Responsive Scrollable Menu

PM मोदी ने कुर्सी पर बिठाया, खिलाई मिठाई... ऐसे सौंपी BJP की कमान नितिन नबीन को

आज बीजेपी मुख्यालय से ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें दिन की सबसे बड़ी तस्वीरें कहा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नवनियुक्त बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को उनके दफ्तर तक लेकर गए और उन्हें कुर्सी पर बैठाया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और पूरे अपनत्व के साथ उनका स्वागत किया. तस्वीरों में साफ नजर आता है कि प्रधानमंत्री नितिन नबीन के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दे रहे हैं. महज 45 साल की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले नितिन नबीन को लेकर पार्टी में खास उत्साह देखा गया. अध्यक्ष पद संभालने के बाद नितिन नबीन अपने दफ्तर में बैठते नजर आए, जहां प्रधानमंत्री ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं. बीजेपी मुख्यालय, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर हुए इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.

Continue reading on the app

जावेद अख्तर ने ठुकराई बॉर्डर-2:गानों के रीक्रिएशन पर कहा- ये क्रिएटिविटी की कंगाली, नए बनाओ या मान लो उस लेवल के नहीं बना सकते

जावेद अख्तर ने हाल ही में फिल्म बॉर्डर 2 में पुराने गानों के इस्तेमाल होने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस फिल्म के गाने लिखने का ऑफर मिला था, लेकिन रीमेक के खिलाफ उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। जावेद अख्तर ने गाने रीक्रिएट किए जाने को क्रिएटिविटी की कंगाली कहा है। हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा है, ‘उन्होंने (मेकर्स ने) मुझसे फिल्म (बॉर्डर 2) के लिए गाने लिखने को कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया। मुझे सच में लगता है कि यह सूझ-बूझ और क्रिएटिव दिवालियापन जैसा है। आपके पास एक पुराना गाना है जो अच्छा चला, और आप उसमें कुछ जोड़कर उसे फिर से रिलीज करना चाहते हैं? नए गाने बनाइए, नहीं तो यह स्वीकार कीजिए कि आप उसी स्तर का काम अब नहीं कर सकते।’ आगे जावेद अख्तर ने कहा, ‘जो बीत गया, ‘उसे बीत जाने दीजिए। उसे फिर से दोहराने की क्या जरूरत है? हमारे सामने भी पहले एक फिल्म थी, हकीकत (1964)। उसके गाने भी कोई आम नहीं थे। चाहे ‘कर चले हम फिदा’ हो या ‘मैं ये सोचकर उसके दर से उठा था’, ये सभी शानदार गाने थे। लेकिन हमने उन्हें दोबारा इस्तेमाल नहीं किया। हमने नए गाने लिखे, बिल्कुल अलग गाने बनाए, और लोगों को वे भी पसंद आए।’ आखिर में जावेद अख्तर ने कहा है, ‘अब आप फिर से एक फिल्म बना रहे हैं, तो नए गाने बनाइए। अतीत पर क्यों निर्भर रहना? ऐसा करके आप खुद मान रहे हैं कि अब हम वैसा काम नहीं कर सकते। फिर हम बस बीते हुए गौरव के सहारे ही जीते रहेंगे।’ कुछ समय पहले ही जावेद अख्तर ने दैनिक भास्कर से बॉर्डर 2 के गानों पर बात करते हुए कहा था, गानों का कुछ नया वर्जन आया है, मैंने अब तक सुना नहीं है। मैंने सुना है कि उसमें कुछ नए अंतरे, लिखे हैं। बता दें कि भले ही जावेद अख्तर ने बॉर्डर 2 के गाने नहीं लिखे, इसके बावजूद उन्हें नए गाने में लिरिक्स के लिए क्रेडिट दिया गया है।

Continue reading on the app

  Sports

WPL 2026: कप्तान जेमिमा की जोरदार फिफ्टी से दिल्ली की जीत, चैंपियन मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक

Delhi Capitals Women beat Mumbai Indian Women Match Result: दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत लगातार 2 हार के साथ की थी. मगर अब उसके खाते में भी 2 जीत हो गई हैं और पॉइंट्स के मामले में वो 3 अन्य टीमों के बराबर पहुंच गई है. Tue, 20 Jan 2026 23:15:21 +0530

  Videos
See all

हरिद्वार में खौफनाक खुलासा! |#ShockingAttack #TrendingNow #ViralNews #indianews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T23:00:57+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: 3 लाख के पार चांदी..GOLD भी 1.5 लाख पहुंच रहा! | Gold-Silver Rate #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T23:01:06+00:00

Iran का खौफनाक फरमान...प्रदर्शनकारियों को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम | Iran Protest | Khamenei | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T23:00:40+00:00

बिजली कर्मियों पर तलवार तानी |reakingNewsIndia #LawAndOrder #DangerousAttack #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T23:00:43+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers