Responsive Scrollable Menu

भारत अमेरिका के नेतृत्व वाले पैक्स सिलिका में हो सकता है शामिल, आपूर्ति श्रृंखला को मिलेगी मजबूती

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। चीन और पश्चिमी देशों में आपूर्ति श्रृंखलाओं को लेकर बढ़ते तनाव के बीच भारत रणनीतिक स्वायत्तता को खोए बिना अमेरिका के नेतृत्व वाली पहल पैक्स सिलिका में शामिल हो सकता है। यह जानकारी रिपोर्ट्स में दी गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैक्स सिलिका में शामिल होने से भारत को विकसित देश के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने, निवेश आकर्षित करने और आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी। हालांकि, भारत यह सुनिश्चित करेगा कि पैक्स सिलिका में उसकी भागीदारी के माध्यम से उसकी रणनीतिक स्वायत्तता कमजोर न हो।

पैक्स सिलिका सिंगापुर, इजराइल, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम सहित सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और एडवांस टेक्नोलॉजी आपूर्ति श्रृंखलाओं से मजबूती से जुड़े देशों का एक समूह है। इसका उद्देश्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल से लेकर अत्याधुनिक एआई सिस्टम तक, हर चीज को आधार प्रदान करने वाली अत्यधिक केंद्रित आपूर्ति श्रृंखलाओं की गई कमजोरियों को दूर करना है।

भारत जैसे विकासशील बाजार के लिए नई दिल्ली सब्सिडी, खरीद व्यवस्था में प्राथमिकता और संतुलित आयात नियमों के लिए नीतिगत गुंजाइश तलाश सकती है, जो कुछ पैक्स सिलिका सदस्यों के साथ मेल न खाए। भारत जापान और सिंगापुर जैसे अन्य पैक्स सिलिका देशों के साथ लचीली सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने के लिए काम कर रहा है।

नई दिल्ली में अपने पहले दिन, भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने उन्नत प्रौद्योगिकी में अमेरिकी नेतृत्व वाली आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी, पैक्स सिलिका में भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करने की घोषणा की थी।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारत संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र - डिजाइन, विनिर्माण, ऑपरेटिंग सिस्टम, अनुप्रयोग, सामग्री और उपकरण - में एक प्रमुख खिलाड़ी बनेगा। उन्होंने आगे बताया कि चार सेमीकंडक्टर प्लांट इस वर्ष वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेंगे।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

24 घंटे का समय... बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से चमत्कार की उम्मीद, बीसीबी बोला- विश्व कप कौन नहीं खेलना चाहता

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम आईसीसी से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं. आईसीसी ने साफ तौर पर कह दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप के मैच जो बांग्लादेश को भारत में खेलने हैं वो तय समय के मुताबिक भारत में ही खेले जाएंगे. जबकि बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि उसके विश्व कप के सभी मैच जो भारत में होने हैं उन्हें श्रीलंका में श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं. Thu, 22 Jan 2026 05:01:02 +0530

  Videos
See all

गंगा किनारे हुआ ऐसा विवाह, जो सबको चौंका गया | #viralvideo #varanasi #indianwedding #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T02:02:32+00:00

Sahar Shaikh Viral Video:AIMIM की सहर, रंगों वाला जहर! | AIMIM #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T02:07:38+00:00

Rajasthan सरकार ने पलायन के मुद्दे पर 'डिस्टर्ब एरिया एक्ट' को दी मंजूरी | Rajasthan | Bhajan Lal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:59:43+00:00

IIT Kanpur Suicide News: IIT कानपुर में एक और सुसाइड! रिसर्च स्कॉलर की मौत से सनसनी! | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T02:02:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers