Responsive Scrollable Menu

भारत का टेक्सटाइल सेक्टर रोजगार सृजन का सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत का टेक्सटाइल सेक्टर अब केवल एक पुराना पारंपरिक उद्योग नहीं रहा, बल्कि यह रोजगार पैदा करने वाली एक मजबूत ताकत बन चुका है। यह सेक्टर लोगों को केंद्र में रखकर काम कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत की असली भावना को दर्शाता है।

पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक लेख का जिक्र किया, जिसमें बताया गया है कि केंद्र सरकार की पीएलआई योजनाएं और नए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) टेक्सटाइल सेक्टर में रोजगार के नए मौके पैदा कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में टेक्सटाइल सेक्टर की मजबूती की सबसे बड़ी वजह मजबूत घरेलू मांग और बढ़ती खपत है। 140 करोड़ से ज्यादा की आबादी के साथ भारत दुनिया के सबसे मजबूत टेक्सटाइल बाजारों में से एक है। देश का घरेलू टेक्सटाइल बाजार पिछले पांच साल में करीब 8.4 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 13 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के कपड़ों पर खर्च करने की आदत में बड़ा बदलाव आया है। पिछले 10 साल में प्रति व्यक्ति टेक्सटाइल पर खर्च 2014-15 में करीब 3,000 रुपए से बढ़कर 2024-25 में 6,000 रुपए से ज्यादा हो गया है। अनुमान है कि यह खर्च 2030 तक 12,000 रुपए तक पहुंच सकता है।

टेक्सटाइल सेक्टर में निर्यात भी तेजी से बढ़ा है। कोरोना के समय 2019-20 में टेक्सटाइल और रेडीमेड कपड़ों का निर्यात 2.49 लाख करोड़ रुपए था, जो 2024-25 में बढ़कर करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए हो गया। यानी कोरोना के बाद के समय में इसमें करीब 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बढ़ोतरी दिखाती है कि भारत वैश्विक मांग बढ़ने पर जल्दी से उत्पादन बढ़ा सकता है और इससे टेक्सटाइल सेक्टर में सीधे और परोक्ष दोनों तरह से रोजगार पैदा हो रहे हैं।

मंत्री ने पीएम मित्र पार्क योजना की अहमियत पर भी जोर दिया। इस योजना के तहत टेक्सटाइल सेक्टर में करीब 18,500 करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद है। इसका मकसद उत्पादन बढ़ाना, रोजगार पैदा करना और निर्यात को मजबूत करना है।

सरकार ने टेक्सटाइल उद्योग के पूरे वैल्यू चेन के लिए आधुनिक और बड़े औद्योगिक ढांचे को विकसित करने के उद्देश्य से 7 पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क बनाने को मंजूरी दी है। इस पर 2021-22 से 2027-28 के बीच 4,445 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

सभी पीएम मित्र पार्क तमिलनाडु (विरुधुनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुर्गी), मध्य प्रदेश (धार), उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और महाराष्ट्र (अमरावती) में बनाए जाएंगे।

सरकार के मुताबिक, जब पीएम मित्र पार्क पूरी तरह तैयार हो जाएंगे, तो हर पार्क में करीब 10,000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा और इससे करीब 3 लाख लोगों को सीधे और परोक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

इन 40 नौकरियों के लिए ‘काल’ बनेगा AI, Microsoft ने जारी की लिस्ट

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की वजह से दुनियाभर में लोगों की नौकरी जाने का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच माइक्रोसॉफ्ट ने 40 नौकरियों की एक लिस्ट जारी की है, जो एआई की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली हैं.

Continue reading on the app

  Sports

WPL 2026: कप्तान जेमिमा की जोरदार फिफ्टी से दिल्ली की जीत, चैंपियन मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक

Delhi Capitals Women beat Mumbai Indian Women Match Result: दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत लगातार 2 हार के साथ की थी. मगर अब उसके खाते में भी 2 जीत हो गई हैं और पॉइंट्स के मामले में वो 3 अन्य टीमों के बराबर पहुंच गई है. Tue, 20 Jan 2026 23:15:21 +0530

  Videos
See all

9 वर्षीय बच्ची की फांसी, मौत के पीछे साजिश | #ChildDeath #LockedRoomMystery #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T18:45:04+00:00

Raja Bhaiya Bhanvi Singh Dispute: राजा भैया पर पत्नी भानवी सिंह का सनसनीखेज खुलासा | Viral Video #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T19:01:00+00:00

PM Modi with Nitin Nabin KIDS: नितिन नवीन बने अध्यक्ष ,बेटे ने पीएम को दिया स्पेशल गिफ्ट|Viral |N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T18:45:00+00:00

Anand Ranganathan | Sawal Public Ka: Live डिबेट में आनंद रंगनाथन ने कुछ यूं ले लिए Congress के मजे ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T18:45:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers