Responsive Scrollable Menu

मटर के दाने जितनी छोटी ग्रंथि, लेकिन आपकी नींद, मूड और चेतना तक सब कुछ करती है कंट्रोल

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिमाग के अंदर एक छोटी सी ग्रंथि होती है, जिसका आकार मटर के दाने जितना होता है, लेकिन इसका असर आपके पूरे शरीर और मन पर होता है। इसे पीनियल ग्रंथि कहा जाता है। यह आपकी नींद, मूड और चेतना तक सब कुछ नियंत्रित करता है। आयुर्वेद और योग में इसे आज्ञा चक्र से जोड़ा गया है। यह हमारी बुद्धि, अंतर्ज्ञान और मानसिक स्पष्टता का केंद्र है।

पीनियल ग्रंथि का मुख्य काम है मेलाटोनिन हार्मोन बनाना। यह हार्मोन हमारी नींद-जागने की घड़ी यानी सर्केडियन रिदम को नियंत्रित करता है। जब अंधेरा होता है, तो यह ज्यादा मेलाटोनिन बनाती है, जिससे नींद आती है। वहीं, दिन में इसकी मात्रा कम होती है, जिससे शरीर जागृत और सक्रिय रहता है।

यही कारण है कि नींद न आने, थकान या मूड बदलने जैसी समस्याओं का मूल कारण अक्सर पीनियल ग्रंथि की निष्क्रियता हो सकती है।

इसके अलावा, पीनियल ग्रंथि हार्मोनल संतुलन बनाने में भी मदद करती है। यह पिट्यूटरी और हाइपोथैलेमस ग्रंथियों को प्रभावित करके पूरे शरीर में हार्मोन की नियमितता बनाए रखती है।

यही नहीं, इसमें मौजूद मेलाटोनिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है, जो कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है। बच्चों में यह ग्रंथि सबसे सक्रिय होती है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ इसकी क्रियाशीलता धीरे-धीरे कम होती जाती है।

छोटी होने के बावजूद, यह ग्रंथि हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव डालती है। नींद, मूड, मानसिक स्पष्टता और आत्मचेतना सब कुछ इसी पर निर्भर है। इसलिए इसे नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। पीनियल ग्रंथि को सक्रिय रखने के कई सरल उपाय हैं। रोजाना सुबह हल्की धूप में 5-10 मिनट बैठना, ध्यान और प्राणायाम करना, हल्दी और काली मिर्च वाला दूध पीना, शुद्ध पानी पीना और फ्लोराइड से बचना इसके लिए बेहद फायदेमंद हैं। साथ ही, मोबाइल और लैपटॉप की नीली रोशनी से दूरी बनाए रखना और सही समय पर सोना भी इसे स्वस्थ रखता है।

--आईएएनएस

पीआईएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

बांग्लादेश के खिलाफ ICC मीटिंग में हुई वोटिंग, BCB के सामने नहीं बचा कोई रास्ता, भारत में नहीं खेले तो बाहर

ICC ने बांग्लादेश के उस मांग को पूरी तरह खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने भारत के बाहर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच कराने की मांग की थी. आईसीसी ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को भारत में ही अपने मैच खेलने होंगे, नहीं तो उनकी जगह टूर्नामेंट में किसी और टीम को शामिल किया जाएगा. बुधवार को हुई मीटिंग में ICC ने सख्त रुख अपनाया है. 

ICC मीटिंग में हुई वोटिंग में हारा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

ICC ने बांग्लादेश को अपना फैसला सुनाने के लिए आखिरी तारीख 22 जनवरी दी है. अगर बांग्लादेश 22 जनवरी की शाम तक आईसीसी को अपना फैसला नहीं बताया है, तो उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो बुधवार, 21 जनवरी को आईसीसी की लंबी मीटिंग हुई, जिसमें सभी देशों के प्रतिनिधित्व शामिल हुए. रिपोर्ट की माने तो इस मीटिंग में वोटिंग भी कराई गई, जिसमें बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट को साफ कह दिया है कि भारत में खेलने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है. 

Continue reading on the app

  Sports

Abhishek Sharma: 35 गेंदों पर 84 रन… शतक से चूके अभिषेक शर्मा, फिर भी तोड़े ये 5 रिकॉर्ड

Abhishek Sharma vs New Zealand: अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक रिकॉर्डतोड़ पारी खेली और कई बड़े कारनामे किए. इस दौरान अभिषेक ने जमकर चौके-छक्के लगाए. Wed, 21 Jan 2026 20:42:19 +0530

  Videos
See all

Noida Engineer Death Case: हादसे से पहले युवराज का आखिरी Video| #shorts #viral #cctv #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T15:12:31+00:00

US Vs Greenland: ग्रीनलैंड पर डोनाल्ड ट्रंप ने हद कर दी! | Trump Vs Macron | US Trade Deal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T15:01:29+00:00

Bhojshala Controversy: Basant Panchmi से पहले फिर गरमाया भोजशाला विवाद, मुस्लिमों ने क्या कह दिया ? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T15:01:50+00:00

US Vs Greenland: यूरोप से जंग तय!, ग्रीनलैंड नहीं छोड़ेंगे ट्रंप?| Trump Vs Macron | US Trade Deal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T15:06:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers