WPL 2026: RCB को दूसरी ट्रॉफी जीतने के लिए जीतने होंगे सिर्फ इतने मैच, प्लेऑफ के लिए कर चुकी है क्वालीफाई
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. डब्ल्यूपीएल के इस सीजन में अब तक RCB ने 5 मैच खेले और लगातार सभी मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ अगले राउंड में पहुंच गई है. तो क्या आप जानते हैं कि टीम को यदि इस सीजन में ट्रॉफी उठानी है, तो अभी और कितने मैच जीतने होंगे? आइए इसके बारे में इस आर्टिकल में बात करते हैं.
प्लेऑफ में पहुंची RCB
WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विजयरथ पर सवार है. इस टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी 5 मैच जीते भी हैं. ऐसे में 10 अंक और +1.882 नेट रन रेट के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बेंगलुरु आधारित ये फ्रेंचाइजी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है.
Up here, everything feels earned. No place we’d rather be. ????????#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2026 pic.twitter.com/jaEd283hGM
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 20, 2026
3 लीग मैच खेलते हैं बाकी?
WPL के सीजन में एक फ्रेंचाइजी को 8 मुकाबले खेलने होते हैं. RCB ने शुरुआती 5 मैचों में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मगर, अभी फ्रेंचाइजी को इस सीजन 3 लीग मैच और खेलने हैं. 24 जनवरी को RCB अपना 6वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. अगला लीग मैच 26 जनवरी को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स 29 जनवरी को अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी.
चैंपियन बनने के लिए कितने मैच जीतने होंगे?
Our Queen. Our Skipper. ????♀️ pic.twitter.com/DwpdYNfzcS
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 19, 2026
वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी आरसीबी अब अंक तालिका में टॉप पर ही रहने की कोशिश करेगी, ताकि वह टूर्नामेंट में सीधे फाइनल का टिकट कटा सके. ऐसे में स्मृति मंधाना एंड कंपनी अपने बचे हुए 3 में से कम से कम 2 मैच जीतना चाहेंगी. वहीं, ट्रॉफी जीतने के लिए इस टीम को फाइनल जीतना होगा. यदि आरसीबी अकं तालिका में खिसकर नंबर-2 या नंबर-3 पर पहुंचती है, तो उसे पहले एलिमिनेटर खेलना होगा, फिर ट्रॉफी जीतने के लिए खिताबी फाइनल में जीत करनी होगी.
ये भी पढ़ें: WPL 2026 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी RCB, जानिए अंक तालिका का कैसा है अब हाल
कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी बनेंगे 10 हजार विशेष मेहमान, सरकार ने इन्हें भेजा न्योता
Republic Day 2026: भारत इस साल अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर 26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्य पथ परेड का आयोजन होगा. जिसके जरिए भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाए. 10 हजार विशेष मेहमान इस परेड के साक्षी बनेंगे. सरकार ने इन विशेष मेहमानों को किसी क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित करने के तौर पर न्योता भेजा है. इन मेहमान के साथ उनके पति या पत्नी भी कर्तव्य पथ पर परेड देखने पहुंचेंगे.
इन क्षेत्रों में योगदान देने वालों को भेजा गया न्योता
बता दें कि सरकार ने इस बार ऐसे लोगों को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. जिसमें आय और रोजगार सृजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बेस्ट इनोवेटर्स, रिसर्चर और स्टार्ट-अप, स्वयं सहायता समूह और प्रमुख सरकारी पहलों के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लोग शामिल हैं. इनके अलावा विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेता, नेचुरल तरीके से खेती करने वाले किसान और गगनयान, चंद्रयान जैसे इसरो के अभियानों में अपने काम से नई पहचान बनाने वाले वैज्ञानिक भी शामिल हैं.
इनके अलावा हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भी खास मेहमान इस लिस्ट में शामिल हैं. जबकि रेहड़ी-पटरी विक्रेता, गायक और पीएम मुद्रा योजना से लोन हासिल कर सफल बिजनेस चलाने वाली महिलाओं को भी सरकार ने आमंत्रित किया है. जो उनके जमीनी स्तर पर विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान होगा. यही नहीं इस सूची में कई अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को भी गणतंत्र दिवस परेड के लिए आमंत्रित किया गया है.
बैठने के लिए किया गया खास इंतजाम
बता दें कि हर क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को गणतंत्र दिवस परेड के लिए आमंत्रित करने के पीछे सरकार का मकसद राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सम्मान देना और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जन भागीदारी को बढ़ाना है. इसके साथ ही इस बार खास मेहमानों के लिए कर्तव्य पथ पर बैठने के लिए अलग से विशेष इंतजाम किया गया है. गणतंत्र दिवस परेड के बाद इन मेहमानों को दिल्ली भ्रमण और मंत्रियों से संवाद की भी योजना है.
ये भी पढ़ें: Republic Day Sale 2026: खुशखबरी! इस तारीख से शुरू होगी अमेजन की ग्रेट रिपबल्कि डे सेल, जानें क्या कुछ होगा खास
नदियों के नाम पर बनाई जाएगी दर्शक दीर्घा
इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने इस बार वीआईपी कल्चर खत्म करते हुए दर्शक दीर्घाओं का नाम नदियों के नामों पर रखा है. जैसे गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र, कावेरी, कोसी, कृष्णा, महानदी, नर्मदा, पेन्नार, पेरियार, रवि, सोन, सतलुज, तीस्ता, वैगई आदि.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: आर्मी ऑफिसर का रोल निभा चुके हैं ये सेलेब्स, लिस्ट में साउथ स्टार्स का भी नाम
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















