Responsive Scrollable Menu

जम्मू-कश्मीर में LoC के पास पाकिस्तानी ड्रोन दिखा:सेना ने एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव किया; 10 दिन में पांचवी घटना

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास मंगलवार की देर रात को पाकिस्तानी ड्रोन मंडराता देखा गया है। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने एंटी ड्रोन सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया। सेना के सूत्रों के मुताबिक, यह ड्रोन नियमित निगरानी के दौरान नजर आया। पिछले 10 दिनों में बॉर्डर के पास ड्रोन देखे जाने की यह पांचवी घटना है। इससे पहले 17 जनवरी की शाम को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) से सटे रामगढ़ सेक्टर में भी ड्रोन देखा गया था। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया था। वहीं 15 जनवरी को भी रामगढ़ सेक्टर में एक बार, 13 जनवरी को राजौरी जिले में दो बार और 11 जनवरी को नौशेरा सेक्टर, धरमसाल सेक्टर, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एकसाथ पांच ड्रोन स्पॉट किए गए थे। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए LoC पर निगरानी और चौकसी और बढ़ा दी गई है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं। ड्रोन से जुड़ी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। पहली बार 11 जनवरी को 5 ड्रोन दिखे थे सबसे पहले 11 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में पाकिस्तान से लगी सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास रविवार शाम करीब 5 ड्रोन दिखाई दिए थे। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक राजौरी में नौशेरा सेक्टर में तैनात जवानों ने शाम करीब 6.35 बजे गनिया-कलसियां ​​गांव के ऊपर ड्रोन देखा। इसके बाद मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग की। राजौरी के तेरियाथ के खब्बर गांव में शाम 6.35 बजे एक और ड्रोन देखा गया। यह ड्रोन कलाकोट के धर्मसाल गांव की तरफ से आया और आगे भरख की ओर बढ़ गया। वहीं, सांबा के रामगढ़ सेक्टर में चक बबरल गांव के ऊपर शाम करीब 7.15 बजे ड्रोन जैसी चीज कुछ मिनट तक मंडराती दिखी। पुंछ में भी मनकोट सेक्टर में शाम 6.25 बजे तैन से टोपा की ओर ड्रोन जैसी एक और चीज जाती हुई देखी गई। इससे पहले 9 जनवरी को सांबा में IB के पास घगवाल के पालूरा गांव में हथियार की खेप मिली थी, जिसे पाकिस्तान से आए ड्रोन ने गिराया था। इसमें 2 पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल था। सुरक्षा बलों को शक- पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार भेज रहा देश में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इन ड्रोन्स का इस्तेमाल सीमा पर सेना की पोजिशन जानने या फिर आतंकियों के लिए हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के लिए किया जा रहा है। 7 मई 2025ः भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के 8 महीने बाद ड्रोन पर अटैक किया। ऑपरेशन सिंदूर भारत का सैन्य अभियान था जो 7 मई 2025 को चलाया गया, जिसमें पाकिस्तानी और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक्स की गईं। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था। यह अभियान 22 अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। लगभग 25 मिनट के अंदर पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके जैसे जैश और लश्कर के 9 ठिकानों को स्ट्राइक करके ध्वस्त किया गया था। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को ही कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। पाकिस्तान अगर आतंकी हमले या घुसपैठ की कोशिश भी करेगा तो भारत जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है।

Continue reading on the app

Ank Jyotish Today: आज मूलांक 3 और 5 क मिलेगा किस्मत का साथ, जाने अन्य मूलांकों का हाल

Ank Jyotish Today: आज मूलांक 3 और 5 क मिलेगा किस्मत का साथ, जाने अन्य मूलांकों का हाल

Continue reading on the app

  Sports

टी-20 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ एक साथ आए पाकिस्तान-बांग्लादेश, पीसीबी ने आईसीसी को लिखा खत, बातों में जहर, इशारों में आग!

T20 World Cup 2026: कहते हैं दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब इसी फॉर्मूले पर काम कर रहा है तभी तो टी-20 वर्ल्ड कप विवाद में पर्दे के पीछे से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सपोर्ट कर रहा है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ भड़काने की हर संभव कोशिश कर रहा है. Wed, 21 Jan 2026 10:04:50 +0530

  Videos
See all

Darbhanga Police की गिरफ्त से हथकड़ी खोलकर भागा चोर, जान बचाने के लिए नाले में जा घुसा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T05:38:16+00:00

BJP अध्यक्ष बनते ही एक्शन में नितिन नबीन, आज 10 बजे BJP मुख्यालय में अहम बैठक | Nitin Nabin | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T05:44:12+00:00

Sambhal Violence News: विदेश में बैठकर अपनी बर्बादी देखेगा संभल हिंसा का Mastermind Shariq Satha #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T05:41:07+00:00

Fire Bus Accident: 'आग का गोला' बनी चलती बस | #shorts | N18S #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T05:40:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers