ग्रीनलैंड के अलावा इन दो देशों पर भी है ट्रंप की नजर, ट्रूथ पर दिखाया नया नक्शा
ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार अपना रुख साफ कर चुके हैं. वहीं यूरोप लगातार इसका विरोध भी कर रहा है. लेकिन इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि ट्रंप की नजर सिर्फ ग्रीनलैंड पर ही नहीं है बल्कि उनकी सीधे नजरें दो अन्य देशों पर भी हैं. ट्रंप के मुताबिक ये दो देश पहले भी अमेरिका का ही हिस्सा रह चुके हैं. खास बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसको लेकर ट्रूथ पर एक नक्शा भी दिखाया है. इस नक्शे ने यूरोप की चिंता बढ़ा दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में नई खटास पैदा कर दी है. ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें ग्रीनलैंड, कनाडा और वेनेजुएला को अमेरिकी क्षेत्र के रूप में दिखाया गया है. बिना किसी कैप्शन के साझा की गई इस तस्वीर को यूरोपीय देशों ने बेहद आपत्तिजनक माना है और इसे ट्रंप की विस्तारवादी सोच का संकेत बताया जा रहा है.
एआई तस्वीर और विवादित मैप
तस्वीर में कनाडा और ग्रीनलैंड को अमेरिकी झंडे के लाल, सफेद और नीले रंगों में रंगा गया है. यह फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार की गई बताई जा रही है और अगस्त 2025 की एक पुरानी तस्वीर का संशोधित रूप प्रतीत होती है, जिसमें ट्रंप यूरोपीय नेताओं के साथ यूक्रेन युद्ध पर चर्चा कर रहे थे. नए संस्करण में ट्रंप यूरोपीय नेताओं को अमेरिका का एक 'नया मैप' दिखाते नजर आ रहे हैं.
ग्रीनलैंड पर ट्रंप की जिद
ट्रंप लंबे समय से ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने की बात कहते रहे हैं. उनका तर्क है कि आर्कटिक क्षेत्र में रूस और चीन का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और इसे संतुलित करने के लिए ग्रीनलैंड का अमेरिकी नियंत्रण में होना जरूरी है. हाल ही में फ्लोरिडा में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, 'हमें ग्रीनलैंड लेना ही होगा. डेनमार्क अच्छे लोग हैं, लेकिन वे अपनी रक्षा नहीं कर सकते.'
दूसरी एआई तस्वीर से और बढ़ा विवाद
पहली तस्वीर के बाद ट्रंप ने एक और एआई जनरेटेड फोटो शेयर की, जिसमें वे जेडी वेंस और मार्को रुबियो के साथ ग्रीनलैंड में अमेरिकी झंडा लगाते दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट ने यूरोपीय सहयोगियों की चिंता और बढ़ा दी है, खासकर डेनमार्क और फ्रांस में इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देखी जा रही है.
यूरोप की नाराजगी और मैक्रों की चैट
फ्रांस समेत कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी दावे का खुलकर विरोध किया है. विवाद उस समय और बढ़ गया जब ट्रंप ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हुई एक निजी चैट सार्वजनिक कर दी. चैट में मैक्रों ट्रंप से ग्रीनलैंड को लेकर अपनी जिद छोड़ने की अपील करते नजर आते हैं. हालांकि, फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय ने इस पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने चैट को सही बताया है.
अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई बेचैनी
ट्रंप की इन पोस्ट्स को सिर्फ सोशल मीडिया गतिविधि नहीं, बल्कि अमेरिका की संभावित भू-राजनीतिक रणनीति के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की हरकतें अमेरिका और उसके पारंपरिक यूरोपीय सहयोगियों के बीच भरोसे को कमजोर कर सकती हैं और आने वाले समय में वैश्विक राजनीति में नए तनाव पैदा कर सकती हैं.
'मेरे पास मुझे बचाने के लिए पति नहीं है', पवन कल्याण की दूसरी पत्नी ट्रोल, गुस्से में दिए जवाब, वीडियो वायरल
पवन कल्याण की दूसरी पत्नी रहीं रेणु देसाई एक दिन पहले स्ट्रीट डॉग अवेयरनेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रख रही थीं. शुरुआत में सोशल मीडिया क्लिप्स में दावा किया गया कि वह पत्रकारों पर चिल्ला रही थीं. बाद में रेणु ने साफ किया कि ऐसा नहीं था. उन्होंने बताया कि वह एक 55 साल के व्यक्ति को जवाब दे रही थीं, जिन्होंने उनसे बहस की और इवेंट के दौरान उन्हें मारने की कोशिश की. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
News18




















