Responsive Scrollable Menu

Davos 2026: अदाणी ग्रुप ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 6 लाख करोड़ का एमओयू किया साइन

अदाणी ग्रुप ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 6 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका ऐलान मंगलवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान किया गया.

Continue reading on the app

Republic Day पर DRDO का 'गेम चेंजर' प्रदर्शन, Hypersonic Missile से समंदर में कांपेगा दुश्मन

77वें गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार लंबी दूरी की एंटी-शिप हाइपरसोनिक ग्लाइड मिसाइल का प्रदर्शन होने जा रहा है। डीआरडीओ द्वारा विकसित यह मिसाइल भारतीय नौसेना की जरूरतों को पूरा करेगी। मिसाइल के बारे में जानकारी देते हुए, डीआरडीओ के एएसएल परियोजना निदेशक ए प्रसाद गौड ने बताया कि यह एक हाइपरसोनिक मिसाइल है और दुश्मन के रडार इसे पकड़ नहीं सकते। उन्होंने कहा कि यह मिसाइल समुद्री क्षेत्र में भारत की क्षमता को बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि यह मिसाइल डीआरडीओ द्वारा भारतीय नौसेना की आवश्यकता के लिए विकसित की जा रही है। इसका मुख्य लाभ यह है कि यह हाइपरसोनिक है, इसलिए दुश्मन के रडार इसे पकड़ नहीं सकते... इसकी मारक क्षमता लगभग 1500 किलोमीटर है और यह विभिन्न पेलोड ले जा सकती है, जिससे समुद्र में तैनात जहाजों पर लगे युद्धक हथियारों को नष्ट किया जा सकता है। यह हाइपरसोनिक गति और उच्च वायुगतिकीय दक्षता के साथ यात्रा करती है... इससे समुद्री क्षेत्र में भारत की क्षमता बढ़ेगी... डीआरडीओ हाइपरसोनिक ग्लाइड मिसाइल प्रौद्योगिकी और हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रौद्योगिकी पर काम कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: PM Modi-Nitin Nabin की जोड़ी को लेकर गिरिराज सिंह का दावा, अब चुनावों में लगेंगे चौके-छक्के

इससे पहले, भारत ने महाराष्ट्र के अहिल्या नगर स्थित फायरिंग रेंज में अपने पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ द्वारा विकसित इस मिसाइल का परीक्षण केके रेंज में किया गया। परीक्षण के दौरान, मिसाइल ने चलते हुए लक्ष्य को सटीक रूप से निशाना बनाया, जिससे इसकी परिचालन क्षमता का प्रदर्शन हुआ। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह मिसाइल एंटी-टैंक गाइडेड सिस्टम की तीसरी पीढ़ी की है और इसमें "फायर-एंड-फॉरगेट" डिज़ाइन है। यह टॉप-अटैक तकनीक से लैस है, जो इसे बख्तरबंद वाहनों को ऊपर से निशाना बनाने में सक्षम बनाती है, जहां आमतौर पर सुरक्षा कमजोर होती है। मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल का वारहेड आधुनिक मुख्य युद्धक टैंकों को नष्ट करने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली है। इस सिस्टम को पैदल सेना के जवान तिपाई का उपयोग करके दाग सकते हैं या किसी सैन्य वाहन से लॉन्च कर सकते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और उसके उद्योग भागीदारों की सराहना करते हुए इसे देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Continue reading on the app

  Sports

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का हाईएस्ट टी-20 टोटल:अभिषेक ने चौथी बार 8+ सिक्स लगाए, संजू का एक हाथ से डाइविंग कैच; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स

भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बुधवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 238 रन बनाए, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 190 रन ही बना सकी। इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चौथी बार एक पारी में 8 या उससे ज्यादा छक्के लगाए। वहीं न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत में ही भारत को बड़ी सफलता मिली, जब पहले ओवर में संजू सैमसन ने डेवोन कॉन्वे का एक हाथ से डाइविंग कैच लपक लिया। पढ़िए पहले टी-20 के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स... 1. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर नागपुर में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 238/7 रन बनाया। इससे पहले भारत का बेस्ट स्कोर 234/4 रन था, जो अहमदाबाद में 2023 में बना था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 5 बार 200+ का स्कोर बनाया है। 2. सूर्या ने 1774 दिनों में 100वां टी-20 मैच खेला सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद सिर्फ 1774 दिनों में अपना 100वां टी-20I मैच खेल लिया, जो फुल मेंबर देशों के खिलाड़ियों में इस मुकाम तक पहुंचने का सबसे तेज रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम था, जिन्हें 100 टी-20 खेलने में 2410 दिन लगे थे। 3. अभिषेक की न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज टी-20 फिफ्टी अभिषेक शर्मा ने टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल (ऑकलैंड, 2020) और रोहित शर्मा (हैमिल्टन, 2020) के नाम था, जिन्होंने 23-23 गेंदों में अर्धशतक लगाए थे। अभिषेक 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले बैटर भी बने। उन्होंने यह कारनामा 8 बार किया है। अभिषेक के बाद फिल सॉल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 7-7 बार 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी पूरी की है। 4. अभिषेक ने चौथी बार अपनी पारी में 8+ सिक्स लगाए टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 8 या उससे ज्यादा छक्कों वाली पारियों की बात करें, तो अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में सबसे आगे निकल चुके हैं। उन्होंने अब तक 4 बार यह कारनामा किया है, जबकि रोहित शर्मा और संजू सैमसन 3-3 पारियों के साथ उनके पीछे हैं। अभिषेक शर्मा ने टी-20 क्रिकेट (इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट मिलाकर) में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। अब मोमेंट्स... 1. 805 दिन बाद वापसी पर ईशान का चौका ईशान किशन ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 805 दिन बाद वापसी करते हुए आते ही चौका लगा दिया। उन्होंने काइल जैमिसन की फुल लेंथ डिलीवरी को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार चौके के लिए भेजा। हालांकि, ईशान 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जैकब डफी की गेंद पर मार्क चापमन ने कैच लेकर पवेलियन भेजा। इससे पहले ईशान ने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। 2. सूर्या, हार्दिक और ईशान ने अपनी पहली बॉल पर चौक लगाया ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने अपनी-अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया। ईशान ने जेमिसन की फुल लेंथ गेंद पर सीधा शॉट खेला। बॉल इनफील्ड के ऊपर से निकलते हुए बाउंड्री तक पहुंच गई। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर आते ही आगे बढ़कर जैकब डफी की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर कवर के जरिए क्लासिक बैकफुट ड्राइव लगाया। वहीं हार्दिक पांड्या ने स्पिनर मिचेल सैंटनर पर पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर सीधा शॉट खेला और चौका मिल गया। 3. संजू ने एक हाथ से कैच लपका न्यूजीलैंड की पारी की दूसरी ही बॉल पर अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉन्वे को पवेलियन भेज दिया। फुल लेंथ गेंद पर कॉन्वे ने कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर की तरफ गई। संजू सैमसन ने बाई ओर डाइव लगाई और एक हाथ से जमीन के बेहद करीब शानदार कैच लपक लिया। इसके साथ ही अर्शदीप ने टी-20 इंटरनेशनल में कॉन्वे को चौथी बार आउट किया। कॉन्वे बिना खाता खोले आउट हो गए। 4. रिंकू ने चापमन का कैच छोड़ा 11वें ओवर में मार्क चैपमैन को जीवनदान मिला। जसप्रीत बुमराह की बॉल पर रिंकू सिंह से चैपमैन का कैच छूट गया। कीवी बैटर बड़ा शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल स्क्वैयर लगे के ऊपर खड़ी हो गई। लेकिन, रिंकू सिंह हाई कैच नहीं पकड़ सके। 5. अक्षर पटेल की उंगली पर बॉल लगी 16वें ओवर में अक्षर पटेल के उंगली पर बॉल लगी। ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अभिषेक शर्मा ने उनका ओवर पूरा किया। डेरिल मिचेल ने बॉल की दिशा में तेज शॉट खेला था। अक्षर ने इसे रोकने का प्रयास किया और बॉल उसी उंगली पर लगी, जिससे वे बॉल स्पिन कराते हैं। Wed, 21 Jan 2026 23:38:23

  Videos
See all

पत्नी पर पति की हत्या का आरोप | #lucknow #upnews #viralvideo #saubaatkiekbaat #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T23:30:04+00:00

देवास में तेज रफ्तार बस का कहर, वैन को मारी टक्कर | #mpnews #dewas #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T23:45:06+00:00

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | इधर ट्रंप से टक्कर उधर भारत में मेगा डील ! | Trump | India Deal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T23:30:08+00:00

Greenland Crisis: भारत की ढाल बनेंगे ट्रंप के 'दुश्मन'? | European Union | Donald Trump | NATO |N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T23:30:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers