MPs Attendance: लोकसभा में 28 जनवरी से लागू होगा अटेंडेंस लगाने का नया नियम, जानें अब कैसे लगेगी सासंदों की हाजिरी
MPs Attendance: लोकसभा सांसदों के लिए अटेंडेस का अब नया सिस्टम आ गया है. बजट सत्र में अब सांसद सिर्फ अपनी निर्धारित सीटों पर बैठकर ही अपनी अटेंडेंस लगवा पाएंगे. लॉबी या फिर बाहर से ही अटेंडेंस लगवाने की पुरानी छूट अब पूर्ण रूप से खत्म हो रही है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लखनऊ में इस बात की जानकारी दी. बिरला लखनऊ में आयोजित 86वीं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि सांसदों में गंभीरता और अनुशासन आवश्यक है. उनमें अनुशासन लाने के लिए ही ये फैसला किया गया है.
क्या बोले ओम बिरला
बिरला ने कहा कि आमतौर पर संसद में देखा जाता है कि विपक्षी सांसद किसी मुद्दे पर हंगामा करके कई दिनों तक कार्यवाही रोक देते हैं. अब ऐसी स्थिति में सासंद हाजिरी नहीं लगा पाएंगे. अगर हाउस चल रहा है तो सीट पर बैठकर अटेंडेंस मार्क होगी. सदन अगर स्थगित हो गया तो अटेंडेंस का कोई भी रास्ता नहीं बचेगा. 28 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में ये बदलाव होंगे.
सांसदों की असली भागीदारी अब होगी पारदर्शी
लोकसभा स्पीकर ने कहा कि अटेंडेंस सिर्फ संसद में मौजूद होने का ही सबूत नहीं होना चाहिए. ये संसद में एक्टिव पार्टिसिपेट दिखाने की मुहीम होनी चाहिए. इस वजह से लोकसभा कक्ष में हर सीट पर पहले से लगे डिजिटल कंसोल से सांसद अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं.
संसदीय परंपराओं में एकरूपता लाने की तैयारी
ओम बिरला ने सम्मेलन में बताया कि पूरे देश की विधानसभाओं और संसद में नियमों और परंपराओं को एक समान बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इससे अलग-अलग राज्यों की विधानसभाओं में एकरूपता आएगी और आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर पाएंगी. ऐसी संसद और विधानसभाएं ही जनता का भरोसा जीत पाएंगी. इससे लोकतांत्रिक संस्थाओं की साथ बढ़ेगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















.jpg)






