फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्देश
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्देश
The post फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्देश appeared first on Prabhat Khabar.
पंजाब में गैंगस्टरों पर मान सरकार का एक्शन, ‘ऑपरेशन प्रहार’ के पहले दिन हिरासत में 1300 से ज्यादा सहयोगी
Punjab News: पंजाब को गैंगस्टर मुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में ‘गैंगस्टरों ते वार’ मुहिम के तहत पंजाब पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू किया है. इस अभियान के पहले ही दिन राज्यभर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई.
इन ठिकानों तक पहुंची पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस की टीमें उन ठिकानों पर पहुंचीं, जिनका संबंध विदेश में बैठे गैंगस्टरों से बताया जा रहा है. पुलिस ने पहले से चिन्हित और मैप किए गए ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. इस कार्रवाई का मकसद गैंगस्टरों के नेटवर्क को जड़ से तोड़ना और उनके सहयोगियों पर शिकंजा कसना है.
पहले से ही जारी है 72 घंटे तक चलने वाला विशेष अभियान
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत 72 घंटे तक चलने वाला विशेष अभियान पहले से ही जारी है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से की जा रही है, ताकि राज्य में संगठित अपराध पर काबू पाया जा सके.
ऑपरेशन में करीब 12 हजार पुलिसकर्मी लगाए
डीजीपी के मुताबिक, इस ऑपरेशन में करीब 12 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. राज्यभर में 2000 से ज्यादा पुलिस टीमों ने मिलकर विदेश में सक्रिय करीब 60 गैंगस्टरों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. यह अब तक की सबसे बड़ी समन्वित कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है.
हिरासत में ये अपराधी
ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन की जानकारी देते हुए विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने 1314 ऐसे लोगों को हिरासत में लिया है, जो विदेशी गैंगस्टरों के सहयोगी या संपर्क में बताए जा रहे हैं. इन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है.
आम लोगों से सहयोग की अपील
पंजाब पुलिस ने आम लोगों से भी इस मुहिम में सहयोग की अपील की है. पुलिस का कहना है कि अगर किसी को किसी वांछित अपराधी, गैंगस्टर या आपराधिक गतिविधि की जानकारी हो, तो वह बिना अपनी पहचान बताए एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 पर सूचना दे सकता है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पांच जिलों में बस टर्मिनलों के आधुनिकीकरण को मंजूरी
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















