Responsive Scrollable Menu

9 फरवरी के बाद देश में नहीं बिकेंगी पाकिस्तानी दवाएं : अफगानिस्तान

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान ने बुधवार को पड़ोसी मुल्क के खिलाफ बड़ा फैसला लिया। ऐलान किया कि पाकिस्तान से आयातित दवाएं 9 फरवरी के बाद देश में नहीं बेची जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने व्यापारियों से डेडलाइन से पहले सभी संबंधित कमर्शियल लेनदेन पर विराम लगाने की अपील की है।

काबुल के पझवोक न्यूज ने अफगानिस्तान के वित्त मंत्रालय (एमओएफ) के हवाले से बताया कि इस संबंध में पहले लिए गए फैसले के लागू होने में सिर्फ 19 दिन बचे हैं, जिसके बाद पाकिस्तान से आयात की गई दवाओं को किसी भी हालत में प्रोसेस नहीं किया जाएगा, साथ ही बताया कि व्यापारियों से इस अवधि के भीतर सभी पेंडिंग लेनदेन को पूरा करने का आग्रह किया गया है।

इसमें आगे कहा गया है कि 13 नवंबर, 2025 को एमओएफ ने घोषणा की थी मंत्री के निर्देशानुसार तीन महीने बाद पाकिस्तान से आयात की गई दवाओं को कस्टम्स के माध्यम से प्रोसेस नहीं किया जाएगा।

जमीनी रिपोर्टों से पता चलता है कि 2025 के अंतिम दिनों से अफगानिस्तान-पाकिस्तान व्यापार मार्ग बंद होने के बाद दोनों देशों के बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव और कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है।

11 अक्टूबर को हुई भीषण गोलीबारी के बाद दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौते की कोशिश हुई, जो असफल रही।

डूरंड रेखा, काबुल और इस्लामाबाद के बीच विवाद का हमेशा विषय रही है, और 2,600 किमी लंबी सीमा पर विभिन्न मोर्चों पर कई झड़पें हुई हैं।

लैंडलॉक्ड देश अफगानिस्तान व्यापार के लिए सीमा द्वारों पर बहुत अधिक निर्भर है, जो इसे अन्य देशों को सामान भेजने के लिए पाकिस्तान में कराची और ग्वादर बंदरगाहों तक पहुंच प्रदान करता है। दूसरा व्यापार मार्ग पश्चिम में ईरानी सीमा से होकर जाता है।

यह घोषणा काबुल और इस्लामाबाद के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच अस्थिरता को और बढ़ाने वाली है।

लगभग तीन महीने पहले, तालिबानी सेना ने अशांत सीमा पार हमला किया था। काबुल ने दावा किया कि यह पाकिस्तानी बलों द्वारा कथित तौर पर अफगान क्षेत्र में हवाई हमले करने के बाद जवाबी कार्रवाई की थी।

क्षेत्रीय मध्यस्थ भी दोनों देशों के बीच समझौता कराने में असफल रहे हैं।

कतर, सऊदी अरब और तुर्की ने काबुल और इस्लामाबाद के बीच कई बार बातचीत कराने की कोशिश की, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

बुधवार की पझवोक रिपोर्ट में तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के सहयोग की कमी और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार ने तुर्की में बातचीत की सफलता में बाधा डाली थी, जबकि अफगानिस्तान की सद्भावना और उसके मध्यस्थों ने भरपूर प्रयास किया था।

इस बीच, पिछले साल 12 नवंबर को, आर्थिक मामलों के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने व्यापारियों और उद्योगपतियों से पाकिस्तान पर निर्भर रहने के बजाय वैकल्पिक व्यापार मार्गों का पता लगाने का आह्वान किया था।

उन्होंने चेतावनी दी कि काबुल पाकिस्तानी रास्तों पर लगातार निर्भरता से होने वाली किसी भी समस्या का समाधान नहीं करेगा। बरादर ने आरोप लगाया कि इस्लामाबाद ने बार-बार व्यापार मार्ग बंद किए हैं और कमर्शियल मामलों का राजनीतिकरण किया है, जिससे दोनों देशों के व्यापारियों और उद्योगों को काफी नुकसान हुआ है, जिसके बाद ही काबुल ने ये फैसला लिया है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Fact Check: सूरत में नाबालिग स्‍टूटेंड को भगा लेने जाने की पुरानी घटना से जोड़ते हुए श्रीलंका की एक्‍ट्रेस की तस्‍वीर की गई वायरल

नई दिल्‍ली (विश्वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर एक महिला और एक बच्‍चे की तस्‍वीर को वायरल करते हुए, इसे गुजरात के सूरत में महिला शिक्षिका और उसके नाबालिग स्‍टूडेंट का बताया जा रहा है। तस्‍वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह 23 साल की उस शिक्षिका की […]

The post Fact Check: सूरत में नाबालिग स्‍टूटेंड को भगा लेने जाने की पुरानी घटना से जोड़ते हुए श्रीलंका की एक्‍ट्रेस की तस्‍वीर की गई वायरल appeared first on Vishvas News.

Continue reading on the app

  Sports

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला, कहा – ‘अपने ही बोझ से गिरेगी ‘मित्र मंडली’ की सरकार’

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को कांगड़ा से मौजूदा सुक्खू सरकार पर तीखा राजनीतिक हमला बोला। अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन उन्होंने दावा किया कि यह सरकार किसी बाहरी दबाव से नहीं, बल्कि अपने ही कुप्रबंधन और बोझ से गिर जाएगी। दिल्ली से सीधे कांगड़ा हवाई … Wed, 21 Jan 2026 22:40:09 GMT

  Videos
See all

इसलिए भारत पर दुनिया का भरोसा|| Trump Tariffs | India EU Deal | News Ki Pathshala #shorts #tariffwar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T17:34:42+00:00

ट्रंप से लड़ाई के बीच यूरोप भारत के साथ|| Trump Tariffs | News Ki Pathshala #shorts #tariffwar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T17:33:36+00:00

ट्रंप को जवाब...मदर ऑफ ऑल डील!|| Trump Tariffs | EU | News Ki Pathshala #shorts #tariffwar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T17:36:06+00:00

Iran America War: खलीफा की साजिश!, मरते-मरते बचे ट्रंप! | Ali Khamenei | Trump | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T17:35:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers