Responsive Scrollable Menu

गुजरात सरकार की मुख्यमंत्री कृषि यंत्रीकरण योजना से किसानों को मिलेगा ₹11 लाख तक का अनुदान

गुजरात सरकार ने राज्य के किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और खेती की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कृषि यंत्रीकरण योजना को प्रभावी रूप से लागू किया है. यह योजना Agriculture, Farmers Welfare and Cooperation Department, Gujarat द्वारा संचालित की जा रही है. इसके अंतर्गत किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण और मशीनरी खरीदने के लिए आकर्षक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

योजना का उद्देश्य क्या है? 

योजना का मुख्य उद्देश्य खेती में यंत्रीकरण को बढ़ावा देना है ताकि कृषि कार्य समय पर पूरे हो सकें. आधुनिक मशीनों के उपयोग से श्रम लागत में कमी आती है, उत्पादन क्षमता बढ़ती है और किसानों को बेहतर उपज प्राप्त होती है. विशेष रूप से छोटे और मध्यम किसानों के लिए यह योजना आर्थिक रूप से सहायक मानी जा रही है.

वित्तीय सहायता का लाभ

मुख्यमंत्री कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को ₹1,200 से लेकर अधिकतम ₹11,00,000 तक की सहायता दी जाती है. यह राशि विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों और मशीनों की खरीद के लिए निर्धारित की गई है. सहायता की मात्रा उपकरण के प्रकार और सरकारी मानदंडों के अनुसार तय की जाती है.

पात्रता शर्तें क्या है? 

इस योजना का लाभ वही किसान उठा सकते हैं जो गुजरात राज्य के स्थायी निवासी हों. आवेदक का किसान होना अनिवार्य है और उसके पास वैध कृषि भूमि का प्रमाण होना चाहिए. पात्र किसानों को आवेदन से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी जाती है.

आवेदन प्रक्रिया क्या है? 

योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. किसान I-Khedut पोर्टल पर जाकर योजना अनुभाग में कृषि योजनाओं का चयन कर सकते हैं. वहां मुख्यमंत्री कृषि यंत्रीकरण योजना को चुनकर नया आवेदन किया जा सकता है. आवेदन के बाद किसान उसमें आवश्यक संशोधन कर सकते हैं और अंतिम पुष्टि के बाद उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

आवश्यक दस्तावेज

आवेदन के समय किसानों को 7/12 प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और बैंक पासबुक या रद्द किया गया चेक जमा करना आवश्यक है. ये दस्तावेज किसान की पहचान, भूमि स्वामित्व और बैंक विवरण की पुष्टि के लिए जरूरी होते हैं.

किसानों के लिए महत्व

विशेषज्ञों के अनुसार यह योजना गुजरात में कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे किसानों की कार्यक्षमता बढ़ेगी, खेती अधिक लाभकारी बनेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें- अरावली क्षेत्र में अवैध खनन एक गंभीर अपराध, अगली सुनवाई चार हफ्ते के बाद तय की, रिपोर्ट दाखिल करने का दिया समय

Continue reading on the app

IND vs NZ: सूर्या ने T20 क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान, रोहित-विराट के क्लब में मारी एंट्री, पूरे किए 9000 रन

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया पहली बल्लेबाजी करने उतरी. एक तरह जहां अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला, तो वहीं सूर्यकुमार यादव भी शानदार फॉर्म में नजर आए. सूर्या ने 32 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है.

सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन

सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अच्छे फॉर्म में नजर आएं. हालांकि सूर्या बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 22 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और एक छक्का निकला. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया. दरअसल सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में अपने 9000 हजार रन पूरे कर लिए. 

सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन ने यह कारनामा किया था. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में कुल 13543 रन बनाए हैं. जबकि रोहित शर्मा 12248 रन बनाए हैं. वहीं धवन 9797 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव अब इस आंकड़े को पार करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली – 13543
रोहित शर्मा – 12248
शिखर धवन – 9797
सूर्यकुमार यादव – 9000

सूर्या खेल रहे हैं अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. इससे पहले ये कारनामा सिर्फ रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या कर पाए हैं. अब सूर्या ने इस क्लब में एंट्री मारी है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: अभिषेक शर्मा ने 2 छक्के लगाते ही T20 इंटरनेशनल में रचा कीर्तिमान, युवराज सिंह को पछाड़ा

Continue reading on the app

  Sports

'मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा', इधर खत्म हुआ मैच उधर गौतम गंभीर का पोस्ट वायरल, किसकी तरफ इशारा?

Gautam Gambhir reacts to Shashi Tharoor Post: कांग्रेस सांसद शशि थरूर को धन्यवाद कहते हुए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. गंभीर ने लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ. शशि थरूर! जब सब कुछ शांत हो जाएगा, तो एक कोच की कथित 'असीमित अथॉरिटी' के बारे में सच्चाई और लॉजिक साफ हो जाएगा.' आगे गंभीर ने कुछ ऐसा लिखा, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. Thu, 22 Jan 2026 06:01:44 +0530

  Videos
See all

Action In Sambhal:हिंसा कनेक्शन, पक्का हिसाब !दंगाइयों को CM योगी का अल्टीमेटम | CM Yogi | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:47:04+00:00

America Iran War LIVE Updates: ईरान पर टूट पड़े अमेरिका और इजरायल | Israel | India | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:42:44+00:00

BMC New Mayor News : सुबह-सुबह उद्धव ठाकरे ने कर दिया खेला! | Eknath Shinde Top News | BJP | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:45:09+00:00

Noida Engineer Death:नोएडा के CEO हटे, कई रडार पर | Yuvraj Mehta #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:42:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers