किश्तवाड़ में एक ओवरलोड डंपर से पुल ढहने के बाद BRO ने रिकॉर्ड 14 घंटे से भी कम समय में सड़क यातायात बहाल कर दिया. यह सड़क चिनाब घाटी को हिमाचल प्रदेश से जोड़ती है, जो सर्दियों में महत्वपूर्ण है. BRO की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों और यात्रियों ने सराहना की.
बजाज ने अपनी अपनी सीरीज का सबसे किफायती मॉडल लॉन्च कर दिया है. यह 2026 पल्सर 125 है. इसकी शुरुआती कीमत ₹89,910 रखी गई है. नए मॉडल में कुछ बदलाव भी किए गए हैं.
हर साल की तरह इस बार भी IPL से कई कंपनी बतौर स्पॉन्सर जुड़ने के लिए उत्सुक हैं और ऐसे में नया सीजन शुरू होने से पहले BCCI बड़ी-बड़ी डील कर रही है. ऐसी ही डील सबसे बड़े AI प्लेटफॉर्म में से एक के साथ हुई है. Wed, 21 Jan 2026 00:12:34 +0530