ये बॉलीवुड स्टार्स बनना चाहते थे फौजी, आज भी करते हैं आर्मी ना ज्वाइन करने का अफसोस
Republic Day 2026: जनवरी का महीना खत्म होने को है. ऐसे में देश का हर नागरिक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मानाने के लिए भी तैयार है. इस दिन लोग अपने घरों में बैठकर देशभक्ति फिल्में देखते हैं, अच्छा-अच्छा खाना खाते हैं और टीवी पर परेड का भी आनंद लेते हैं. वहीं इस साल 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) बनाया जाएगा. ऐसे में देशभर में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. ऐसे में हम आपको इस खबर में उन बॉलीवुड और टीवी सितारों के बारे में बताने वाले हैं, जो कभी इंडियन आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियों के चलते ये सपना पूरा नहीं हो सका.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान कई बार अपने इंटरव्यू में यह खुलासा कर चुके हैं कि वह इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे. अपने शुरुआती करियर में उन्होंने मशहूर टीवी सीरियल ‘फौजी’ में एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें पहचान दिलाई.
शाहरुख का कहना रहा है कि वह सेना में लड़ने के लिए नहीं, बल्कि देश की रक्षा करने के लिए शामिल होना चाहते थे.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में शुमार अक्षय कुमार का भी सपना था कि वह आर्मी ज्वाइन करें. उनके पिता इंडियन आर्मी में सेवा दे चुके थे, जिससे उनमें देशसेवा की भावना बचपन से ही रही. हालांकि अक्षय सेना में नहीं जा सके, लेकिन उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए ‘भारत के वीर’ नाम से एक पहल शुरू की, जिसके जरिए आर्थिक सहायता दी जाती है.
सोनू सूद
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बना चुके एक्टर सोनू सूद भी इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सोनू ने बताया था कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई जारी रखने के कारण सेना में जाने का सपना छोड़ दिया. हालांकि जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में एक फौजी का किरदार निभाकर उन्होंने अपने इस सपने को परदे पर जरूर जिया.
रणविजय सिंह
एमटीवी रोडीज फेम एक्टर रणविजय सिंह भी फौजी बनना चाहते थे. उनका परिवार पिछले पांच पीढ़ियों से इंडियन आर्मी में सेवा देता आ रहा है. रणविजय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह परिवार की छठी पीढ़ी थे, जो सेना में जाना चाहते थे, लेकिन रोडीज में चयन के बाद उनका जीवन एक अलग दिशा में मुड़ गया.
निमरत कौर
इस लिस्ट में शामिल एकमात्र एक्ट्रेस निमरत कौर हैं. फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ से पहचान बनाने वाली निमरत एक आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं.
वह भी इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहती थीं, लेकिन उनका मानना था कि वह इसके लिए खुद को पूरी तरह सक्षम नहीं मानती थीं, इसलिए उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य बदल लिया.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: आजादी-जंग और सीक्रेट मिशन पर बनी हैं ये वेब सीरीज, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर करें बिंज वॉच
IND vs NZ: अभिषेक शर्मा ने 2 छक्का लगाते ही T20 इंटरनेशनल में रचा कीर्तिमान, युवराज सिंह को पछाड़ा
Abhishek Sharma Records: भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच नागपुर में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा 2 छक्के लगाते ही टी20 इंटरनेशनल में बड़ा कीर्तिमान बना दिया.
अभिषेक शर्मा ने छक्कों के मामले में युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 छक्के लगाते ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. वो अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है. युवराज सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 74 छक्के लगाए थे. अब अभिषेक 2 छक्के लगाते ही उनसे आगे निकल गए हैं.
Mr. Maximum does not like wasting time! ????????????
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2026
Abhishek Sharma tonks Jacob Duffy over his head for the first SIX of the night! ????
P.S: This is the 7th time he has started his innings with a SIX! ????????????#INDvNZ | 1st T20I | LIVE NOW ???? https://t.co/o7KbRwpZwK pic.twitter.com/YeOaMNPRMo
रोहित शर्मा के नाम है टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने कुल 205 छक्के लगाए हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. सूर्या ने कुल 155 छक्के लगाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह सीरीज है अहम
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम अंजाम देंगे. अभिषेक शर्मा टी20 में टीम इंडिया के अहम हिस्सा हैं. उनपर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में इस सीरीज में फैंस और टीम इंडिया चाहेगी कि अभिषेक शर्मा अच्छा प्रदर्शन करें और टी20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फॉर्म के साथ उतरें.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में कर ली विराट कोहली की बराबरी, ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















