइन गुजरात जायंट्स की सबसे प्रभावी बॉलर रही हैं। उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। वडोदरा में दो विमेंस टी-20 मैच खेले गए वडोदरा में इस सीजन अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मैच में RCB ने 178 रन बनाए थे, जिसके जवाब में GG की टीम 8 विकेट पर सिर्फ 117 रन ही बना सकी। दूसरा मुकाबला MI और DC के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 154 रन का टारगेट हासिल करते हुए मुंबई को 7 विकेट से हराया। मौसम साफ रहेगा 22 जनवरी को वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में मौसम साफ रहेगा। इस दिन तापमान न्यूनतम 16 डिग्री सेल्शियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस और रहेगा। बारिश या बादलों की संभावना बहुत कम है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI यूपी वॉरियर्स : मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लॉय ट्रायन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, सोफी एकलस्टन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। गुजरात जायंट्स : एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, शिवानी सिंह, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड। Wed, 21 Jan 2026 23:50:37

  Videos
See all

BMC New Mayor: BJP-उद्धव एक साथ? शिंदे-ओवैसी एक साथ? महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर! | Shinde | Mahayuti #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T00:00:13+00:00

शौचालय विवाद में महिलाओं पर हमला | #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T00:00:04+00:00

अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव? #akhileshyadav #avimukteshwaranand #shankaracharya #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T23:59:40+00:00

US Army Action In Greenland: ग्रीनलैंड में अमेरिकी सेना का एक्शन! | N18G | Trump| Europe | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T00:15:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers