BO Collection: मंडे टेस्ट में ‘राहु-केतु’ और ‘हैप्पी पटेल’ का बुरा हाल, जानें ‘धुरंधर’ और ‘द राजा साब’ ने कितने छापे नोट?
Box Office Collection: सिनेमाघरों में हर फ्राइडे को नई फिल्में रिलीज की जाती है. इस बार पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘राहु-केतु’ और वीर दास स्टारर ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ रिलीज हुई थी. लेकिन दोनों ही फिल्मों का चार दिन में ही बुरा हाल हो गया है. वहीं, इससे पहले मौजूद रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' और 'द राजा साब' की कमाई जारी है. ऐसे में जानते हैं, सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा है.
ये भी पढ़ें- जब अक्षय कुमार की कार का हुआ एक्सीडेंट, तब कहां थे एक्टर... क्या पत्नी ट्विंकल भी थी साथ? जानें सबकुछ
WPL 2026: RCB को दूसरी ट्रॉफी जीतने के लिए जीतने होंगे सिर्फ इतने मैच, प्लेऑफ के लिए कर चुकी है क्वालीफाई
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. डब्ल्यूपीएल के इस सीजन में अब तक RCB ने 5 मैच खेले और लगातार सभी मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ अगले राउंड में पहुंच गई है. तो क्या आप जानते हैं कि टीम को यदि इस सीजन में ट्रॉफी उठानी है, तो अभी और कितने मैच जीतने होंगे? आइए इसके बारे में इस आर्टिकल में बात करते हैं.
प्लेऑफ में पहुंची RCB
WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विजयरथ पर सवार है. इस टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी 5 मैच जीते भी हैं. ऐसे में 10 अंक और +1.882 नेट रन रेट के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बेंगलुरु आधारित ये फ्रेंचाइजी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है.
Up here, everything feels earned. No place we’d rather be. ????????#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2026 pic.twitter.com/jaEd283hGM
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 20, 2026
3 लीग मैच खेलते हैं बाकी?
WPL के सीजन में एक फ्रेंचाइजी को 8 मुकाबले खेलने होते हैं. RCB ने शुरुआती 5 मैचों में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मगर, अभी फ्रेंचाइजी को इस सीजन 3 लीग मैच और खेलने हैं. 24 जनवरी को RCB अपना 6वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. अगला लीग मैच 26 जनवरी को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स 29 जनवरी को अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी.
चैंपियन बनने के लिए कितने मैच जीतने होंगे?
Our Queen. Our Skipper. ????♀️ pic.twitter.com/DwpdYNfzcS
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 19, 2026
वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी आरसीबी अब अंक तालिका में टॉप पर ही रहने की कोशिश करेगी, ताकि वह टूर्नामेंट में सीधे फाइनल का टिकट कटा सके. ऐसे में स्मृति मंधाना एंड कंपनी अपने बचे हुए 3 में से कम से कम 2 मैच जीतना चाहेंगी. वहीं, ट्रॉफी जीतने के लिए इस टीम को फाइनल जीतना होगा. यदि आरसीबी अकं तालिका में खिसकर नंबर-2 या नंबर-3 पर पहुंचती है, तो उसे पहले एलिमिनेटर खेलना होगा, फिर ट्रॉफी जीतने के लिए खिताबी फाइनल में जीत करनी होगी.
ये भी पढ़ें: WPL 2026 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी RCB, जानिए अंक तालिका का कैसा है अब हाल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















