IND vs NZ: अभिषेक शर्मा ने 2 छक्का लगाते ही T20 इंटरनेशनल में रचा कीर्तिमान, युवराज सिंह को पछाड़ा
Abhishek Sharma Records: भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच नागपुर में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा 2 छक्के लगाते ही टी20 इंटरनेशनल में बड़ा कीर्तिमान बना दिया.
अभिषेक शर्मा ने छक्कों के मामले में युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 छक्के लगाते ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. वो अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है. युवराज सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 74 छक्के लगाए थे. अब अभिषेक 2 छक्के लगाते ही उनसे आगे निकल गए हैं.
Mr. Maximum does not like wasting time! ????????????
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2026
Abhishek Sharma tonks Jacob Duffy over his head for the first SIX of the night! ????
P.S: This is the 7th time he has started his innings with a SIX! ????????????#INDvNZ | 1st T20I | LIVE NOW ???? https://t.co/o7KbRwpZwK pic.twitter.com/YeOaMNPRMo
रोहित शर्मा के नाम है टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने कुल 205 छक्के लगाए हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. सूर्या ने कुल 155 छक्के लगाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह सीरीज है अहम
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम अंजाम देंगे. अभिषेक शर्मा टी20 में टीम इंडिया के अहम हिस्सा हैं. उनपर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में इस सीरीज में फैंस और टीम इंडिया चाहेगी कि अभिषेक शर्मा अच्छा प्रदर्शन करें और टी20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फॉर्म के साथ उतरें.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में कर ली विराट कोहली की बराबरी, ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय
शाहरुख को ‘अंकल कौन हैं’ कहने वाली एक्ट्रेस की सफाई:सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तुर्की अभिनेत्री हांडे एर्सेल ने इसे फेक बताया
शाहरुख खान हाल ही में जॉय तुर्की अवॉर्ड्स 2026 के लिए रियाद पहुंचे थे। इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वीडियो में लग रहा था कि हांडे एर्सेल ऑडियंस साइड में बैठकर अपने फोन से स्टेज का वीडियो बना रही हैं और स्टेज पर शाहरुख खान किसी को अवॉर्ड देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि हांडे किंग खान का वीडियो बना रही हैं और उन्हें शाहरुख की फैन बुलाने लगे। जिसके बाद एक इंस्टाग्राम स्टोरी की तस्वीर वायरल हुई जिसमें शाहरुख खान की तस्वीर पर ऐरो बनाते हुए लिखा था, "ये अंकल कौन हैं? मैं सिर्फ अपनी दोस्त अमीना को कैप्चर कर रही थी। मैं शाहरुख खान की फैन नहीं हूं, प्लीज ये गलत जानकारी फैलाना बंद करें।" लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके हांडे एर्सेल ने इसे फेक बताया है। बता दें कि हांडे एर्सेल तुर्की की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और 2012 में मिस तुर्की का खिताब जीता। उन्हें पहचान टीवी सीरीज अस्क लाफ्तान अनलमाज से मिली। सेन चाल कपीमी और बंबास्का बिरी भी उनके हिट शो रहे हैं। 2026 में उन्हें ELLE स्टाइल अवॉर्ड्स से सम्मान मिला है। हांडे भारतीय फिल्मों की तारीफ कर चुकी हैं और बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जता चुकी हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation















.jpg)






