Responsive Scrollable Menu

भारत-यूएई ने 2032 तक द्विपक्षीय व्यापार 200 अरब डॉलर करने का लक्ष्य तय किया

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने सोमवार को भारत–यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 2032 तक दोगुना कर 200 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया। यह जानकारी यहां हुई बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में दी गई।

दोनों नेताओं ने 2022 में व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर के बाद से व्यापार और आर्थिक सहयोग में हुई मजबूत वृद्धि का स्वागत किया। बयान में कहा गया कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापार 100 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

नेताओं ने सितंबर 2025 में आयोजित 13वीं उच्चस्तरीय निवेश टास्क फोर्स और दिसंबर 2025 में हुई 16वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग बैठक तथा 5वीं रणनीतिक वार्ता के परिणामों का समर्थन किया। उन्होंने दोनों देशों की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयों को आपस में जोड़ने के लिए अपनी टीमों को दिशा-निर्देश दिए।

इस संदर्भ में ‘भारत मार्ट’, ‘वर्चुअल ट्रेड कॉरिडोर’ और ‘भारत–अफ्रीका सेतु’ जैसी प्रमुख पहलों के शीघ्र क्रियान्वयन का आह्वान किया गया, ताकि मध्य पूर्व, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरेशिया क्षेत्र में एमएसएमई उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सके।

नेताओं ने 2024 में हस्ताक्षरित द्विपक्षीय निवेश संधि से दोनों देशों में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश प्रवाह मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने गुजरात के धोलेरा में विशेष निवेश क्षेत्र के विकास के लिए संभावित यूएई साझेदारी पर हुई चर्चाओं का भी स्वागत किया।

इस प्रस्तावित साझेदारी के तहत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पायलट प्रशिक्षण स्कूल, मेंटेनेंस-रिपेयर-ओवरहॉल (एमआरओ) सुविधा, ग्रीनफील्ड बंदरगाह, स्मार्ट शहरी टाउनशिप, रेलवे कनेक्टिविटी और ऊर्जा अवसंरचना जैसे रणनीतिक ढांचे विकसित किए जाने की परिकल्पना की गई है।

पहले नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की सफलता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के सॉवरेन वेल्थ फंड्स को 2026 में प्रस्तावित दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में भागीदारी पर विचार करने के लिए आमंत्रित किया।

दोनों नेताओं ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में डीपी वर्ल्ड और फर्स्ट अबू धाबी बैंक (एफएबी) की शाखाओं की स्थापना का स्वागत किया, जिससे गिफ्ट सिटी एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में उभर रही है। एफएबी की गिफ्ट सिटी शाखा भारतीय कंपनियों और निवेशकों को खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) तथा मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के बाजारों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।

दोनों पक्षों ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में भारत-यूएई सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई और सतत आपूर्ति शृंखलाओं तथा दीर्घकालिक स्थिरता के लिए इसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सतत कृषि को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सुदृढ़ करने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी, नवाचार और ज्ञान आदान-प्रदान की भूमिका पर जोर दिया।

ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय साझेदारी की मजबूती पर संतोष व्यक्त करते हुए नेताओं ने भारत की ऊर्जा सुरक्षा में यूएई के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और एडीएनओसी गैस के बीच 10 वर्षीय एलएनजी आपूर्ति समझौते के हस्ताक्षर का स्वागत किया, जिसके तहत 2028 से प्रति वर्ष 0.5 मिलियन टन एलएनजी की आपूर्ति होगी।

संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष उन्नत परमाणु प्रौद्योगिकियों में साझेदारी की संभावनाएं तलाशने पर सहमत हुए हैं, जिनमें बड़े परमाणु रिएक्टरों और स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स (एसएमआर) का विकास एवं तैनाती, उन्नत रिएक्टर प्रणालियों, परमाणु संयंत्र संचालन एवं रखरखाव तथा परमाणु सुरक्षा में सहयोग शामिल है।

नेताओं ने वित्तीय क्षेत्र में गहराते सहयोग की भी सराहना की और सीमा-पार भुगतान को तेज, सस्ता और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रीय भुगतान प्लेटफॉर्म को आपस में जोड़ने पर काम करने का निर्देश दिया।

अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने पर भी सहमति बनी। इस संदर्भ में अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से वाणिज्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक संयुक्त पहल पर हुए समझ को सराहा गया। इस पहल का उद्देश्य एक एकीकृत अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना, संयुक्त भारत–यूएई मिशनों को सक्षम बनाना, वैश्विक वाणिज्यिक सेवाओं का विस्तार, उच्च-कौशल रोजगार और स्टार्टअप सृजन तथा सतत व्यावसायिक मॉडलों के जरिए द्विपक्षीय निवेश को मजबूत करना है।

दोनों नेताओं ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा नवाचार में, विशेषकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने का भी निर्णय लिया। भारत में सुपरकंप्यूटिंग क्लस्टर स्थापित करने में सहयोग के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने देश में डेटा सेंटर स्थापित करने की संभावनाओं पर भी सहमति जताई।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Gujarat Govt: गुजरात बना इंटरनेशनल री-इंश्योरेंस कंपनियों की पहली पसंद, Saudi Re ने GIFT City में खोला अपना ब्रांच

Gujarat Govt: गुजरात सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व और अनुकूल नीतियों का परिणाम फिर से सामने आ गया है. गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में सऊदी अरब की री-इंश्योरेंस कंपनी Saudi Reinsurance Company (Saudi Re) ने अपनी नई शाखा की शुरुआत की है. भारतीय और सऊदी नियामक संस्थाओं से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद भारत में ये शाखा शुरू हुआ है. Saudi Re की शाखा के वजह से वैश्विक वित्तीय केंद्र में गिफ्ट सिटी की साख और मजबूत हो गई है. 

इस खास मौके पर Saudi Re के सीईओ अहमद अल-जबर ने कहा कि भारत कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण बाजार है. गिफ्ट सिटी में ब्रांच शुरू करना उनके वैश्विक विस्तार की दिशा में अहम कदम है. उन्होंने बताया कि ये पहल भारत-सऊदी आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयां देगा. री-इंश्योरेंस वाले क्षेत्र में Saudi Re हाई क्वालिटी की सुविधाएं देगा. 

गिफ्ट सिटी बन रही पसंदीदा गंतव्य

गुजरात सरकार द्वारा विकसित गिफ्ट सिटी आज इंटरनेशनल वित्तीय संस्थाओं के लिए बहुत पसंदीदा गंतव्य बनती जा रही है. ये बीमा और री-इंश्योरेंस क्षेत्र में हाल में हाल में लागू हुए नए भारतीय नियमों के तहत स्थानीय कंपनियों और इंटरनेशनल कंपनियों की शाखाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. इसका लाभ गुजरात को मिल रहा है. 

Saudi Re एशियाई बाजार को अहम मानती है

Saudi Re की मानें तो वह एशियाई बाजार को अपने विकास का प्रमुख आधार मानती है, जिसका केंद्र भारत है. कंपनी का लक्ष्य दुनिया की टॉप-50 री-इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल होना है. इंटरनेशनल रेटिंग, वैश्विक उपस्थिति और मजबूत पूंजीकरण के साथ Saudi Re का गिफ्ट सिटी में आना गुजरा के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. 

गुजरात सरकार की नीतियों का फल

Saudi Re का गुजरात में आना, गुजरात सरकार की इन्वेस्टमेंट फ्रैंडली नीतियों और इटंरनेशनल लेवल के इन्फ्रांस्ट्रक्चर प्रदेश को वित्तीय और निवेश हब के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.  

 

Continue reading on the app

  Sports

मुजीब उर रहमान की हैट्रिक से जीता सीरीज, अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज का किया बुरा हाल

Mujeeb Ur Rahman hat trick: अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में करियर की पहली हैट्रिक ली. 38 रन से पहला मैच जीतने वाली अफगानिस्तान की टीम ने दूसरा मुकाबला 39 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई. Wed, 21 Jan 2026 23:57:31 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | इधर ट्रंप से टक्कर उधर भारत में मेगा डील ! | Trump | India Deal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T23:30:08+00:00

U.S.-Iran Full Scale War : ग्रीनलैंड गया, अगला नंबर फ़्रांस? | Ali Khamenei | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T23:30:13+00:00

देवास में तेज रफ्तार बस का कहर, वैन को मारी टक्कर | #mpnews #dewas #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T23:45:06+00:00

Greenland Crisis: भारत की ढाल बनेंगे ट्रंप के 'दुश्मन'? | European Union | Donald Trump | NATO |N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T23:30:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers